Move to Jagran APP

228 बूथ संवेदनशील व 144 अति संवेदनशील, आज होगा मतदान

अमृतसर जिले में 30 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 228 बूथों को संवेदनशील और 144 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। रविवार की सुबह आठ बजे जिले के 9 ब्लाकों में 551 सरपंचों और 3,225 पंचों के लिए मतदान की शुरुआत होगी, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 Dec 2018 12:48 AM (IST)Updated: Sun, 30 Dec 2018 12:48 AM (IST)
228 बूथ संवेदनशील व 144 अति संवेदनशील, आज होगा मतदान
228 बूथ संवेदनशील व 144 अति संवेदनशील, आज होगा मतदान

र¨वदर शर्मा, अमृतसर

loksabha election banner

जिले में 30 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 228 बूथों को संवेदनशील और 144 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। रविवार की सुबह आठ बजे जिले के 9 ब्लाकों में 551 सरपंचों और 3,225 पंचों के लिए मतदान की शुरुआत होगी, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने आज सायं देते हुए बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील पो¨लग बूथों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं चुनाव से एक दिन पूर्व 9,840 पो¨लग स्टाफ को चुनावी सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया गया।

डीसी संघा ने बताया कि जिले में 309 सरपंच और 2,402 पंचों को पहले ही सर्वसम्मति से चुना जा चुका है। अब 30 दिसंबर को जिले के 9 ब्लाकों में 551 सरपंचों और 3,225 पंचों के लिए वो¨टग करवाई जा रही है। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए कुल 9,840 पो¨लग स्टाफ तैनात किया गया है। इसमें से 2,000 प्रिजाइ¨डग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 8 लाख 96 हजार 516 वोटर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 85 रिटर्निंग अधिकारी और 85 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पो¨लग बूथों पर पीने के पानी और वाशरूम की सुविधा मुहैया करवाए जाने के साथ ही बुजुर्गों के बैठने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। अन्य जगहों पर 30 दिसंबर को बैलेट पर्चों के जरिए मदतान होगा। संघा ने दावा किया कि चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष करवाई जाएंगे और उसी दिन ही इसके नतीजों का भी एलान कर दिया जाएगा।

तीन ऑब्जर्वर किए गए नियुक्त

डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए पंजाब सरकार की ओर से 3 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। पीसीएस अधिकारी भू¨पदर ¨सह को रइया, तरसिक्का, जंडियाला गुरु के लिए जबकि आइएएस अधिकारी सागर सेतिया को हर्षा छीना, मजीठा और वेरका के लिए आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वहीं पीसीएस अधिकारी नजोतपाल ¨सह रंधावा को अजनाला, अटारी और चौगांवा के लिए नियुक्त किया गया है। ऑब्जर्वरों का हेडक्र्वाटर सर्किट हाउस कैंपस में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को चुनाव संबंधी शिकायत पर वहां इन अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवा सकता है।

डीसी ने धारा 144 लगाई

कमलदीप ¨सह संघा ने सीआरपीसी 1973 की धारा 144 के तहत 30 दिसंबर 2018 को हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी पो¨लग स्टेशनों के करीब 100 मीटर दायरे में किसी भी तरह के हथियार या ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने को गैर कानूनी करार दिया है। आदेशों में कहा गया है कि पो¨लग स्टेशन के आस-पास आग्नेय शास्त्र, असलहा, विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ और तेजधार हथियार जैसे टकुआ, बरशा आदि लेकर घूमना अपराध होगा। सिर्फ पैरा मिलेट्री, बावर्दी पुलिस कर्मचारियों को इससे छूट होगी। यह हुक्म 31 अक्तूबर 2018 तक प्रभावी रहेंगे।

जहां होंगे चुनाव, रहेगा ड्राई डे

जिस एरिया में पंचायत चुनाव होंगी, वहां ड्राई डे रहेगा। संबंधित इलाकों व गांवों में दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अहातों पर शराब की बिक्री या प्रयोग करना गैर कानूनी घोषित किया गया है। इसके अलावा पो¨लग बूथ के आस-पास धारा 144 लागू रहेगी और किसी तरह के आग्नेय या तेजधार हथियार लेकर चलने पर मनाही रहेगी।

इनके लिए आज होगा मतदान

संख्या ब्लाक पंचायत पो¨लग बूथ सरपंच पंच

1. अजनाला 153 175 74 362

2. चौगांवा 109 156 39 254

3. हर्षा छीना 80 117 46 257

4. तरसिक्का 93 142 72 423

5. रइया 99 183 62 415

6. वेरका 85 142 71 468

7. अटारी 69 111 46 282

8. मजीठा 112 160 92 490

9. जंडियाला गुरु 60 92 49 274

------------------------------------------------------------------------------------------------

कुल पंचायत 860 1,278 551 3,225

--------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.