Move to Jagran APP

टूरिज्म इंड्रस्टी में गुरुनगरी का भविष्य, टैक्सटाइल व रेडीमेड हो टैक्स फ्री

अमृतसर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए लोगों के सुझाव की कवायद शुरू की है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 02:13 AM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 02:13 AM (IST)
टूरिज्म इंड्रस्टी में गुरुनगरी का भविष्य, टैक्सटाइल व रेडीमेड हो टैक्स फ्री
टूरिज्म इंड्रस्टी में गुरुनगरी का भविष्य, टैक्सटाइल व रेडीमेड हो टैक्स फ्री

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

loksabha election banner

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए लोगों के सुझाव की कवायद शुरू की है। केंद्रीय शहरी विकास व हाउ¨सग मंत्री हरदीप ¨सह पुरी शुक्रवार को इसी सिलसिले में गुरुनगरी आए। प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक व लोकसभा चुनाव लड़े रा¨जदर मोहन ¨सह छीना की अध्यक्षता में आर्ट गैलरी में हुए रु-ब-रु कार्यक्रम में शहर की नामी 25 एसोसिएशनों के अलावा हर वर्ग से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिकरत की। सभी ने एकस्वर में गुरुनगरी टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए यहां की टूरिज्म इंडस्ट्रीज के तौर पर विकसित करने और यहां आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को इंफ्रास्ट्रक्चर को चुनाव घोषणा पत्र में जगह देने को कहा।

केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी पर व्यापारियों ने भी हां में हां मिलाते हुए, इसकी क्रियान्वित रूप देने को ओर सरल करने की जहां बात कहीं, वहीं टैक्सटाइल में देश का मानचेस्टर माने जाने वाली गुरुनगरी से ही आवाज बुलंद गई है कि टैक्सटाइल व रेडीमेड को टैक्स से बाहर रखा जाए। बार्डर एरिया को सुविधाएं देने के अलावा सामूहिक विकास, महिला सुरक्षा व जीएसटी, उद्योगपतियों की तरक्की, रोजगार का सृजन, किसान कल्याण, बुनियादी ढांचे व खेती आधारित उद्योग को उत्साहित करने के साथ उनके विचार व सुझाव प्राप्त करते हुए अहम विचार विमर्श किया गया। इसमें देश की आर्थिकता, शिक्षा, सेहत, उद्योगों, कला व विरासत व अन्य क्षेत्रों संबंधी भी विचार सांझे किए गए थे। पुरी ने साथ ही साथ लोगों के सुझाव सुने और उनकी व्यावहारिका पर उनसे गहराई से जानकारी भी ली। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि वह उनके सुझाव हाई्मान तक पहुंचाते हुए इन्हें मेनीफेस्टों में जगह दिलवाएंगे। विचारगोष्ठी से पूर्व पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जेएंडके बारटर ट्रेड बंद हो : डालमिया

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन कमल डालमिया ने भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में ईस्टर्न रेलवे कोरिडोर को मुंबई से लुधियाना की जगह वाघा तक और वेस्ट्रन कोरिडोर को भी वाघा तक लाने के प्रावधान को शामिल करने को कहा। जेएंड अमन सेतु के तहत होने वाला बारटर ट्रेड बंद हो, इससे हवाला के पैसे आने के अलावा चाइना का मॉल आ रहा है, जबकि इसमें लाहौर के मॉल का प्रावधान किया गया था। यह तत्काल प्रभाव से बंद होना चाहिए। एक नंबर का कारोबार करने वालों के लिए जीएसटी बढि़या है, बशर्तें इसका क्रियान्वित प्रापर ढंग से किया जाए।

