Move to Jagran APP

सब्जी मंडी वल्ला के विकास को लेकर दोनों एसोसिएशन में समझौता

अमृतसर सब्जी मंडी वल्ला की फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट्स यूनियन एवं फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट्स एसोसिएशन के प्रधान र¨वदर ¨सह सेखों एवं ते¨जदर ¨सह कंबोज के दरमियान सब्जी मंडी के विकास के संबंध में समझौता हो गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Oct 2018 12:57 AM (IST)Updated: Fri, 12 Oct 2018 12:57 AM (IST)
सब्जी मंडी वल्ला के विकास को  लेकर दोनों एसोसिएशन में समझौता
सब्जी मंडी वल्ला के विकास को लेकर दोनों एसोसिएशन में समझौता

संवाद सहयोगी, अमृतसर

loksabha election banner

सब्जी मंडी वल्ला की फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट्स यूनियन एवं फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट्स एसोसिएशन के प्रधान र¨वदर ¨सह सेखों एवं ते¨जदर ¨सह कंबोज के दरमियान सब्जी मंडी के विकास के संबंध में समझौता हो गया। इससे मंडी में चल रही गुटबंदी समाप्त हो गई। दोनों प्रधानों की प्रधानगी में सब्जी मंडी के आढ़तियों की एक बैठक हुई जिसमें वल्ला असला डिपू के 1000 गज के प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्माण पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही सांसदों से मिलने, वल्ला रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज को जल्द बनाये जाने, सब्जी मंडी की चारदीवारी, सड़को को बनवाने के लिए सरकार से मांग की गई। इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी सु¨रदर ¨बद्रा ने बताया की दोनों प्रधानों और उनके सहयोगियों में सहमति बनने से सब्जी मंडी में लंबे समय से रुके विकास कार्यों को करवाया जाएगा, सभी को साथ लेकर काम किए जाएंगे ,मंडी एक व्यापारी स्थल है जो सरकार व्यापारियों की समस्याओं को हल करेगी। हम स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू , शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी , संसद गुरजीत ¨सह औजला , सांसद श्वेत मालिक और सभी विधायकों से अनुरोध है की सब्जी मंडी के विकास के लिए खुल कर आगे आये , . इस अवसर पर पर¨वदर ¨सह छेहरटा , हर¨जदर ¨सह बजाज , अनिल मेहरा , सरबजीत ¨सह सोनू , मो¨हदर ¨सह पृथी , रंजीत ¨सह राणा , उ¨पदर ¨सह बांगा , सु¨रदर ¨सह बबला , अमरदीप ¨सह चतरथ , जसपाल ¨सह सेठी , हिन्द शर्मा , इंदरजीत ¨सह राजू , अमरजीत ¨सह , विशाल मो¨हद्रू , कमल किशोर महाजन , मनोहर लाल महाजन आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.