Move to Jagran APP

देशभक्ति पर मान, कइयों का सम्मान

दी पीपुल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी पंजाब ने गणतंत्र दिवस गुरु नानक पुरा में मनाया। प्रधान बलबीर सिंह झामका ने ध्वज फहराया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 12:31 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 06:03 AM (IST)
देशभक्ति पर मान, कइयों का सम्मान
देशभक्ति पर मान, कइयों का सम्मान

संवाद सहयोगी, अमृतसर : दी पीपुल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी पंजाब ने गणतंत्र दिवस गुरु नानक पुरा में मनाया। प्रधान बलबीर सिंह झामका ने ध्वज फहराया। मौके पर अजीत लाल, सतीश कुमार, मनिदरजीत सिंह झामका एडवोकेट, डॉ. बलविदर कुमार, किशन लाल, संदीप सिंह, सतपाल गिल, बलदेव सिंह, मुंशा सिंह, गोगा पहलवान, सतनाम सिंह, सरबजीत कौर मौजूद थे।

loksabha election banner

जगत ज्योति मॉडल स्कूल

जगत ज्योति मॉडल हाई स्कूल के डायरेक्टर सुमित पूरी व प्रिसिपल रितु पूरी की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने बाघा बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। इस मौके पर सुल्तान फिल्म में रोल अदा कर चुके अमित साध को स्कूल की ओर से सम्मानित किया।

डीआर मॉडर्न स्कूल

डीआर माडर्न सीसे स्कूल में गणतंत्र दिवस प्रिसिपल रविदर पठानिया व डायरेक्टर डीएस पठानिया की अगुवाई में मनाया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेशकर समां बांध दिया। रविदर पठानिया ने गणतंत्र दिवस की महत्ता के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

पायनियर स्कूल

पायनियर स्कूल में डायरेक्टर राशि सामरा, प्रिसिपल आरके भास्कर व वाइस प्रिसिपल बलजीत कौर की अगुवाई में गणतंत्र दिवस मनाया। राशि सामरा ने बच्चों को इस दिवस की बधाई दी। आरके भास्कर ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व और संविधान के बारे में बताया।

ईएमसी अस्पताल, ग्रीन एवेन्यू

ईएमसी अस्पताल ग्रीन एवेन्यू में गणतंत्र दिवस मनाया। अस्पताल के चेयरमैन पवन अरोड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर डॉ. पंकज सोनी, डॉ. एपी सिंह, डॉ. हरशरण कौर, डॉ. अमरनाथ, डॉ. मुकेश विज, डॉ. कुलवंत, डॉ. आसिफ, डॉ. तारिक, डॉ. सोनिया, डॉ. रिषब अरोड़ा, नितिन कपूर मौजूद थे।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी

ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने गणतंत्र दिवस मनाया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने मानिक अली की अगुवाई में देश की खुशहाली, अखंडता एवं तरक्की के लिए दुआ की। मौके पर अध्यक्ष मानिक अली, पंजाब सेक्रेटरी गुलाम हैदर, जिला सेक्रेटरी डॉ. मोती रहमान, दिलशाद, मजबूर, जियाउल हक, आमिर, शमशाद, अरशद, सरफराज, इफ्तिखार, अबसार, राकेश कुमार वडाली मौजूद थे।

बाबा बकाला साहिब

तहसील स्तर पर गणतंत्र दिवस गुरु तेग बहादुर हॉकी स्टेडियम बाबा बकाला साहिब में धूमधाम से मनाया। एसडीएम मेजर डॉ. सुमित मुध ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान पत्रकार शलिदरजीत सिंह राजन को सम्मानित किया। मौके पर एसडीजेएम राजिदर पाल सिंह, डीएसपी हरकिशन सिंह, सुखदेव कुमार बंगड़ मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.