Move to Jagran APP

श्रीरामभक्तों ने भरी हुंकार 'याचना नही अब रण होगा, जीवन या मरण होगा'

संत समाज के नेतृत्व में श्रीराम भक्तों ने शंखनाद के साथ अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की हुंकार भरी है और केंद्र सरकार से इस बाबत शीघ्र कानून बनाकर पारित करने की मांग रखी। हाथों में भगवा ध्वज उठाए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों ने जैसे ही 'राम मंदिर की करो तैयारी, आ रहे भगवाधारी।, 'याचना नही अब रण होगा, जीवन या मरण होगा', 'रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते', 'बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का' के जयघोष लगाए तो गुरुनगरी राममयी हो गई। श्रीराम जन्मभूमि न्याय समिति द्वारा दशहरा ग्राउंड में रखी गई विराट धर्म सभा में कुछ ऐसा ही मंजर रहा। दशहरा ग्राउंड में राम भक्तों का जमावड़ा दोपहर एक बजे के बाद लगना शुरू हो गया। कमल कोहली, अमृतसर संत समाज के नेतृत्व में श्रीराम भक्तों ने शंखनाद के साथ अयोध्या में भव्य

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 12:20 AM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 12:20 AM (IST)
श्रीरामभक्तों ने भरी हुंकार 'याचना नही अब रण होगा, जीवन या मरण होगा'
श्रीरामभक्तों ने भरी हुंकार 'याचना नही अब रण होगा, जीवन या मरण होगा'

कमल कोहली, अमृतसर

loksabha election banner

संत समाज के नेतृत्व में श्रीराम भक्तों ने शंखनाद के साथ अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की हुंकार भरी है और केंद्र सरकार से इस बाबत शीघ्र कानून बनाकर पारित करने की मांग रखी। हाथों में भगवा ध्वज उठाए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों ने जैसे ही 'राम मंदिर की करो तैयारी, आ रहे भगवाधारी।, 'याचना नही अब रण होगा, जीवन या मरण होगा', 'रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते', 'बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का' के जयघोष लगाए तो गुरुनगरी राममयी हो गई। श्रीराम जन्मभूमि न्याय समिति द्वारा दशहरा ग्राउंड में रखी गई विराट धर्म सभा में कुछ ऐसा ही मंजर रहा। दशहरा ग्राउंड में राम भक्तों का जमावड़ा दोपहर एक बजे के बाद लगना शुरू हो गया। विराट धर्मसभा में बड़ी संख्या में पहुंचे संत महापुरुषों ने केंद्र सरकार को श्रीराम मंदिर निर्माण करने के लिए शीघ्र कानून बनाने की अपील की। विश्व ¨हदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय सह सचिव डॉ. सु¨रदर जैन ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने अपनी अंतिम प्रेस कांफ्रेंस में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सदन में कानून लाने की बात की थी। उनकी अंतिम इच्छा को अब कांग्रेस के अध्यक्ष बने उनके पुत्र राहुल गांधी व उनकी पत्नी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूरा करना चाहिए। अगर राहुल गांधी रामभक्त हैं तो उनको सदन में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने की बात करनी चाहिए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समर्थन लेने की बात करनी चाहिए। यदि प्रधानमंत्री सदन में कानून लेकर आते हैं, तो राहुल गांधी को उस कानून का समर्थन करना चाहिए। अगर कांग्रेस इस तरह की बात करती है तो मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में देरी नहीं हो सकती। कांग्रेस का नाम लिए बिना जैन ने कहा कि कुछेक पार्टियां धर्म निर्पेक्षता का मुखौटा पहनकर श्रीराम मंदिर के निर्माण में रुकावट डाल रहे हैं। इस धर्मनिर्पेक्ष पार्टियां सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। अब धर्मनिर्पेक्ष का मुखौटा पहनने वाले बहुरुपिए रामभक्त व शिव भक्त बनकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कुछ लोगों को खुश करने के लिए श्रीराम मंदिर निर्माण में रुकावट खड़ी करने में लगे हुए हैं। अब ¨हदू समाज ऐसे पार्टियों के बहकावे में ना आकर सिर्फ श्रीराम मंदिर निर्माण का फैसला कर चुका है। रामभक्त अब मंदिर बनाने के लिए उतावले बैठे हैं। अब कोई भी बलिदान नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए संकल्प लिया हुआ है। हमें श्रीराम मंदिर भी चाहिए, हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहिए। श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ ही देश में राम राज्य स्थापित होगा तथा भारत विश्व गुरु बनकर दुनिया में उभरेगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए अपना दायित्व सही ढंग से नहीं निभाया है। जिससे राम भक्तों के मन को ठेस पहुंची है। न्यायालयों में केस काफी देर तक पें¨डग रहा है। रामभक्त अब सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक नहीं, बल्कि मंदिर निर्माण के लिए अपना निर्णय लेंगे। युवाओं में भी अब श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर जोश पैदा हो चुका है। संत सामाज के आह्वान पर पूरे देश में पांच सौ सभा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से साढ़े तीन सौ सभाएं हो चुकी हैं। लोगों का उत्साह देखकर यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि अब मंदिर निर्माण के लिए कोई भी रुकावट सहन नहीं किया जाएगा। अगर सदन में कानून पारित नहीं होता है तो 31 जनवरी व 1 फरवरी को प्रागराज में धर्मसदन के दौरान संत समाज द्वारा आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। पाकिस्तान में बैठे कुछ आतंकवादी श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर गलत बयानबाजी करने में लगे हुए हैं, जिनके लिए यह शब्द है कि राम भक्त ऐसे भयभीत होने वाले नहीं है। ¨हदू समाज बाबर हमलाकारी की किसी भी मस्जिद को भारत में बर्दाश्त नहीं करेगा। बाबर मस्जिद शर्म की बात है, जबकि श्री राम मंदिर गर्व की बात है। इसलिए मुस्लिम नेताओं को अपनी गलती सुधारने के लिए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए खुद आगे आना चाहिए। अब रामलला टेंट में नहीं ठाठ में रहेंगे। यह मन राम भक्तों ने बना लिया है। श्री सनातन धर्म महावीर दल तथा श्री दुग्र्याणा तीर्थ के संजीव खन्ना ने राम भक्तों के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। तालिब के बोलों ने भाजपाइयों के उड़ाए होश

