Move to Jagran APP

वजीर भुल्लर में पांच एकड़ में प्रदेश का सबसे बड़ा एसी सब तहसील कांप्लेक्स बना

ब्यास के गांव वजीर भुल्लर में शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वातानुकूलित सब तहसील कांप्लेक्स का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Nov 2021 09:00 AM (IST)Updated: Sun, 21 Nov 2021 09:00 AM (IST)
वजीर भुल्लर में पांच एकड़ में प्रदेश का सबसे बड़ा एसी सब तहसील कांप्लेक्स बना
वजीर भुल्लर में पांच एकड़ में प्रदेश का सबसे बड़ा एसी सब तहसील कांप्लेक्स बना

जासं, अमृतसर: ब्यास के गांव वजीर भुल्लर में शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वातानुकूलित सब तहसील कांप्लेक्स का उद्घाटन किया। इसका निर्माण राधा स्वामी सत्संग ब्यास की तरफ से किया गया है। इस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह सब तहसील पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी है। इसमें नायब तहसीलदार का दफ्तर और अदालती कमरे सहित 34 कमरे बनाए गए है। इसके अलावा समूह स्टाफ के लिए कमरा, एक मीटिग हाल भी बनाया गया है। डिप्टी कमिश्नर के लिए विशेष कैंप दफ्तर भी बनाया गया है। इस इमारत का डिजाइन, ले-आउट और आर्किटेक्चर भविष्य में बनने वाली ईमारतों के लिए माडल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सब तहसील कांप्लेक्स से 30 गांवों के लगभग 70 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। पांच एकड़ में बनाई गई सब तहसील कांप्लेक्स में 10492 वर्ग फीट का खुला शेड और 22519 वर्ग फीट में पार्किग होगी। इसके अलावा 128156 वर्ग फीट में एक पार्क भी बनाया गया है। सोमवार से नई सब तहसील में ही होगा काम

prime article banner

इससे पहले सब तहसील का काम ब्यास के गांव वजीर भुल्लर में ही एक छोटे से कमरे में होता था। सोमवार से नई सब तहसील में ही कामक होगा। नायब तहसीलदार सुखदेव सिंह के पास इसका चार्ज है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सब तहसील में एयर कंडीशन कमरों के साथ-साथ बढि़या शौचालय का निर्माण किया गया है। इस सब तहसील के अधीन 10 पटवार सर्किल आते हैं। पंजाब के सर्वपक्षीय विकासके लिए धार्मिक संस्थाओं का सराहनीय योगदान : चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यह इमारत बनाने के लिए राधा स्वामी डेरा ब्यास का आभार जताया और कहा कि पंजाब के सर्वपक्षीय विकास में धार्मिक संस्थाओं की भूमिका हमेशा ही सराहनीय रही है। यह कांप्लेक्स प्रशासनिक कार्यो और जरुरी दस्तावेजों समेत जमीन की रजिस्ट्री, फर्द लेने आदि के अलावा सुविधा केंद्र और फर्द केंद्र जैसी सेवाएं देगा। ब्यास में जल्द शुरू होगा आइटीआइ, बनेगा खेल ग्राउंड

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि ब्यास में 10 करोड़ रुपये की लागत से एक आइटीआइ जल्द ही शुरू किया जाएगा। विधानसभा हलके की पंचायतों के लिए 10 करोड़ और नगर पंचायत बाबा बकाला साहिब के लिए पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को रइया से डेरा बाबा नानक तक फोर लेन सड़क के लिए जमीन एक्वायर करने के बदले वाजिब दर पर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने बाबा बकाला और सठियाला उन्होंने 10 किलोमीटर लंबी सड़कें और उचित जगह पर स्टेडियम बनाने का एलान भी किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा, विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, तरसेम सिंह डीसी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलकार सिंह, पिदरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह ढिल्लों और युवराज सिंह आदि मौैजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.