देश के लिए इंड्रस्टी बहुत जरूरी : सेठ

पंजाब व्यापार मंडल के प्रधान प्यारेलाल सेठ ने कहा कि भूजल स्तर गिरने की वजह से कृषि के समक्ष चुनौतियां है। ऐसे में देश में बड़ी स्थापित की जानी चाहिए। रोजगार क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे टैक्सटाइल सेक्टर व रेडीमेड को टैक्स फ्री घोषित किया जाना चाहिए। आइटीआइ व पोलीटेक्नीक को इंड्रस्टी की जरूरतों के मुताबिक अपडेट किया जाए। व्यापारियों की 60 साल के बाद पेंशन व 10 लाख रुपए बीमा का प्रावधान करते हुए उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा दी जाए। उद्योगों का एफसीआइ में फंसा 31 हजार करोड़ का लोन माफ किया जाए। रिफाइनरी की ब्लैकमे¨लग खत्म हो : कुक्कू

टैक्सटाइल प्रोसेसर एसोसिएशन व रियल इस्टेट व बिल्डर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार कुक्कू ने कहा कि टैक्सटाइल इंड्रस्टी को फ्यूल के मामले में रिफाइनरी की ब्लैकमे¨लग झेलनी पड़ रही है। पहले फ्यूल 8 रुपये के हिसाब से मिलता था, जब इसे 15-16 रुपये कर मनमाने ढंग से लिया जा रहा है। गुरुनगरी में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए। रियल अस्टेट को इंड्रस्टी का दर्जा दिया जाए, ताकि उन्हें प्रापर बै¨कग सहूलियतें मिल सके। इंडस्ट्रीरियल फोकल प्वाइंट में फायर ब्रिगेड का प्रबंधन किया जाए।

पार्किंग सिस्टम पर हो प्ला¨नग : खन्ना

श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी के महासचिव व शॉल, टाइल व नि¨टग कारोबारी अरुण खन्ना ने कहा कि श्रीदरबार साहिब के आसपास हैरीटेज के नाम पर लोगों व व्यापारियों का हवा-पानी बंद होने से वह परेशान है। हाल बाजार में पौनी सड़क पार्किंग बनी हुई है। टूरिस्टों की संख्या बढ़ने के बावजूद पार्किंग सिस्टम पर प्ला¨नग के अभाव ने शहर में ट्रैफिक के विस्फोटक हालात बना दिए है। सरकारी कॉलेज शहर की बहुत बड़ी जरूरत है। शहर के अधूरे बाईपास को पूरा किया जाए। इंड्रस्टी आधारित कोर्स शुरू हो : मेहरा

वार्प नि¨टग वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अजय मेहरा ने कहा कि केंद्र सरकार स्किल डेवेल्पमेंट पर अच्छा काम कर रही है, पर वर्तमान संस्थानों में पुराने व परंपरागत कोर्सिंस ही करवाए जा रहे है। हमारी इंडस्ट्री को स्किल लेबर की जरूरत है। संस्थानों को मशीनरी व मास्टर हम देने को तैयार है और वहां से सीखने वाले युवाओं को भी हम एडजस्ट कर लेंगे, इसलिए इस बाबत प्रयास हो। यह इंड्रस्टी की बहुत बड़ी जरूरत है। जीएसटी एक नंबर का काम करने वालों के लिए वरदान है।

15 हजार न्यूनतम वेतन मिले : ¨सह

लघु उद्योग भारती व उत्तरी प्रदेश कल्याण परिषद के प्रधान डा. जेपी ¨सह ने कहा कि न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये घोषित किया जाए और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी सोशल सिक्योरिटी के तहत ईपीएफ व ईएसआइ का कवर मिलना चाहिए। एग्रीकल्चर लोन पर लगने वाले ब्याज की तर्ज पर ही माइक्रो व स्माल इंड्रस्टी को रेट आफ इंट्रल लगना चाहिए। किसानों की हालत को देखते हुए मार्कीट कमेटी द्वारा उनकी फसल की न्यूनतम बोली कीमत जरूर तय की जानी चाहिए। क्लबों को न हटाया जाए : बोबी

