Move to Jagran APP

Farmer's Protest: पंजाब में किसान रेलवे ट्रैक पर दे रहे धरना, शताब्दी और शान-ए-पंजाब ट्रेन होगी प्रभावित

Farmers Protest पंजाब में किसान अपनी विभिन्न मांगों लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने तीन घंटे रेलवे ट्रैक पर धरना देने की योजना बनाई है। इससे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।

By Jagran NewsEdited By: Kamlesh BhattPublished: Mon, 03 Oct 2022 12:19 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 01:29 PM (IST)
Farmer's Protest: पंजाब में किसान रेलवे ट्रैक पर दे रहे धरना, शताब्दी और शान-ए-पंजाब ट्रेन होगी प्रभावित
अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसान। जागरण

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अपनी मांगों को लेकर किसान पंजाबभर में ट्रेने रोककर अपना रोष जता रहे हैं। तीन बजे तक तीन घंटे तक किसान रेलवे ट्रैक पर डटे रहेंगे। अमृतसर में वल्ला फाटक पर प्रदर्शन के लिए किसान जुटने शुरू हो गए हैं। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण तीन घंटे के बीच अमृतसर में नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और शान-ए-पंजाब ट्रेन आती है। इस दौरान दोनों ट्रेने प्रभावित होंगी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

loksabha election banner

वहीं, दूसरी तरफ किसानों के धरने के चलते जिला पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। शिवाला रेलवे फाटक, जौड़ा फाटक के साथ-साथ वल्ला रेलवे फाटक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह पन्नू व महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि लखीमपुर खीरी के शहीद दलजीत सिंह, सहीद नछत्तर सिंह, शहीद गुरविंदर सिंह , शहीद लवप्रीत सिंह, शहीद पत्रकार रमन कशियप को यह रेल रोको आंदोलन समर्पित है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उसके बेटे ने शांतमई प्रदर्शन करने के बाद घर वापस लौट रहे

किसानों पर गाड़ियां चढ़ाकर उनके कत्ल कर दिया गया था और साथी किसानों पर कत्ल केस डालकर उनको जेल में बंद कर रखा है, उनको तुरंत रिहा किया जाए।इसके अलावा अलावा बिजली वितरण लाइसेंस नियम 2022 का नोटिफिकेशन केंद्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा वापस लिया जाए। किसान फसल काटने के बाद पराली को आग नहीं लगाना चाहते। सरकार पराली को खेत में गलाने के लिए मशीनरी का प्रबंध शत प्रतिशत मुहैया करे या खेत में से पराली उठाने का प्रबंध करे या फिर 7000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाए।

उनकी मांग है कि भारत माला प्रोजेक्ट के अधीन जिन किसानों की जगह को एक्वायर किया जा रहा है, उसका मुआवजा मार्केट रेट से 6 गुणा और मजदूर को शत प्रतिशत उजाड़ा भत्ता दिया जाए। डीएपी और यूरिया खाद की काला बाजारी पर काबू किया जाए और दुकानदारों द्वारा जबरन बेची जा रही दवाएं बंद करवाई जाएं।

इन जगहों पर धरना प्रदर्शन

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से अमृतसर में वल्ला फाटक, तरनतारन स्टेशन, खडूर साहिब स्टेशन, पट्टी स्टेशन और खेमकरण में रेलवे ट्रैक पर धरना दिया जा रहा है। इसके अलावा फिरोजपुर में टंका वाली बस्ती, गुरु हर सहाय, मोगा स्टेशन और फरीदकोट स्टेशन, फाजिल्का स्टेशन, होशियारपुर में टांडा स्टेशन, गुरदासपुर स्टेशन और बटाला स्टेशन, कपूरथला में ढिलवा फाटक, सुभानपुर फाटक और सुल्तानपुर लोधी स्टेशन, जालंधर में लोहिया स्टेशन पर यह धरना लगाया जाएगा। इसके अलावा मुक्तसर, मानसा, बरनाला, मलेरकोटला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, नाभा में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.