Move to Jagran APP

गुजराती डिजाइनर पतंगों से खिला आसमां, अधिकारियों ने परिवार संग लड़ाए पेच

अमृतसर '..इक पतली जइ गुड्डी ए, ते हवा च फिरदी उड्डी ए।' जी हां, कुछ ऐसी ही स्वर लहरियों से नगर निगम का बसंत पंचमी उत्सव गुंजायमान रहा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Feb 2019 12:33 AM (IST)Updated: Mon, 11 Feb 2019 12:33 AM (IST)
गुजराती डिजाइनर पतंगों से खिला आसमां, अधिकारियों ने परिवार संग लड़ाए पेच
गुजराती डिजाइनर पतंगों से खिला आसमां, अधिकारियों ने परिवार संग लड़ाए पेच

फ्लैग...

loksabha election banner

—नगर निगम द्वारा हृदय प्रोजेक्ट के तहत नार्थ कल्चर सेंटर मिनिस्ट्री आफ कल्चर के सहयोग से करवाए गए पतंगबाजी मुकाबले।

सबहे¨डग...

—पतंगबाजी के लिए हुई 540 रजिस्ट्रेशन में से 49 पतंगबाजों ने किया काइट फ्लाइंग कम्पीटीशन में भाग।

—पतंगबाजी मुकाबले में गो¨वद दीप पहले, दीप राय दूसरे और वरुण पलटा तीसरे स्थान पर रहे। फोटो : 50 से 72 विपिन कुमार राणा, अमृतसर

'..इक पतली जइ गुड्डी ए, ते हवा च फिरदी उड्डी ए।' जी हां, कुछ ऐसी ही स्वर लहरियों से नगर निगम का बसंत पंचमी उत्सव गुंजायमान रहा। निगम द्वारा हेरिटेज सिटी डेवेलपमेंट एंड अगमेंटेशन योजना यानी हृदय प्रोजेक्ट के तहत आयोजित 'काइट फ्लाइंग कम्पीटीशन में नॉर्थ कल्चर सेंटर मिनिस्ट्री आफ कल्चर का सहयोग रहा। कम्पीटशन में 540 पतंगबाजों ने रजिस्ट्रेशन करवाई, जबकि 49 पतंगबाजों ने मुकाबले में भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण गुजराती डिजाइनर पतंगें रहीं, जिन्हें देखने के लिए शहर से बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

कमिश्नर सोनाली गिरि की अध्यक्षता में हुए समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ओपी सोनी रहे। सोनी ने बकायदा काइट कंपीटीशन की शुरूआत की और शहरवासियों को अपनी प्राचीन विरासत से जोड़ने के लिए निगम द्वारा शुरू किए गए इस प्रयास की सराहना की। 49 पतंगबाजों के बीच हुए मुकाबले में पहले स्थान पर गो¨वद दीप ¨सह रहे, उन्हें 11 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया। इसी तरह दूसरी स्थान पर दीप राय, उन्हें 7100 और तीसरे स्थान पर वरुण पलटा, उन्हें 5100 रुपये का नकद ईनाम दिया गया। जजमेंट पैनल में पतंगबाज जसवंत ¨सह, भजन लाल वधवा, विनोद धवन व पार्षद महेश खन्ना रहे। सुबह 11 बजे शुरू हुए समारोह में भगड़े व गिद्दे की धमाल ने भी खूब रंग जमाया। शाम चार बजे तक चले मुकाबले के दौरान रणजीत एवेन्यू मैदान में मेले सा माहौल रहा और आसमान में हर तरफ पतंगे ही पतंगे रही। बाक्स...

गुजराती पतंगे रही आकर्षण का केंद्र

गुजरात की फ्लाई 360 क्लब के सदस्य कम्पीटीशन में डिजाइनर गुजराती पतंगे लेकर पहुंचे, जो आकर्षण का केंद्र भी रही। डायरेक्टर नीसर्ग शाह ने बताया कि 1993 में यह क्लब बनाया गया था। इसमें सभी प्रोफेशनल लोग है, जो समय निकालकर इन पतंगों को बनाने व उड़ाने का काम करते है। उनकी आठ सदस्यीय टीम चार गुजरात और चार महारा‌र्ष्ट से यहां आए है। गुजराती डिजाइनर पतंगों में ड्रेगन, इगल, उल्लू, शार्क, हृदय प्रोजेक्ट की पतंगें यहां आसमां में उड़ी, वहीं 110 पतंगों की लड़ी ने भी सबका मन मोहने का काम किया। अफसर बीवियों के साथ मारे तुनके