धर्मसभा में आए अखिल भारतीय उदासीन साधु समाज परिषद के महामंत्री डॉ. सुरेंदर दास तालिब ने उस समय पंडाल में बैठे भाजपा नेताओं के होश उड़ा दिए। जब उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं किया जा सकता। जो पार्टी राष्ट्रीय भाषा को लागू नहीं करवा सकी, वह श्री राम मंदिर का निर्माण कैसे करवा देगी। भाजपा कुर्बानी देने वाली पार्टी नहीं है। मंदिर निर्माण के लिए संत समाज तथा देश की जनता ही आगे आएगी। भाजपा सिर्फ बातें बनाकर ही लोगों को गुमराह करने में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब में मोदी के साथी प्रकाश ¨सह बादल ने सिखों को ¨हदुओ से अलग करके सिख एक अलग कौम की घोषणा करवाई, वो आदमी श्रीराम का मंदिर निर्माण कैसे करवाएगा। नामधारी संप्रदाय ने उठाई शीघ्र श्री राम मंदिर निर्माण की आवाज

नामधारी संप्रदाय के मुखी ठाकुर दलीप ¨सह का संदेश धर्मसभा में बोलते हुए उनके प्रवक्ता द¨वदर ¨सह ने कहा कि श्रीराम मंदिर देश की धरोहर है। भाजपा सरकार को सत्ता की परवाह ना करते हुए मंदिर निर्माण के लिए पहल करनी चाहिए। मंदिर निर्माण के लिए किसी कानून की जरूरत नहीं है। हमें खुद ही मंदिर निर्माण के लिए हिम्मत दिखानी चाहिए। नामधारी संगत इस निर्माण के लिए अपना पूरा सहयोग रामभक्तों को देगी। भाजपा की सरकार बने पौने पांच साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मंदिर निर्माण के लिए कोई ठोस रणनीति नही बनाई गई है। कोई ताकत विघ्न नहीं डाल सकती : आरएसएस

आरएसएस के प्रांत संचालक बृज भूषण बेदी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए पंजाब की धरती से आह्वान हुआ है। अब कोई भी ताकत श्रीराम मंदिर के निर्माण में विघ्न नहीं डाल सकती है। उन्होंने मुस्लिम नेताओं का आह्वान किया कि वह मंदिर निर्माण के लिए खुद आगे आएं, क्योंकि वह असलीयत को जानते है कि यहां पर मस्जिद नहीं श्रीराम का वास है। अगर रामभक्तों ने खुद श्रीराम मंदिर निर्माण करने का फैसला कर लिया, तो कोई भी उनको रोक नहीं सकता। श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति के पंजाब संयोजक संतोष गुप्ता व विभाग संयोजक ह¨रदर अग्रवाल ने आए हुए सभी रामभक्तों का धन्यवाद किया। परमपूज्य मनोज जी महाराज व माता सुनीता देवी ढल वालों ने भारत सरकार को सदन में शीघ्र कानून लाने के लिए आग्रह किया। कांग्रेस की प्रदेश प्रधान पहुंची सभा में

