Move to Jagran APP

बाढ़ से पहले ही प्रशासन एक्शन में, बचाव प्रबंध मुकम्मल

र¨वदर शर्मा, अमृतसर मॉनसून का मौसम शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ के हालातों से

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 09:16 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jun 2018 09:16 PM (IST)
बाढ़ से पहले ही प्रशासन एक्शन में, बचाव प्रबंध मुकम्मल
बाढ़ से पहले ही प्रशासन एक्शन में, बचाव प्रबंध मुकम्मल

र¨वदर शर्मा, अमृतसर

loksabha election banner

मॉनसून का मौसम शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए अभी से कमर कस ली है। डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने इसके लिए कार्यकारी जिला माल अधिकारी तहसीलदार बल¨वदर ¨सह को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जबकि उप मंडल स्तर पर इसकी जिम्मेदारी एसडीएम्ज को देते हुए उन्हें इसके लिए 24 घंटे तैयार करने की हिदायतें दी हैं। हाल ही में स्थापित किए कंट्रोल रूम सितंबर के अंतिम सप्ताह तक एक्टिव रहेंगे और अपने-अपने इलाके में पड़ने वाले दरिया के पानी पर लगातार नजर रखते हुए इसके स्तर को मापते हुए इसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है।

डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा ने बताया कि इसके लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं जो बाढ़ की सूरत में संभावित गांवों के लोगों से संपर्क कर उन्हें इस बाबत जागरूक कर रही हैं। वहीं टैंटों व अन्य सामान के साथ-साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमें तैयार रखने की हिदायतें सिविल सर्जन को दे दी गई हैं। किसी भी तरह की आपात स्थिति की सूचना के बाद यह मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच लोगों को फ‌र्स्ट एड मुहैया करवाएंगी। इसके लिए जिला के नोडल अधिकारी को खास हिदायतें जारी कर दी गई हैं।

नोडल अधिकारी तहसीलदार बल¨जदर ¨सह का कहना है कि इसके लिए ब्लू ¨प्रट तैयार कर लिया गया है। जिले में दो तहसीलों अजनाला और बाबा बकाला साहिब में ही कुछ इलाके अकसर बाढ़ प्रभावित होते हैं, तो इन इलाकों की पहचान कर ली गई है। रावी दरिया के पास निचली जगहों पर करीब 50 के आस-पास गांवों हैं जबकि बाबा बकाला साहिब में रावी दरिया के पास नीची जगहों पर करीब एक दर्ज गांव हैं, जहां बारिश के दौरान पानी घुस सकता है।

वहीं बाबा बकाला साहिब के एसडीएम र¨वदर ¨सह ने कहा कि बाढ़ की सूरत में संभावित गांवों की पहचान कर ली गई है और ऊंची सुरक्षित जगहों पर आश्रयस्थल भी निर्धारित कर दिए गए हैं। लाइफ बोट्स तथा किश्तियों की व्यवस्था भी की जा चुकी है। ब्यास दरिया के पानी पर लगातार नजर रखी जा रही है और पानी का स्तर बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने के प्रबंध भी किए जा रहे हैं।

यह हैं फ्लड कंट्रोल रूम नंबर

स्टेट फ्लड कंट्रोल नंबर 0172-2749901

जिला माल अधिकारी, अमृतसर 0183-2229125

उप मंडल मजिस्ट्रेट अमृतसर-1, 0183-2226928

तहसीलदार अमृतसर-1, 0183-2562663

उप मंडल मजिस्ट्रेट अमृतसर-2, 0183-2228303

तहसीलदार अमृतसर-2, 0183-5020189

उप मंडल मजिस्ट्रेट बाबा बकाला साहिब, 01853-245510

उप मंडल मजिस्ट्रेट अजनाला, 01858-221037

तहसीलदार अजनाला, 01858-221102


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.