महात्मा आनंद स्वामी की पावन जयंती पर आनंद उत्सव कल

आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उप सभा पंजाब के प्रधान डा. जेपी शूर ने कहा है कि महात्मा आनंद स्वामी की पावन जयंती पर आनंद उत्सव का आयोजन डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में 16 अक्टूबर को भव्य तरीके से किया जाएगा।