Move to Jagran APP

अगर आपको ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें ये खबर, 31 तक रद रहेंगी ये ट्रेनें

इंटरलाकिंग सिस्टम के लिए रेल प्रशासन ने 31 जुलाई तक अमृतसर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई रेलगाड़ियों को रद करने के आदेश जारी किए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 12 Jul 2018 12:54 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 05:56 PM (IST)
अगर आपको ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें ये खबर, 31 तक रद रहेंगी ये ट्रेनें
अगर आपको ट्रेन यात्रा करनी है तो पढ़ लें ये खबर, 31 तक रद रहेंगी ये ट्रेनें

जेएनएन, अमृतसर। अमृतसर रेलवे स्टेशन पर कांटे बदलने के पुराने सिस्टम को बदलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग सिस्टम की शुरूआत करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। इस कार्य को पूरा करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने 31 जुलाई तक अमृतसर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई रेलगाड़ियों को रद करने के आदेश जारी किए हैं।

loksabha election banner

वहीं कई रेलगाड़ियों को अमृतसर रेलवे स्टेशन के नजदीक लगते रेलवे स्टेशनों से चलाने की योजना बनाई है, ताकि रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम को अंतिम रूप दिया जा सके। सीएमआइ दीपक कुमार ने बताया कि इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेलगाड़ियों के आवागमन के समय सारिणी को बदला गया है।

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने कहा, किसानों की खुदकुशी पर मुआवजा मरने के लिए उकसाने जैसा

रद की गईं एक्सप्रेस गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 14506/14505 नंगल डैम अमृतसर 31 जुलाई तक
  • 12411/12412 चंडीगढ़ अमृतसर 31 जुलाई तक
  • 18237 बिलासपुर अमृतसर 29 जुलाई तक
  • 18238 अमृतसर बिलासपुर 21 से 31 जुलाई तक
  • 15209 जनसेवा 30 जुलाई तक
  • 15212 अमृतसर दरभंगा 31 जुलाई तक
  • 12241 चंडीगढ अमृतसर 25 से 31 जुलाई तक
  • 12241 अमृतसर चंडीगढ़ 26 जुलाई से 1 अगस्त तक
  • 12053 हावड़ा अमृतसर 25 से 31 जुलाई तक
  • 12054 अमृतसर हावड़ा 25 से 31 जुलाई तक
  • 11057 मुंबई शिवाजी महाराज टर्मिनल अमृतसर 24 से 30 जुलाई तक
  • 11058 अमृतसर शिवाजी महराज टर्मिनल मुंबई 26 जुलाई से 1 अगस्त तक
  • 15211 दरभंगा अमृतसर 24 से 29 जुलाई 15210 अमृतसर सहरसा 26 से 31 जुलाई तक
  • 14634 पठानकोट अमृतसर 26 से 31 जुलाई तक
  • 14633 अमृतसर पठानकोट 27 से 31 जुलाई तक
  • 12422 अमृतसर नांदेड़ 23 व 30 जुलाई को
  • 12408 कर्मभूमि 20 व 27 जुलाई को
  • 22424 अमृतसर गोरखपुर 22 व 29 जुलाई को
  • 14604 अमृतसर सहरसा 25 जुलाई व 1 अगस्त को
  • 15934 अमृतसर डिब्रूगढ़ 27 जुलाई को
  • 01708 अटारी जबलपुर 22,25 व 29 जुलाई को
  • 01707 जबलपुर अटारी 21,24 व 28 जुलाई को
  • 15933 डिबरूगढ़ अमृतसर 24 जुलाई को
  • 14603 सहरसा अमृतसर 27 जुलाई को
  • 22423 गोरखपुर 23 व 30 जुलाई को
  • 12407 कर्मभूमि अमृतसर 25 जुलाई व 1 अगस्त को
  • 12421 नंदेड़ अमृतसर 25 जुलाई व 1 अगस्त को रद

यह भी पढ़ें: दो गर्लफ्रेंड संग लिव इन में रह रहा था यह खूंखार गैंगस्‍टर, मिलीं यौन शक्ति की दवाएं

अन्य स्टेशन से चलने वाली रेलगाड़ियां

74672/71 वेरका से, 74676/75 वेरका से, 74688/84 भगतांवाला से, 74923 जालंधर सिटी, 64551/52 मानांवाला से, 74641/42 मानावांला से, 54612 वेरका से, 74681/82/74687 भगतांवाला रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें किस राशि को क्‍या होगा असर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.