समारोह में निगम कमिश्नर सोनाली गिरि ने पति व गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्वल के साथ पतंगबाजी करते हुए जहां पेंच लड़ाए, वही एडीशनल कमिश्नर कोमल मित्तल ने पति एडीसी हिमांशु अग्रवाल के साथ खूब पतंगबाजी की। डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने भी समारोह में शिरकत की और पेच लड़ाई। ज्वाइंट कमिश्नर नितिश ¨सगला ने खूब पतंगबाजी की और इस दौरान डोर से उनकी अंगुली भी कट गई। पार्षदों, निगम अधिकारियों सहित मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने भी पतंगबाजी में खूब हाथ अजमाया। नो मोर, चाइनीज डोर का दिया संदेश

एनजीओ उम्मीद-ए होप ने दैनिक जागरण द्वारा पूर्व में चलाए गए नो मोर ड्रैगन डोर और निगम के पतंगबाजी समारोह की सराहना करते हुए नो मोर चाइनिज डोर का संदेश भी दिया। प्रधान धीरज काकड़िया के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मंच से जहां यह संदेश दिया, वहीं इंडियन डोर के साथ पूरी टीम ने पतंगबाजी करते हुए खूनी चाइनिज डोर को हमेशा के लिए त्यागने का भी संदेश दिया। टीम में ह¨रदर सचदेवा, ¨वका सचदेवा, गौरव ठाकुर, हर¨मदर कोर अरोड़ा, सुनीता सोढ़ी, सोनू खन्ना, वनीत कुमार, करण ¨स,ह बलजीत ¨सह, विवेक गोरा, कुशल वर्मा आदि शामिल थे। मेयरों सहित पार्षद रहे गैर हाजिर

निगम द्वारा हृदय प्रोजेक्ट के तहत रखे गए काइट फ्लाईंग कम्पीटीशन में मेयर करमजीत ¨सह ¨रटू, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनस कुमार सहित 80 फीसद पार्षद नहीं पहुंचे। निगम प्रशासन ने हालांकि सबको फोन कर आमंत्रण दिया था, पर अंगुलियों पर गिने जाने वाले पार्षद ही समारोह में पहुंचे हुए थे। पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए निगम अधिकारियों की लंबी चौड़ी फौज छुट्टी वाले दिन पूरा समय तैनात रही और आयोजन को उन्होंने अंजाम तक पहुंचाया। विपक्षी पार्षद जरनैल ¨सह ढोट को भी मलाल रहा कि समारोह में विपक्षी पार्षदों की अनदेखी की गई है और उन्हें मुकाबले में भाग नहीं लेने दिया गया। समारोह में हाजिर रहे गणमान्य लोग

समारोह में टूरिज्म विभाग के अंडर सचिव सुमित दाखड़, मैडम गुरमीत, महिला कांग्रेस पंजाब की प्रधान ममता दत्ता, कांग्रेस शहरी प्रधान ज¨तदर सोनिया, डा. अशोक उप्पल, गायक तरलोचन ¨सह, एंकर अर¨वदर भट्टी, रेखा महाजन, पार्षद महेश खन्ना, सुनीर शर्मा सोनू, प्रदीप शर्मा, अश्वनी कालेशाह, राजेश मदान, गिरीश शर्मा, परमजीत चोपड़ा, रमन रम्मी, जरनैल ¨सह ढोट, सेहत अधिकारी डा. अजय कवर, एसई अनुराग महाजन, सचिव विशाल वधावन, सुशांत भाटिया, सुभाष चोपड़ा, तिलकराज जस्सड़, दलजीत ¨सह, पु¨ष्पदर ¨सह, आशीष गुप्ता, लवलीन शर्मा, प्रदीप राजपूत, मलकीयत ¨सह, चंचल ¨सह, ज¨तदर शर्मा, एसएचओ हर¨जदर ¨सह, एसएचओ शिवदर्शन ¨सह, सु¨रदर शर्मा सोनू के अलावा बड़ी संख्या में निगम अधिकारी व मुलाजिम हाजिर रहे।

कोट्स....

हमारी संस्कृति का प्रतीक त्योहार : सोनी

त्योहार हमारी संस्कृति के प्रतीक है और हमारे गुरुओं की देन है। भावी पीढ़ी को अगर इनके साथ जोड़ना है तो इन्हें इसी तरह धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। निगम द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास विशेषरूप से सराहनीय है। बसंत पर्व हमारी ऋतु परिवर्तन से भी जुड़ा हुआ है। त्योहारों को धूमधाम से मानने से आपसी प्यार बढ़ता है। इसलिए हम सभी को इन्हें मिल जुलकर माना चाहिए।

—ओपी सोनी, शिक्षा मंत्री पंजाब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.