Move to Jagran APP

पाकिस्तान के ननकाना साहिब से नगर कीर्तन भारत पहुंचा, Attari Border पर हुआ भव्य स्वागत

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ओर से ननकाना साहिब से निकाला जा रहा अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन आज अटारी-वाघा सीमा पर सड़क मार्ग से भारत पहुंच गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 01 Aug 2019 12:39 PM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 05:46 PM (IST)
पाकिस्तान के ननकाना साहिब से नगर कीर्तन भारत पहुंचा,  Attari Border पर हुआ भव्य स्वागत
पाकिस्तान के ननकाना साहिब से नगर कीर्तन भारत पहुंचा, Attari Border पर हुआ भव्य स्वागत

जेएनएन, अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ओर से ननकाना साहिब से निकाला जा रहा अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन आज अटारी-वाघा सीमा पर सड़क मार्ग से भारत में प्रवेश कर गया है। सुबह नगर कीर्तन ननकाना साहिब से रवाना हुआ और दोपहर में भारत पहुंचा। अटारी बार्डर में पहुंचने पर नगर कीर्तन का रेड कार्पेट बिछाकर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 

loksabha election banner

नगर कीर्तन की तैयारियों के लिए SGPC का प्रतिनिधिमंडल 28 जुलाई को पाकिस्तान पहुंच गया था। अटारी बॉर्डर पर सांसद गुरजीत औजला, मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, मंत्री ओपी सोनी, विधायक सुनील दत्ती, विधायक तरसेम सिंह आदि ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। 

गत दिवस नगर कीर्तन के लिए ननकाना साहिब में अखंड पाठ शुरू किए गए, जिनका भोग आज सुबह डाला गया। इसके बाद पांच प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन अटारी-वाघा सीमा के लिए रवाना हुआ। दोपहर बाद यह नगर कीर्तन भारत पहुंचा।

नगर कीर्तन के स्वागत के लिए SGPC, जिला सिविल व पुलिस प्रशासन पहुंचा। विशेष रूट बनाने के साथ जगह-जगह पर स्वागती गेट लगाए थे। बता दें, पहले यह नगर कीर्तन 25 जुलाई को निकाला जाना था, लेकिन SGPC ने इसकी तिथि में बदलाव किया था। सूचना मिलने पर पाकिस्तान सरकार ने तिथि बदलने की मंजूरी दे दी। 

पाकिस्तान के श्रद्धालु सीमा तक ही साथ आए

पाकिस्तान से कोई भी सिख श्रद्धालु इस नगर कीर्तन के साथ नहीं आया। वे सीमा तक ही साथ रहे। वहीं, भारत से गए 508 श्रद्धालु जत्थे के साथ लौटे। वीरवार रात श्री हरिमंदिर साहिब की सरायों में जत्थे के श्रद्धालु रुकेंगे। शुक्रवार सुबह नगर कीर्तन डेरा बाबा नानक के लिए रवाना होगा। 

100 दिन की यात्रा में पांच तख्त साहिबों का भ्रमण करेगा नगर कीर्तन

नगर कीर्तन 100 दिनों की यात्रा पूरी करेगा। नगर कीर्तन सभी पांच तख्तों के दर्शनों के बाद सुल्तानपुर लोधी में संपन्न होगा।

नगर कीर्तन में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह, SGPC के अध्यक्ष गोबिंंद सिंह लोंगोवाल, दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनिंंदर सिंह सिरसा, श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह, ज्ञानी मान सिंह, निहंगों के बुड्डा दल के मुखी बाबा बलबीर सिंह, पटना साहिब प्रबंधकीय बोर्ड के अध्यक्ष अवतार सिंह हित आदि भी शामिल होंगे।

पाकिस्तान में बिना सुरक्षा घूमेे SGPC के अधिकारी

पाकिस्तान गए SGPC के अधिकारी व पदाधिकारी वहां बिना किसी सुरक्षा के घूम रहे हैं। SGPC के इन अधिकारियों को भारत में सरकार की ओर से सुरक्षा कर्मी दिए हैं। साथ ही इन्होंने निजी सुरक्षा कर्मी भी रखे हैं।अटारी सीमा से ननकाना साहिब तक 150 किलोमीटर के करीब रास्ता भी बिना किसी सुरक्षा के तय करके गए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.