अमृतसर क्लब के बोबी कुमार ने कहा कि पूर्व सरकार ने बड़ी मेहनत से रामबाग को संवारा पर अब फिर पहले जैसे हालात हो गए हैं। क्लबों की वजह से वहां रौनक है, इसलिए उन्हें वहां से हटाया न जाए और इस बाबत सरकार लचीला रुख अपनाए। जीएसटी में रिफंड लेना मुश्किल हुआ है और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। रिफंड सिस्टम आन लाइन किया जाए। एससीजेड से बढ़ेगा ट्रेड : खन्ना

आईसीपी चैंबर आफ कामर्स के प्रधान मोहित खन्ना ने कहा कि इंटर रीजनल ट्रेड को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। आईसीपी पर हो रहे क्रास बार्डर ट्रेड की संभावनाओं को आगे बढ़ाते हुए वहां एससीजेड स्थापित हो, ताकि ट्रेड व इंड्रस्टी को बढ़ावा मिल सके। कॉलेजों को जाए एससी स्कालरशिप : हरकिरण

खालसा इंजीनय¨रग कॉलेज के प्रोफेसर हरकिरण ¨सह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एससी स्कालरशिप दी जा रही है, पर यह दो-दो साल देरी से मिल रही है। पहले यह सीधा कॉलेज के खाते में आती थी, पर बाद में विद्यार्थियों के खाते में जाने लगी। क्योंकि यह देरी से आ रही है, ऐसे में फाइनल करके जाने वाले विद्यार्थियों से कालेजों के लिए रिकवरी मुश्किल हुई पड़ी है। सरकारी स्कीमें की प्रक्रिया सरल हो : संधू

एनजीओ संचालिका डा. रुपिदर कौर संधू ने कहा कि सामाजिक भलाई की स्कीमों को लेकर सरकारों का रवैया बहुत ढीला है। पहले प्रोजेक्ट अप्लाई करने में महीनों लग जाते है ओर जब तक केंद्र से उसकी मंजूरी आती है, पर तक स्कीम का औचित्य खत्म हो जाता है। सामाजिक स्कीमें लोगों की जल्द से जल्द पहुंचे, इसलिए इसकी प्रक्रिया सरल की जाए। फीजियोथेरेपी कौंसिल का हो गठन : बावा

आल इंडिया फीजियोथेरेपी एसोसिएशन के प्रधान डा. हरप्रीत ¨सह बावा ने कहा कि सालोंसाल मेहनत करके फीजियोथेरेपिस्ट बनने वालों को डीग्रेड किया जा रहा है। हमारा सामाजिक भलाई का काम होने के बावजूद कम अनुभव वालों को तरजीह मिल रही है, जिससे यहां से फीजियोथेरेपिस्ट का ब्रेन ड्रेन हो रहा है। बाकी संस्थानों की तर्ज पर फीजियोथेरेपी कौंलिस का भी गठन होना चाहिए, ताकि उन्हें भी एक प्लेटफार्म मिल सके। यह भी दिए गए सुझाव

—वाघा के जरिये बार्डर ट्रेड हालात सुखद होने पर शुरू हो। वर्तमान में यह अमृतसर से दुबई और फिर लाहौर के रास्ते हो रहा है।

—गुरुनगरी में टूरिज्म इंडस्ट्री की आपार संभावनाओं को देखते हुए इसे बड़े स्तर पर विकसित किया जाए और देश में बड़ी इंड्रस्टी स्थापित हो।

—भू-जल स्तर संरक्षण के लिए वाटर रेन हारवेस्टिंग सिस्टम को गंभीरता से लागू किया जाए और इसकी प्रॉपर चे¨कग यकीनी हो।

—किसानों की हालात सुधारने के लिए चाइना की तर्ज पर को-ऑपरेटिव स्टोर बनाए जाए, जो उनकी फसल की सही कीमत पर खरीद व संरक्षण करे।

