Move to Jagran APP

खालसा अकादमी ने स्टील प्लांट व आरसीएफ ने हरियाणा को हराया

अमृतसर श्री गुरु नानक देव जी की 550 वर्षीय शताब्दी को समर्पित बुधवार को खालसा कॉलेज कैंपस में प्रथम आल इंडिया गुरु नानक देव हॉकी गोल्ड कप 2019 लड़कियों के टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 12:35 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 12:35 AM (IST)
खालसा अकादमी ने स्टील प्लांट व  आरसीएफ ने हरियाणा को हराया
खालसा अकादमी ने स्टील प्लांट व आरसीएफ ने हरियाणा को हराया

-खालसा कॉलेज में आल इंडिया गुरु नानक देव हॉकी गोल्ड कप का शानदार आगाज फोटो 69

loksabha election banner

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर

श्री गुरु नानक देव जी की 550 वर्षीय शताब्दी को समर्पित बुधवार को खालसा कॉलेज कैंपस में प्रथम आल इंडिया गुरु नानक देव हॉकी गोल्ड कप 2019 लड़कियों के टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन में चार मुकाबले हुए। जिसमें खालसा हॉकी अकादमी ने स्टील प्लांट भिलाई को 7-0, दूसरे मैच में आरसीएफ कपूरथला ने बध खालसा को 6-0, तीसरे में नेशनल अकादमी मध्य प्रदेश ने हरियाणा-11 को 4-1 से हराया। भारत की प्रमुख तेल कंपनी आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन द्वारा प्रायोजित यह टूर्नामेंट 24 फरवरी तक चलेगा। इसमें देश की आठ नामी टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के आनरेरी सचिव रा¨जदर मोहन ¨सह छीना ने कहा कि हॉकी के खेल को प्रफुल्लित करने में ऐसे मुकाबले सहायक सिद्ध होते हैं।

इससे पहले छीना ने टूनामेंट का आगाज हवा में गुब्बारे छोड़कर किया। छीना के साथ हाकी इंडिया से विशेष मेहमान एमके कौशिक, भारतीय महिला हाकी टीम के कप्तान रानी रामपाल, ओलंपियन बल¨वदर सम्मी, उप कुलपति डॉ. गुरमोहन ¨सह वालिया, खालसा कालेज ¨प्रसिपल डॉ. महल ¨सह, डायरेक्टर खेल डॉ. कंवलजीत ¨सह भी मौजूद थे। इन गणमान्य लोगों को खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी भी दी।

इस अवसर पर कप्तान रानी ने कहा कि वह लड़कियों की प्रतिभा को देख कर हैरान है। 24 फरवरी तक चलने वाला यह हाकी मैच बहुत रोचक होगा।

इस अवसर पर कौशिक ने पंजाबियों के उत्साह व दिलेरी की प्रशंसा करते हुए लड़कियों को हॉकी खेल के प्रति उत्साहित किया व कहा कि हाकी को उच्च मुकाम तक पहुंचाने के लिए खालसा मैनेजमेंट ने जो संकल्प उठाया है वह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर खालसा कालेज के खेल विभाग मुखी डॉ. दलजीत ¨सह, द्रोणाचार्य अवार्डी मुख्य कोच बलदेव ¨सह, खालसा कॉलेज आफ एजूकेशन ¨प्रसिपल डॉ. हरप्रीत कौर, खालसा कालेज सीसे स्कूल ¨प्रसिपल डॉ. इंद्रजीत ¨सह गोगोयानी, सहायक कोच अमरजीत के अलावा अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। इस अवसर पर मंच संचालिका की भूमिका प्रो. आंचल अरोड़ा ने बखूबी निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.