धर्मसभा में उस समय सभी लोग भोचक्के रहे गए जब पंडाल में पंजाब प्रदेश कांग्रेस महिला ¨वग की प्रधान ममता दत्ता अपने साथियों समेत पहुंची। प्रथम सीट पर सभी भाजपा नेता बैठे हुए थे। उस समय विश्व ¨हदू परिषद के संयुक्त मंत्री जैन राहुल गांधी के बारे में कुछ बोल रहे थे और राममंदिर में रुकावट के लिए कांग्रेस को कोस रहे थे। विराट धर्मसम्मेलन में हुए शामिल कई संत महापुरुष

विराट धर्मसभा में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी रंजीतानंद, स्वामी प्रजाप्रत्यनंद, स¨वदर बब्ला, श्रीराम मंदिर टुंडा तलाब के भगत सतनाम ढींगरा, मंगला पुरी आश्रम के मंहत दिव्यपुरी, स्वामी अशोकानंद जी महाराज लारेंस रोड, माता आरती देवा के शिष्य सुमित शास्त्री, संत सरोज देवा हिमाचल वाले, माता नीरू देवा जी बेरी गेट, स्वामी आतमाज्योति गिरि, स्वामी आत्मप्रकाश गिरि भगतांवाले, अखिल भारतीय साधु समाज परिषद के महामंत्री डॉ. सु¨रदर दास तालिब, मंदिर बाबा भौड़े वाला छेहरटा के संत गोल्डी दास, मंदिर श्री महाकाली गुफावाले के मनोज जी महाराज, स्वामी स्वरूपा जी महाराज, श्री सतगुरू शबनम सांवल शाहधाम संत संदीप जी महाराज, स्वामी सीताराम फताहपुर, संत काजल मुरादपुरा, इस्कॅान के स्वामी इंद्रानुज दास, दर्शनाचार्य सागर मुनि शास्त्री, चिन्मय मिशन के स्वामी तारिक चैतन्य, सुधाधाम के माता सुधा, रायपुर के संत युद्धिष्टर, वाल्मीकि संप्रदाय के कश्मीर ¨सह व अन्य संत महापुरुष शामिल थे। बड़ी संख्या में पहुंचे सियासी—सामाजिक नेता

विराट धर्मसम्मेलन में संत महपुरुषों के अलावा भाजपा सचिव तरुण चुग, प्रधान आनंद शर्मा, महासचिव अनुज सिक्का, डॉ. राम चावला, पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, पूर्व सेहत मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, र¨जदर मोहन ¨सह छीना, रीना जेतली, संध्या सिक्का, मीनू सहगल, बख्शीराम अरोड़ा, केवल कुमार, राकेश गिल, राकेश मदान, डॉ. राकेश कुमार, मानव तनेजा, राजेश हनी, हरदीप दुग्गल, र¨जदर पप्पू महाजन, अमन ऐरी, पंडित संदीप, दयाशंकर, ओंकार भारती, जगदीश राणा, सरबजीत शंटी, जरनैल ¨सह ढोट, ज्योति बाला, कुमार अमित, गौरव भंडारी, विधु पुरी, गौतम अरोड़ा, अलका शर्मा, देवेंद्र पहलवान, गुरमुख बल, तरुण जस्सी, बल¨वदर गोयल, विनय वशिष्ट, सुख¨वदर कुमार, संत साहिब ¨सह, लाल ¨सह, गुरचरन ¨सह, निर्मल ¨सह, सुरजीत ¨सह, अवन वोहरा, वरूण कुमार, साहिल, तरनतारन से पार्षद राम लाल, हंस राज, रिषी खन्ना, विकास बजाज, पवन कनौजिया, संजय अहूजा, अमित वेरका, द¨वदर राजपूत, विजय वेरका, कमल किशोर, मयंक गोयल, सहजीवम ¨सघला, अजय अरोड़ा, जर्नादन शर्मा, डॉ. रजनीश अरोड़ा, तरूण अरोड़ा शामिल हुए। धर्मसभा में राम भक्तों के लिए लगाया गया भंडारा

श्री दुग्र्याणा तीर्थ व श्री शिव शक्ति सेवा मंडल बुढ़लाडा अमृतसर शाखा ने दशहरा ग्राउंड में राम भक्तों के लिए लंगर भी लगाया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.