—राइट टू सर्विस एक्ट हर क्षेत्र में लागू हो, ताकि लोगों को समयबद्ध सीमा में अपना काम मिल सके।

—सरकारी सेहत व शिक्षा सुविधाओं में व्यापक सुधार हो।

—हर राज्य में एम्स जैसे संस्थान बनाए जाए।

—ज्यूडिशरी को मजबूत करते हुए रिक्त पद भरे जाए, ताकि केसों की पेंडेंसी खत्म हो और लोगों का न्याय में विश्वास बना रहे।

—प्रोवीडेंट फंड में सहभागिता 12—12 फीसद की जगह छह—छह फीसद होनी चाहिए।

—बै¨कग सिस्टम सुधरा जाए। सरकार ने 59 मिनट में एक करोड़ के लोन की बात कहीं थी, पर तीन-तीन माह लिमिट एक्सटेंड करने में लग जाते है।

—जीएसटी रिफंड के सिस्टम को सुधारते हुए पूर्व में चल रहे सिस्टम को ही अपनाया जाए।

—30-9-2019 तक एक्सटेंड किए गए रिवर्स चार्जिज मैकेनिजम को जीएसटीम में खत्म किया जाए। कोट्स...

विजन दस्तावेज में लोगों की आवाज

भाजपा के विजन दस्तावेज 2019 में लोगों की आवाज दिखाई देगी। लोगों की राय लेने के लिए देशभर में यह क्रम चल रहा है। 28 फरवरी तक चलने वाली इस कवायद में 10 करोड़ लोगों तक संपर्क किया जाएगा और विधानसभा में भजापा का रथ जाएगा और सुझाव पेटी में लोगों के सुझाव एकत्रित कर हाईकमान तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने संसदीय से 20 लाख से इंड्रस्टी एरिया को फायर ब्रिगेड मुहैया करवाने के लिए घोषणा की।

—श्वेत मलिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य।

—————

घोषणापत्र में शामिल होंगे सुझाव : छीना

हरेक वर्ग से आए लोगों की ओर से प्राप्त सुझाव को मेनीफेस्टों तैयार करने के लिए अमल में लाया जाएगा।

यह बैठक अंदरूनी लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए रखी गयी है। ताकि आम जनता के विचार व सुझाव मेनीफेस्टों में शामिल किए जा सके। वर्तमान समय में राजनीतिक पार्टियों में अंदरूनी लोकतांत्रिक देखने को नहीं मिलता है।

—रा¨जदर मोहन ¨सह छीना, मेनीफेस्टो कमेटी के सदस्य। समारोह में हाजिर रहे गणमान्य

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, आनंद शर्मा, बख्शीराम अरोड़ा, बलदेव राज चावला, केवल कुमार, राकेश गिल, जरनैल ¨सह ढोट, पप्पू महाजन, महासचिव अनुज सिक्का, डा. राम चावला, डा. हर¨वदर संधू, अजय पाल ¨सह ढिल्लो, पीयूष कपूर, अलका शर्मा, विधु पुरी, पार्षद अमन ऐरी, अर¨वद शर्मा, द¨वदर पहलवान, मानव तनेजा, अमित कपूर, लाली सखी, गौतम अरोड़ा, गौरव गुप्ता, सुशील देवगण, सीकेडी के प्रधान धनराज ¨सह अलग अलग स्कूलों, कालेजों के ¨प्रसिपल, उद्योगपति, भाजपा के अलावा सीआईआई, पीएचडी सीसीआइआइ, फिक्की, फियो, फोकल प्वाइंट एसोसिएशन, राइस मिलर्स एसोसिएशन, पंजाब फूड प्रोसेसर एसोसिएशन, पंजाब व्यापार मंडल, एससीपीसी, एनजीओ आफ वायस आफ अमृतसर, रेड क्रास व प्रगतिशील किसानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.