Move to Jagran APP

हकीकत की जमीन पर उतरा 15 साल से कागजों में दफन नहर से पेयजल सप्लाई का प्रोजेक्ट

पिछले 15 साल से नहरी पानी की सप्लाई को लेकर हो-हल्ला तो बहुत हुआ पर प्रोजेक्ट को हकीकत की जमीन नहीं मिल सकी। सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कुल करीब 743 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 06:30 AM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 06:30 AM (IST)
हकीकत की जमीन पर उतरा 15 साल से कागजों में दफन नहर से पेयजल सप्लाई का प्रोजेक्ट
हकीकत की जमीन पर उतरा 15 साल से कागजों में दफन नहर से पेयजल सप्लाई का प्रोजेक्ट

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

loksabha election banner

पिछले 15 साल से नहरी पानी की सप्लाई को लेकर हो-हल्ला तो बहुत हुआ, पर प्रोजेक्ट को हकीकत की जमीन नहीं मिल सकी। सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कुल करीब 743 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। इसमें 722 करोड़ का नहरी पानी से सप्लाई का प्रोजेक्ट भी शामिल है। इस पर अप्रैल से काम शुरू होगा और पांच साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यह प्रोजेक्ट 40 फीसद आबादी की शुद्ध पेयजल की जरूरत को पूरा करेगा। इसके अलावा सीएम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 8.54 करोड़ से फायर फाइटिग उपकरण खरीदने, 3.87 करोड़ से सालेड वेस्ट प्रोजेक्ट की मशीनरी खरीदने और 5.12 करोड़ से पार्कों के सुंदरीकरण के प्रोजेक्ट का भी उदघाटन किया।

मेयर कर्मजीत सिंह रिटू की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह अमृतसर से सांसद चुने गए थे तब लोगों की सबसे बड़ी समस्या दूषित पानी की थी। ट्यूबवेलों के जरिये पानी के हो रहे दोहन से भी जमीनी पानी का स्तर नीचे जा रहा है। इसे देखते हुए नहरी पानी की घरों में सप्लाई समय की जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास को गति देने के लिए एडीसी अर्बन डेवलपमेंट की पोस्ट भी बनाई गई है, ताकि पूरी गति से काम हो सके। गुरुनगरी को दुनिया का सिरमौर शहर बनाएंगे: जाखड़

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि दो टाइलें लगाने से ही हेरिटेज सिटी नहीं बन जाती। गुरुनगरी का दुनिया में अपना रुतबा है और इसे आइकोनिक सिटी व दुनिया का सिरमोर शहर बनाया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा, कमिश्नर कोमल मित्तल, एडीशनल कमिश्नर संदीप रिषी, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर युनस कुमार, पार्षद महेश खन्ना, एसई अनुराग महाजन, एसई दपिदर संधू, डा. अजय कंवर, डा. योगेश अरोड़ा, निगम सचिव सुशांत भाटिया मौजूद थे।

प्रोजेक्ट 1 : 8.54 करोड़ रुपये

2055 तक पेयजल की जरूरतें पूरी होंगी

नहरी पानी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 139 किलोमीटर एरिया में 24 घंटे लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा। प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में फाइनेंशियल बिड खुल चुकी है और इसे फाइनल मंजूरी के लिए व‌र्ल्ड बैंक के पास भेजा जा चुका है। प्रोजेक्ट को 2055 तक की पानी की समस्या के निदान को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके तहत वल्ला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर अपरबारी दोआब नहर का पानी ट्रीट करके शहर में सप्लाई दी जाएगी। वल्ला में 40 एकड़ जमीन एक्वायर कर ली गई है। इसमें 125 ओवर हेड सर्विसेस रेजवायर पानी की टंकियां बनेंगी। 150 किलोमीटर लंबी नई वाटर सप्लाई लाइन बिछाई जाएगी। प्रोजेक्ट 2 : 8.54 करोड़ रुपये

आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए होंगे अपडेट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 8.54 करोड़ रुपये से फायर फाइटिग उपकरण खरीदे जाएंगे। इसमें 170 फुट ऊंचा हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भी शामिल है। शहर में बनी ऊंची इमारतों को फायर ब्रिगेड विभाग कई बार यह चिता जता चुका है कि ऊंचा हाईड्रोलिक प्लेटफार्म चाहिए, ताकि वह आपात हालात से निपट सके। अब जाकर उनकी सुनवाई हुई है। इसके अलावा इसी प्रोजेक्ट में निगम द्वारा तीन करोड़ की लागत विकटम लोकेटर कैमरा, स्मोक एक्जोस्टर पाकेट मोनीटर, फ्लोटिग पंप, 2500 लीटर के फायर टेंडर व अन्य फायर फाइटिग उपकरणों की भी खरीद की जाएगी, जो भविष्य की चुनौतियों से निपटने में विभाग को सक्षम बनाएगा। प्रोजेक्ट 3 : 3.87 करोड़ रुपये

कूड़े की लिफ्टिंग की बेहतर व्यवस्था के लिए खरीदेंगे मशीनरी

शहर में कूड़े की लिफ्टिग की व्यवस्था को ओर चाकचौबंद करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 3.87 करोड़ से मशीनरी खरीदी जा रही है। इसमें विशेषरूप से वाल्ड सिटी को फोकस करते हुए वहां की तंग गलियों से कूड़े की लिफ्टिग के लिए पचास के लगभग ट्राइ साइकिल खरीदे जा रहे है। इसके अलावा शहर में कूड़े के ढेर न लगे, इसे लेकर नौ हूपर टिप्पर डंपर, 30 लीटर के 35,675 वेस्ट कंटेनर, 32 टिविन बिन हूपर, 240 लीटर के 35 वेस्ट कंटेनर खरीदे जाएंगे। प्रोजेक्ट 4 : 5.19 करोड़ रुपये

शहर के 25 पार्को की नुहार बदलेगी नुहार

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 25 पार्को की 5.19 करोड़ से नुहार बदली जाएगी। इसके तहत पार्को में पाथ-वे, जागिग ट्रैक, बेडमिंटन व वालीबाल कोर्ट, लैंड स्केपिग, रोड फर्नीचर के अलावा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। शहर के पार्को की नुहार बदलने का अभी तक का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जिसमें एक साथ इतने बड़े स्तर पर पार्कों के सुंदरीकरण पर काम होगा। नगर निगम शहर का विकास करवा रहा है। सालों से लंबित नहरी पानी के प्रोजेक्ट को जमीन दे दी गई है। अन्य प्रोजेक्ट शहर का रूप बदलने में सहायक सिद्धू होंगे। वाल्ड सिटी के बाहरवार 118 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट रोड पर पहले ही काम चल रहा है। शहर की 66 हजार स्ट्रीट लाइट प्वाइंट एलईडी में बदल दिया गया है और सकत्तरी बाग और गोलबाग में मल्टी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। अभी तक निगम अपने बूते पर 450 करोड़ के विकास के काम करवा चुका है।

-कर्मजीत सिंह रिटू, मेयर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.