Move to Jagran APP

संशोधित : पीएसईबी के पाठयक्रम में शामिल होगी अटारीवाला की जीवनी : कैप्टन

सबहेड : बोले, शाम ¨सह अटारीवाला की जीवनी और शहीदी से जुड़ा इतिहास बनेगा स्कूल पाठयक्रम

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Feb 2018 06:39 PM (IST)Updated: Sat, 10 Feb 2018 06:39 PM (IST)
संशोधित : पीएसईबी के पाठयक्रम में शामिल होगी अटारीवाला की जीवनी : कैप्टन
संशोधित : पीएसईबी के पाठयक्रम में शामिल होगी अटारीवाला की जीवनी : कैप्टन

पंजाब के लिए

loksabha election banner

फोटो-48,49,50,51

::::::अटारी में पहुंचने वाले लाखों पर्यटकों को देखते हुए अटारी गांव को वाई-फाई जोन बनाने संबंधी संचार मंत्रालय को भी लिखा

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

प्रदेश सरकार ने महान जरनैल शाम ¨सह अटारीवाला की जीवनी और शहीदी से जुड़े इतिहास को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों में शामिल करने का फैसला किया है। यह बात पंजाब के मुख्यमत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने जरनैल अटारीवाला के 172वें शहीदी दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अटारी गांव को वाई-फाई जोन बनाने संबंधी भी संचार मंत्रालय को लिखा है। अटारीवाला यादगारी ट्रस्ट की मांग पर उन्होंने पंजाब हैरिटेज एवं टूरिज्म बोर्ड को अटारी गांव के तीन युवाओं को बतौर गाइड नियुक्त किए जाने की हिदायत की है।

इससे पहले कैप्टन ने अटारी नारायणगढ़ चौक स्थित अटारीवाला के बुत पर फूल अर्पित कर पंजाब के महान शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गांव अटारी स्थित जरनैल की समाधि स्थल पर स्थापित विजेयता टैंक का पर्दापण भी किया। उन्होंने शहीद की याद में अजायब घर और खेल का मैदान बनाए जाने के लिए 10 लाख रुपये देने का भी एलान किया।

इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू, मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, एमएलसी सुख¨बदर ¨सह सरकारिया, ओपी सोनी, डा. राज कुमार वेरका, इंद्रबीर ¨सह बुलारिया, हरप्रताप ¨सह अजनाला, हर¨मदर ¨सह गिल, तरसेम ¨सह डीसी, संतोख ¨सह भलाईपुरा, सुनील दत्ती, सुख¨वदर ¨सह डैनी, डॉ. धरमवीर अग्निहोत्री (सभी विधायक), मेयर करमजीत ¨सह ¨रटू, डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा, पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव, प्रो. दरबारी लाल, कांग्रेस के शहरी प्रधान जुगल किशोर शर्मा,देहाती प्रधान भगवंत पाल ¨सह सच्चर, जसबीर ¨सह ¨डपा, हर¨जदर ¨सह ठेकेदार, सुखदेव ¨सह चाहल, गुरदेव ¨सह झीता, गुरमुख ¨सह पन्नू सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

बाक्स

आइसीपी का नाम जरनैल अटारीवाला के नाम पर रखने को लिखा केंद्र को पत्र

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) अटारी का नाम जरनैल शाम ¨सह अटारीवाला के नाम पर तबदील किए जाने संबंधी केंद्र सरकार को लिखा गया है। केंद्र सरकार को लिखे पत्र में अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन अटारी के नाम को भी अटारीवाला के नाम रखे जाने को कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.