Move to Jagran APP

आस्था के साथ श्रमदान, श्रद्धा के आंगन में उमड़ा भक्तों सैलाब

अमृतसर श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर की कार सेवा में हर उम्र के लोग श्रमदान करके ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 01:16 AM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 01:16 AM (IST)
आस्था के साथ श्रमदान, श्रद्धा के आंगन में उमड़ा भक्तों सैलाब
आस्था के साथ श्रमदान, श्रद्धा के आंगन में उमड़ा भक्तों सैलाब

कमल कोहली, अमृतसर

loksabha election banner

श्री दुग्र्याणा तीर्थ के पवित्र सरोवर की कार सेवा में हर उम्र के लोग श्रमदान करके ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वहीं बुजुर्ग महिलाएं भी कार सेवा में अपना योगदान डालकर खुशी महसूस कर रही हैं। मीरा अरोड़ा पत्नी नरिदर अरोड़ा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनको कार सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं संतोष आहूजा तथा रमा तनेजा ने कहा कि चाहे वो ज्यादा कार्य नहीं कर सकते लेकिन उन्होने संकल्प लिया था कि जब भी पवित्र सरोवर की कार सेवा शुरू होगी तो वह कुछ क्षण के लिए कार सेवा में भाग जरुर लेंगे। आज सरोवर की सेवा करके उनको काफी खुशी प्राप्त हुई है। कार सेवा के 14वें दिन आए सेवकों ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कार सेवा में भाग लेकर श्रमदान किया। सूफी गायक पद्मश्री हंस राज हंस ने अपन समर्थकों के साथ कार सेवा में भाग लेकर खुशी महसूस की। उन्होने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उनको कार सेवा करने का अवसर मिला है। कार सेवा संपूर्ण होने के बाद वह ठाकुर जी के दरबार में पुन: हाजिरी भरकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उनके साथ भाजपा नेता राकेश गिल व अन्य सदस्य भी मौजूद थे। श्री दुग्र्याणा कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा व महासचिव अरुण खन्ना ने उन्हें श्री दुग्र्याणा तीर्थ का मॉडल देकर सम्मानित किया। पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने रविवार को अपने सैंकड़ों साथियों के साथ कारसेवा में लिया। प्रो. लाल ने कार सेवा के दौरान कहा कि आपसी सहयोग ही सामाजिक सद्भावना की जननी है और सहयोग पर ही मानव का अस्तित्व कायम है। उन्होंने शहरवासियों से अनुरोध किया कि वह कारसेवा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना योगदान दे। इस मौके पर संजीव अरोड़ा, महंत रमेशानंद सरस्वती, बब्बी पहलवान, अविनाश टोपी, डॉ. पिटू, जश बाबा, प्रिसिपल रणजीत भारद्वाज, सुरिदर केवलानी, जवाहर पाठक, कविता धवन, रानी, सुलोचना देवी, सुनीता, प्रितपाल गुल्लू, शंकर शर्मा, एडवोकेट करनैल सिंह मोहकमपुरा, प्रहलाद भगत, विपन मेहरा, राज कुमार दत्ता, विक्की, अश्वनी कुमार, रमेश शर्मा बिट्टू, गुलशन शर्मा आदि मौजूद थे।

विभिन्न संगठनों ने कार सेवा में किया श्रमदान

श्री हनुमान सेवा परिवार के सदस्यों ने अतुल खन्ना के नेतृत्व में परिवार के काफी सदस्यों ने कार सेवा में शामिल होकर अपना योगदान दिया। महंत रमेशानंद सरस्वती शक्ति नगर वाले, श्री गीता सेवा समिति के एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, बाबा पुरुषोत्तम दास मंदिर से बाबा सुभाष जी नहर वाले, श्री वैष्णों यात्रा संघ, श्री बाला जी परिवार के अजय ठाकुर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर अजनाला, निष्काम सेवा दल संकीर्तन मंडल के विजय महाजन, नामधारी संप्रदाय, रोटरी क्लब ईस्ट, ब्रहामण सभा पंजाब गरदासपुर यूनिट के जतिद्र शर्मा तथा राजेश शर्मा, ब्राह्मण सभा पठानकोट से राज कुमार शर्मा, भारत विकास परिषद के आरडी शर्मा, श्री सनातन धर्म सभा के संजीव खिदड़ी, श्री राधा वल्लभ मंदिर के जगदीश मेहरा, शिवाला बाग भाईयां के अश्वनी शर्मा, श्री वेद प्रकाश बबलू, बबी पहलवान, श्री मुक्ती नारायण मंदिर के रवि शर्मा, चरनजीत भास्कर, चरनजीत अग्निहोत्री, धर्मपाल पराशर, अशोक गुप्ता, प्रसिद्ध भजन गायक छोटे विनोद गोस्वामी, मनोज जी महाराज, रमेश बजाज, बलदेव महाजन, राजपाल महाजन, कांग्रेस नेता प्रो. दरबारी लाल, पार्षद प्रदीप शर्मा, भाजपा नेता नैयर, बलविदर सिंह बिल्ला, अरुण शर्मा आदि ने कार सेवा में भाग लेकर श्रमदान किया। इस मौके पर कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा, महासचिव अरुण खन्ना, मैनेजर राज वधवा, उपाध्यक्ष राम गोपाल मल्होत्रा, सचिव हरीश तनेजा, संरक्षक प्यारा लाल सेठ, सहप्रबंधक विपन चोपड़ा, सहसचिव अनिल शर्मा, कार्यसमिति सदस्य आरके शर्मा, गुलशन कोहली, विधुपूरी, संजय मेहरा, नरेश शर्मा, नंद लाल शर्मा, यशपाल शोरी, धर्मवीर धवन, रोहित खन्ना, पारस हांडा, साहिल शर्मा, ललित, राकेश आहूजा, राम लुभाया आदि मौजूद थे।

कार सेवा के दौरान लगाया लंगर

लंगर कमेटी के चेयरमैन विधुपुरी ने बताया कि कार सेवा में श्रमदान करने आए कार सेवकों के लिए लंगर का भी विशेष प्रबंध किया गया है। प्रधान रमेश शर्मा व महासचिव अरुण खन्ना ने कहा कि बीस मार्च को पवित्र सरोवर में भक्तजन श्रमदान के दौरान ठाकुर जी संग होली भी खेलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.