Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हुए Kulhad Pizza Couple, गोल्डन टेंपल में बच्चे संग टेका माथा; देखिए खूबसूरत तस्वीर

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 04:25 PM (IST)

    कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza couple) सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल में कपल ने अमृतसर के हरिमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेम्पल में माथा टेका है। उन्होंने गुरु नानक जी का आशीर्वाद लिया। वह अपने नवजात बच्चे के साथ गोल्डन टेम्पल (Golden Temple) में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हुए Kulhad Pizza Couple

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Kulhad Pizza Couple News: सोशल मीडिया स्टार, मशहूर यूट्यूबर और अपने यूनिक पिज्जा (Kulhad Pizza Couple) की वजह से जाने जाने वाले कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए हैं। कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल में कपल ने अमृतसर के हरिमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेम्पल में माथा टेका है। उन्होंने गुरु नानक जी का आशीर्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेम्पल पहुंचे कुल्हड़ पिज्जा कपल

    कपल की फोटो में खास बात यह है कि वह अपने नवजात बच्चे के साथ गोल्डन टेम्पल (Golden Temple) में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इनकी बेहद खूबसूरत फोटो भी सामने आई है। यह पहली बार है जब वायरल कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza Couple) कपल अपनी वायरल वीडियो लीक होने के बाद वहां पहुंचे हैं।

    पिछले महीने ही सहज अरोड़ा और गुरप्रीत मां-पापा बने हैं। उनके घर एक नन्हे से बच्चे ने जन्म लिया। अक्सर इस कपल की पिज्जा बनाते हुए वीडियो वायरल होती रहती है। मशूहर सेलिब्रिटी भी उनकी दुकान पर पिज्जा खाने आते रहते हैं।

    वायरल हुआ था आपत्तिजनक वीडियो

    गौरतलब है कि पिछले महीने कुल्हड़ पिज्जा कपल का अश्लील वीडियो (Kulhad Pizza Couple Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हालांकि सहज अरोड़ा ने उस वीडियो को फेक बताया था। उन्होंने कहा था कि वीडियो को AI से बनाया गया था। सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कुछ लोगों पर उनकी फेक अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप लगाए थे।

    यह भी पढ़ें- Kulhad Pizza Couple: वायरल वीडियो पर कुल्हड़ पिज्जा के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, बताया फर्जी; दर्ज कराई एफआईआर

    डिप्रेशन से जूझ रही थीं गुरप्रीत

    कुल्हड़ पिज्जा कपल की वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। लोग उनके बारे में आपत्तिजनक बातें कर रहे थे। जिसके बाद सहज अरोड़ा ने बताया कि उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर डिप्रेशन से जूझ रही है, इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर लोगों से वीडियो न वायरल करने की अपील की थी।

    यह भी पढ़ें- Kulhad Pizza Couple: पहले विवाद, अब वायरल हो रहा अश्लील वीडियो; पढ़ें इतना फेमस कैसे हो गया कुल्हड़ पिज्जा कपल