Move to Jagran APP

Hemant Soren in Punjab: अमृतसर पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था

Hemant Soren in Punjab झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को अमृतसर पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। इस मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि उन्हें यहां आने का मौका मिला है ।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Wed, 08 Feb 2023 04:20 PM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 04:29 PM (IST)
Hemant Soren in Punjab: अमृतसर पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था
हेमंत सोरेन ने बुधवार को अमृतसर पहुंच कर हरिमंदिर साहिब में माथा टेका

अमृतसर, जागरण संवाददाता। झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री (Jharkhand Chief Minister) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) बुधवार को अमृतसर पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने हरिमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib)  में माथा टेका। इसके बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने सरबत के भले की अरदास भी की।

loksabha election banner

इस मौके पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि उन्हें यहां आने का मौका मिला है ।

पंजाब में आकर बेहद खुशी हुई

उन्होंने आगे कहा कि यहां पर सभी जाति धर्म और राज्यों के लोगों को देखकर बेहद खुश हुई और किस तरह सभी लोग आपस में जुड़े हुए हैं और यहां पर सेवा भाव कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab News: BSF ने अमृतसर जिले के राजाताल गांव में एक और ड्रोन को बनाया निशाना, जवानों ने खेतों से किया बरामद

झारखंड में भी काफी संख्या में पंजाबी लोगों का निवास

सोरेन ने कहा कि यह हमारा आपसी भाईचारा ही है कि हमें एक दूसरे के साथ जोड़े रखता है। झारखंड में भी काफी संख्या में पंजाबी लोग रहते हैं। वहां पर बहुत सारे गुरुद्वारा साहिब है । सोरेन ने बताया की वह भी अक्सर झारखंड स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए जाते हैं ।

 सोरेन ने कहा कि यह हमारे समाज की खूबी है कि हम आपस में मिल जुल कर साथ में रहते हैं। हमारी सभ्यता , संस्कृति हमें यही सिखाती है। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि मैं पहली बार यहां पर आए हूं।

यह भी पढ़ें-गुरमीत राम रहीम ने की बेअदबी मामले की सीबीआइ जांच की मांग, हाई कोर्ट ने सीबीआइ व केंद्र से मांगा जवाब

पंजाब के साथ मिलकर पर्यटकों को बढ़ावा दे सोरेन

 इस दौरान झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भविष्य में झारखंड सरकार पंजाब के साथ तालमेल बनाकर पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेगी।

यह भी पढ़ें-Punjab Politics: पार्टी जो एक्शन लेना चाहे ले ले..कांग्रेस के कारण बताओ नोटिस पर परनीत कौर का करारा जवाब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.