Move to Jagran APP

बसपा ने केजरीवाल व भगवंत मान सहित आप नेताओं के पुतले फूंके

भारतीय संविधान के खिलाफ उपयोग किए गए शब्दों के विरूद्ध बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने वीरवार को अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों में रोष प्रदर्शन किए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Jul 2021 07:05 PM (IST)Updated: Thu, 15 Jul 2021 07:05 PM (IST)
बसपा ने केजरीवाल व भगवंत मान सहित आप नेताओं के पुतले फूंके
बसपा ने केजरीवाल व भगवंत मान सहित आप नेताओं के पुतले फूंके

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

loksabha election banner

आम आदमी पार्टी के नेता अनमोल गगन मान की ओर से भारतीय संविधान के खिलाफ उपयोग किए गए शब्दों के विरूद्ध बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने वीरवार को अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों में रोष प्रदर्शन किए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व सांसद भगवंत मान सहित आप नेताओं के पुतले फूंक कर रोष जताया।

प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर में सुल्तानविड रोड चौक और फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर अलग अलग रोष प्रदर्शन करके आम आदमी पार्टी की संविधान व अनुसूचित जातियों के विरोध वाली मानसिकता की निदा की। बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला, अकाली दल के जिला अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का और अमृतसर साउथ विधान सभा के प्रभारी तलबीर सिंह गिल की अगुआई में अकाली -बसपा वर्करों ने सुल्तानविड रोड पर धरना देकर आम आदमी पार्टी की पंजाब और अनुसूचित जाति विरोधी नीतियों की सख्त निदा की। उन्होंने कहा कि आप नेता अनमोल गगन मान ने बयानों ने साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के विचार देश के संविधान और अनुसूचित जातियों के प्रति कैसी है। इसी तरह अमृतसर नार्थ विधान सभा क्षेत्र में बसपा के नेता व क्षेत्र से उम्मीदवार गुरबख्श सिंह शेरगिल, मंजीत सिह अटवाल अकाली दल के नेता आरपी सिंह मैणी, बलविदर सिंह काला, एससी विग के बलविदर सिंह तुंग तथा राबिन मसीह के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की नेता अनमोल गगन, अरविद केजरीवाल और भगवंत मान के पुतले फूंके गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अनमोल गगन के ब्यान ने बाबा साहिब अम्बेडकर के अनुयाइयों की भावनाओं को ठेस पहुचाई है। इस के खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज किया जाए। इस दौरान राज कुमार , सन्नी गिल, अश्वनी कुमार, परमजीत सिंह फौजी व कमलजीत आदि भी मौजूद थे।

'आप' को संविधान पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं

इधर, विधानसभा हलका केंद्रीय में गेट हकीमा के समीप आम आदमी पार्टी का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पंजाब महासचिव रोहित खोखर, जोन इंचार्ज ताराचंद भगत, जिला इंचार्ज प्रिसिपल नरेंद्र सिंह और हल्का इंचार्ज वसन काला ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।

रोहित खोखर ने कहा कि आम आदमी पार्टी दलित और पिछड़े वर्ग और संविधान विरोधी मानसिकता रखती है। उन्होंने कहा कि 'आप' उटपटांग बयान देकर लोगों का ध्यान भटका रही है। रोहित खोखर ने कहा कि पंजाब सरकार को इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए। वसन काला ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अनमोल गगन मान के बयान से पार्टी आहत है। अगर ऐसे नेता को बर्खास्त ना किया गया तो बहुजन समाज पार्टी और तीखा संघर्ष करने पर मजबूर होगी। पूर्व पार्षद दिलबाग सिंह, कुलदीप सिंह, राजेश कुमार, सुखदेव सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल मलिक, बूटा सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.