Move to Jagran APP

एजीए की ग्राउंड एक, दावेदार दो

गांधी ग्राउंड पर हक जमाने वाली अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) दोफाड़ हो चुकी है जो पिछले दिनों मीडिया के जरिए बेहद अछी तरह से जग जाहिर हो चुकी है। नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ी पैदा करने वाले गांधी ग्राउंड में एडवोकेट प्रदीप कुमार सैनी के साथ एजीए गवर्निग बॉडी व पूर्व क्रिकेटर हरविदर सिंह के साथ-साथ गुरु नगरी के पूर्व क्रिकेटरों के आपसी विवाद का क्रिकेट खेलने वाले बचों को क्या मुनाफा होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा मगर वर्तमान समय में गांधी गाउंड के माहौल से नए खिलाड़ियों को होने वाले नुकसान से कोई बचा नहीं पाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 12:31 AM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2019 12:31 AM (IST)
एजीए की ग्राउंड एक, दावेदार दो
एजीए की ग्राउंड एक, दावेदार दो

हरदीप रंधावा, अमृतसर : गांधी ग्राउंड पर हक जमाने वाली अमृतसर गेम्स एसोसिएशन (एजीए) दोफाड़ हो चुकी है, जो पिछले दिनों मीडिया के जरिए बेहद अच्छी तरह से जग जाहिर हो चुकी है। नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ी पैदा करने वाले गांधी ग्राउंड में एडवोकेट प्रदीप कुमार सैनी के साथ एजीए गवर्निग बॉडी व पूर्व क्रिकेटर हरविदर सिंह के साथ-साथ गुरु नगरी के पूर्व क्रिकेटरों के आपसी विवाद का क्रिकेट खेलने वाले बच्चों को क्या मुनाफा होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, मगर वर्तमान समय में गांधी गाउंड के माहौल से नए खिलाड़ियों को होने वाले नुकसान से कोई बचा नहीं पाएगा। पिछले दिनों एजीए के एक ग्रुप ने अंडर-19 आयुवर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए थे, जिसके कंडीशनिग कैंप के बाद उक्त ग्रुप ने रविवार को अंडर-19 आयुवर्ग की डिस्ट्रिक्ट टीम घोषित कर दी। दूसरी तरफ एजीए के दूसरे ग्रुप ने भी रविवार को अंडर-19 आयुवर्ग के खिलाड़ियों के क्रिकेट ट्रायल आयोजित करवाए, जिसमें इस ग्रुप ने तीन दर्जन खिलाड़ियों के ट्रायल लिए हैं। इनका कैंप लगने के बाद डिस्ट्रिक्ट टीम बनाई जाएगी।

loksabha election banner

एजीए के ग्रुप एक ने ट्रायलों में चुनी ये टीम

पूर्व क्रिकेटर हरविदर सिंह के ग्रुप में एजीए के लिए 18 खिलाड़ियों की डिस्ट्रिक्ट टीम घोषित की गई है। उनके मुताबिक टीम में सलिल अरोड़ा, सार्थक, अभया चौधरी, लक्ष्य मोहन, तरनवीर, जयदीप, पूरु, रमन, मनरुप सिंह, दिपांशु, लवकिरत सिंह, वंशिश मेहरा, अमित कुमार, असीम कोहली सहित अकाशदीप सिंह, खुशदीप सिंह व शहबाज को स्टेंड बाइ खिलाड़ी घोषित किया है, जो अगले महीने होने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट मैचों में भाग लेंगे।

एजीए के दूसरे ग्रुप ने ट्रायलों में चुने ये खिलाड़ी

एजीए की गवर्निग बॉडी के तहत अमन रणदेव, रजिदर काका, चरनजीत सिंह, राहुल मट्टू के सहयोग से रविवार को अंडर-19 वर्ग के ट्रायल आयोजित करवाए। इसके तहत कुल 36 खिलाड़ी चुने गए हैं। एजीए के दूसरे ग्रुप द्वारा चुने गए खिलाड़ियों में अमन कुमार, युवराज गिल, रविदर सिंह, हैप्पी, सौरव, तुषार मेहरा, हरप्रताप, साहिल कुमार, साहिल, राजबीर, सक्षम कक्कड़, तरनवीर सिंह, अजय कुमार, मनताश, मंयक मल्होत्रा, अर्शदीप सिंह, हरमनजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, राघव सभ्रवाल, श्याम कुमार, अकशप्रीत, अविनाश, गौतम, अनिरुद्ध, हेमंत, गुरप्रताप, मधुर धवन, हर्ष यादव, प्रथम, अभिषेक, राजबीर, हरमनजीत सिंह, मनरुप सिंह, श्रदुल, दिव्यांश, राघव मनन के नाम शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.