Move to Jagran APP

5 महीने की देरी के बाद शिअद की 56 सदस्यीय जंबो कार्यकारिणी घोषित

जागरण संवाददाता, अमृतसर लोकसभा चुनाव की ताल ठोकते हुए शिरोमणि अकाली दल शहरी ने अपनी

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 10:11 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 10:11 PM (IST)
5 महीने की देरी के बाद शिअद की 56 सदस्यीय जंबो कार्यकारिणी घोषित
5 महीने की देरी के बाद शिअद की 56 सदस्यीय जंबो कार्यकारिणी घोषित

जागरण संवाददाता, अमृतसर

loksabha election banner

लोकसभा चुनाव की ताल ठोकते हुए शिरोमणि अकाली दल शहरी ने अपनी 56 सदस्यीय जंबो कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। पांच माह की देरी के बाद हाईकमान की सख्ती के चलते घोषित की गई कार्यकारिणी में वरिष्ठ 24 नेताओं को मुख्य सलाहकार लगाया गया है, जिसमें 5 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी शामिल है। सकतर जनरल की अहम जिम्मेदारी जसपाल ¨सह शांटू को दी गई है, जबकि प्रेस सचिव का काम पूर्व पार्षद व वरिष्ठ नेता सु¨रदर ¨सह सुल्तान¨वड देखेंगे।

शिअद शहरी के प्रधान गुरप्रताप ¨सह टिक्का ने बताया कि इससे पहले ओहदेदारों की संख्या बहुत ज्यादा रहती थी। इस बार सूची छोटी रखी गई है। सूची में बनाए पदाधिकारियों को लेकर जिला कोआर्डिनेटर मन¨जदर ¨सह सिरसा की सहमति ली गई है और शिअद प्रधान सुखबीर ¨सह बादल और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम ¨सह मजीठिया की हरी झंडी के बाद ही इसे घोषित किया गया है। जिन नेताओं व कार्यकर्ताओं को इसमें जगह नहीं मिल पाई है, उन्हें दूसरी सूची में शामिल किया जाएगा और जल्द ही वार्ड स्तर पर संगठनात्मक ढांचा खड़ा किया जाएगा। यही हमारा लक्ष्य भी है।

24 वरिष्ठ नेता बने मुख्य सलाहकार

शिअद द्वारा घोषित की गई सूची में 24 नेताओं को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। एसजीसीपी सदस्य बीबी किरनजोत कौर, बावा ¨सह गुमानपुरा, भाई राम ¨सह, र¨जदर ¨सह मेहता, हरजाप ¨सह सुल्तान¨वड का नाम जहां शामिल है, इसके अलावा गुरप्रीत ¨सह रंधावा, स¨वदर ¨सह कोटखालसा, सवरन ¨सह हरीपुरा,हजारा ¨सह अमी शाह,रवेल ¨सह,दिलबाग ¨सह वडाली,कुलदीप ¨सह चावला,अमरीक ¨सह गिल,रवेल ¨सह भुल्लर,अजैब ¨सह गांधी, दीप ¨सह कंबोज, अमरीक ¨सह मल्ली, हरजीत ¨सह लवली फैन,गुरदियाल ¨सह हुंदल, कश्मीर ¨सह सोहल, बलवंत ¨सह आशट, लखबीर ¨सह ठेकेदार, हरजीत ¨सह शैलर वाले, इकबाल ¨सह संधू को भी इसी सूची में रखा गया है।

कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्यों को जगह

कार्यकारिणी घोषणा में सक्रिय रहे सदस्यों को ज्यादा अहमियत दी गई है। सकतर जनरल का अहम पद जसपाल ¨सह शांटू को जहां गया है, जबकि प्रैस सचिव की जिम्मेदारी सु¨रदर ¨सह सुल्तान¨वड निभाएंगे। इसके अलावा सीनियर उपप्रधान पूर्ण ¨सह मत्तेवाल, शमशेर ¨सह शेरा, अविनाश जौली, सुरजीत ¨सह पहलवान, बल¨जदर ¨सह मीरांकोट और गुर¨वदर ¨सह गुमटाला। महासचिव निर्भय ¨सह फौजी,ज¨तदर पाल ¨सह घुम्मण, गुरप्रीत ¨सह ¨मटू, पवन खजूरिया, धर्म ¨सह ठेकेदार और सुखराज ¨सह वल्ला। उपप्रधान अमरीक ¨सह लाली, राज कुमार जौली, प्रितपाल ¨सह टीटा, बलजीत ¨सह राजू और अमरीक ¨सह गुमानपुरा। संगठन सचिव जसकरन ¨सह, नितिन महाजन, मनमोहन ¨सह बंटी, ह¨रदर ¨सह नोनी,मोहन ¨सह शैला और ह¨रदर ¨सह मत्तेवाल। सचिव कंवलप्रीत ¨सह ¨रकू मान, मनजीत ¨सह आनंद, इंद्रजीत ¨सह सोढी, राज कुमार चक्की वाले, गुरदेव ¨सह पटी और बलदेव ¨सह ढिल्लों को बनाया गया।

गुरुनगरी की लोकसभा सीट मांगेंगे : टिक्का

शिअद प्रधान गुरप्रताप ¨सह टिक्का ने कहा कि अमृतसर की लोकसभा सीट अकाली दल को मिलनी चाहिए। यह मांग वह हाईकमान के भी समक्ष रखेंगे। बाकी जो हाईकमान का निर्णय होगा, वह सभी वर्करों को मजदूर होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में अकाली दल की हार के लिए कांग्रेस और आप की ओर से अकाली दल के खिलाफ किया गया नकारात्मक प्रचार जिम्मेदार रहा, वहीं विकास को लेकर रहा ओवर कांफीडेंस भी शिअद को भारी पड़ा। विधानसभा व निगम चुनाव में शिअद छोड़ने वालों के लिए अब पार्टी में कोई जगह नहीं है। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां वर्करों में उत्साह है, वहीं कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से भी लोग त्राहि—त्राहि कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.