Punjab Election 2022: खेमकरण हलके को तीन बार मिली पंजाब की कैबिनेट में जगह

हलकाबंदी से पहले इस क्षेत्र को पहले वल्टोहा के नाम से जाना जाता था। 1972 से लेकर 2017 तक यहां पर कुल दस बार विधानसभा के चुनाव हुए। सबसे अधिक बार यहां पर शिअद (छह बार) काबिज रहा। जबकि तीन बार कांग्रेस के हाथ जीत आई।