Move to Jagran APP

पीड़ित परिवारों के पास पहुंचा प्रशासन

अमृतसर इराक में चार साल पहले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) द्वारा अपहृत 27 पंजाबियों में से अमृतसर जिले के रहने वालों के परिजनों के पास सरकार आज पहुंची है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Mar 2018 07:01 PM (IST)Updated: Wed, 21 Mar 2018 07:01 PM (IST)
पीड़ित परिवारों के पास पहुंचा प्रशासन
पीड़ित परिवारों के पास पहुंचा प्रशासन

र¨वदर शर्मा, अमृतसर

loksabha election banner

इराक में चार साल पहले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) द्वारा अपहृत 27 पंजाबियों में से अमृतसर जिले के रहने वालों के परिजनों के पास सरकार आज पहुंची है। सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विभिन्न एसडीएम ने पीड़ित परिवारों की वित्तीय परिस्थितियों का मुआयना करते हुए एक रिपोर्ट भी तैयार की। इसके साथ ही अधिकारियों ने इन परिवारों के मुखियों को अपना कांटेक्ट नंबर देते हुए उन लोगों की सेवा में हाजिर रहने का दावा करते हुए हरसंभव मदद दिए जाने का भरोसा भी दिया। बताया जाता है कि कल देर रात इस बाबत डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा के पास निर्देश पहुंचने के बाद उन्होंने आगे संबंधित हलकों के एसडीएम्ज को हिदायतें देते हुए पीड़ित परिवारों से मिलने को कहा था।

अजनाला के एसडीएम रजत ओबराय इराक के शहर मौसूल में बंधक बनाकर मारे गए चौगांवा ब्लाक के गांव मानांवाला के रंजीत ¨सह और संगुआना के निशान ¨सह के परिजनों के पास पहुंचे। सबसे पहले तो उन्होंने परिवारिक सदस्यों से संवेदना व्यक्त की। एसडीएम ने रंजीत ¨सह की मां बल¨वदर कौर को ढांढस बंधाया और कहा कि जो कुछ हुआ उसे वापस तो नहीं लाया जा सकता मगर प्रशासन की तरफ से जो भी बन पड़ेगा, किया जाएगा। रंजीत के पिता बल¨वदर ¨सह की पहले से मौत हो चुकी है जबकि दोनों बहनें जसबीर कौर और कुलजीत कौर शादी के बाद अपने ससुराल में रह रही हैं। चूंकि रंजीत ¨सह की माता बल¨वदर कौर अब बिल्कुल अकेली रह गई हैं तो प्रशासन अपनी जिम्मेवारी निभाएगा।

दूसरी तरफ बाबा बकाला के एसडीएम र¨वदर ¨सह के हलके के गांव जलालउस्मां के गुरचरण ¨सह, भोएवाला के भोएवाला के मन¨जदर ¨सह तथा सियालका के ज¨तदर ¨सह के नाम इराक में बंदी बनाने के बाद हत्या कर शवों को दफन करने वालों के नाम शामिल हैं। एसडीएम जलालउस्मा गांव में कैंसर से पीड़ित सरदारा ¨सह से मिले। इसके बाद भोएवाला में मन¨जदर की बहन गुर¨वदर कौर से मिले और बाद दोपहर कोलका गांव में कैंसर से पीड़ित बलकार ¨सह से मिले। उन्हें हौसला देते हुए प्रशासन के उनके साथ होने की बात कही और दिल से संवेदना भी व्यक्त की। इस प्रशासनिक अधिकारी ने उक्त तीनों परिवारों के मौजूदा हालात भी देखे और पाया कि इनकी वित्तीय स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी। पीड़ित परिवारों के कैंसर पीड़ितों का करवाएंगे मुफ्त इलाज

बाबा बकाला हलके में अपने दौरे में एसडीएम र¨वदर ¨सह ने बताया कि जलालउस्मां के सरदारा ¨सह तथा सियालका के बलकार ¨सह कैंसर से पीड़ित हैं। क्योंकि इस बीमारी का इलाज बहुत महंगा है तो इसके लिए सरकार को सिफारिश करेंगे कि इराक में मारे गए गुरचरण और ज¨तदर के परिजनों (पिता) का मुफ्त इलाज करवाया जाए। अपनी सिफारिश में लिखेंगे कि वे लोग कैंसर का इलाज करवाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। इसलिए इनका सरकार अपने खर्चे पर इलाज करवाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.