Move to Jagran APP

शराब के 552 ठेकों के लिए आए 2228 आवेदनों में चमकी 41 की किस्मत

विपिन कुमार राणा, अमृतसर पंजाब सरकार की एक्साइज पॉलिसी 2018-19 के तहत 552 ठेकों के ि

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Mar 2018 03:05 AM (IST)Updated: Tue, 27 Mar 2018 03:05 AM (IST)
शराब के 552 ठेकों के लिए आए 2228 आवेदनों में चमकी 41 की किस्मत
शराब के 552 ठेकों के लिए आए 2228 आवेदनों में चमकी 41 की किस्मत

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

loksabha election banner

पंजाब सरकार की एक्साइज पॉलिसी 2018-19 के तहत 552 ठेकों के लिए आए 2228 आवेदनों में से आज 41 लोगों की किस्मत चमकी। शराब ठेकों के ड्रा को लेकर 7 घंटे तक चली प्रक्रिया शांतिपूर्वक रही। पंजाब सरकार द्वारा 5 से 6 करोड़ के छोटे ग्रुप बनाए जाने की वजह से शराब कारोबारियों में इस बार ड्रा को लेकर खासा उत्साह रहा। डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा, विभागीय आ‌र्ब्जवरों डीईटीसी पटियाला जेएस चाहल और एईटीसी कम ट्रे¨नग स्कूल पटियाला के जीएस गिल और अमृतसर डिवीजन के डीईटीसी ह¨रदर पाल ¨सह की देखरेख में ड्रा निकाले गए।

ठेकों की अलॉटमेंट में एईटीसी अमृतसर-1 तेजबीर ¨सह सिद्धू, एईटीसी अमृतसर-2 राज¨वदर कौर, ईटीओ एक्साइज अमृतसर-1 सुख¨वदर ¨सह, ईटीओ एक्साइज अमृतसर-2 हेमंत शर्मा की मौजूदगी में हुई। बताते चलें कि इस बार ड्रा के लिए एक्साइज विभाग द्वारा पांच से छह करोड़ के लगभग के ग्रुप तैयार किए गए थे। इससे एक्साइज विभाग का रेवेन्यू टागरेट 165.81 करोड़ रेवेन्यू आएगा, जबकि एल-1 और एल-13 की फीस कैलकुलेशन अभी नहीं हुई है। 41 ग्रुपों में 306 देसी और 246 अंग्रेजी यानी कुल 552 शराब के ठेके खोले जाएंगे। बाक्स...

इस तरह की गई इस बार ग्रुपों-ठेकों की बांट

एक्साइज पॉलिसी ड्रिस्टिक्ट अमृतसर-1 और अमृतसर-2 में ग्रुपों की बांट की गई है। नगर निगम सीमा के अंदर 32 ग्रुप बनाए गए हैं। यहां 181 देसी और 174 अंग्रेजी शराब के ठेके खोले जाएंगे। रेवेन्यू का टारगेट 131.01 करोड़ रहेगा। अमृतसर रूरल-1 में पांच शराब के ग्रुप रहेंगे। इन ग्रुपों में 51 देसी और 39 अंग्रेजी यानी कुल 87 शराब के ठेके खोले जाएंगे। रेवेन्यू का टारगेट 19.48 करोड़ रहेगा। इस टारगेट में एल-1 और एल-13 की लाइसेंस फीस शामिल नहीं होगी। अमृतसर रूरल-2 में 4 शराब के ग्रुप बनाए गए हैं। इन चार ग्रुपों में 74 देसी और 36 अंग्रेजी, कुल 110 शराब के ठेके खोले जाएंगे। यहां रेवेन्यू का टागरेट 15.35 करोड़ निर्धारित किया गया है। इस टारगेट में एल-1 और एल-13 की लाइसेंस फीस शामिल नहीं होगी। बाक्स...

रिकार्ड तोड़ आवेदन आने से खिला विभाग

अमृतसर जिले के 41 ग्रुपों के लिए 2228 आवेदन से ही विभाग को लगने लगा था कि इस बार ठेकेदारों में खासा उत्साह है। इनमें से 722 आवेदन मेनुअल और 1506 ऑनलाइन आए हैं। इन आवेदनों से विभाग के पास 4 करोड़ एक लाख चार हजार रुपये का रेवेन्यू आया है। नगर निगम से संबंधित 32 ग्रुपों के लिए इस बार 238 मेनुअल और 725 ऑनलाइन यानी कुल 1265 आए हैं। अमृतसर रूरल वन के पांच ग्रुपों के लिए मेनुअल 381 और ऑनलाइन 503 कुल 884 आवेदन, अमृतसर रूरल टू के चार ग्रुपों के लिए मेनुअल 103, ऑनलाइन 278 यानी कुल 381 आवेदन आए हैं। बाक्स...

नगर निगम के 32 ग्रुपों इनके नाम रहे..

-ग्रुप 1 न्यू अमृतसर : सुखबीर ¨सह।

-ग्रुप 2 अल्फा वन : र¨वदर कुमार

-ग्रुप 3 वेरका : श्रीराजन एम कालरा

-ग्रुप 4 पास सेलीब्रेशन मॉल : दिनेश चंद्रा

-ग्रुप 5 मुस्तफाबाद : सुलखन ¨सह।

-ग्रुप 6 सिटी सेंटर : गगनदीप ¨सह

-ग्रुप 7 माहणा ¨सह गेट : उषा ¨सगला

-ग्रुप 8 हुसैनपुरा : यूनाइटेड वाइन

-ग्रुप 9 रामबाग : रोहित

-ग्रुप 10 मीरांकोट : व¨रदर दत्ता

-ग्रुप 11 रेलवे स्टेशन : अशोक कपूर

-ग्रुप 12 पुतलीघर : करनैल ¨सह

-ग्रुप 13 पुरानी चुंगी : हरजीत ¨सह

-ग्रुप 14 गंगा बि¨ल्डग : गुरमीत ¨सह

-ग्रुप 15 नारायणगढ़ : उषा ¨सगला

-ग्रुप 16 अटारी : नितिन कपूर

-ग्रुप 17 न्यू फोकल प्वाइंट : डोडा वाइन

-ग्रुप 18 रणजीत एवेन्यू : सरदार मसीह

-ग्रुप 19 कोर्ट रोड : नीरज शर्मा

-ग्रुप 20 कवीज रोड : उषा ¨सगला

-ग्रुप 21 रतन ¨सह चौक : राजीव कुमार शैली

-ग्रुप 22 गोपाल नगर : सुदेश रानी

-ग्रुप 23 मजीठा रोड : बल¨वदर ¨सह

-ग्रुप 24 गोल बाग : अमनदीप ¨सह

-ग्रुप 25 बेरी गेट : र¨जदर ¨सह

-ग्रुप 26 इस्लामाबाद : दिव्या ¨सगला

-ग्रुप 27 हकीमां गेट : दीपक नैयर

-ग्रुप 28 भगतावाला गेट : गुरमीत कौर

-ग्रुप 29 सुल्तान¨वड गेट : व¨रदर दत्ता

-ग्रुप 30 तरनतारन रोड : नरेश कुमार

-ग्रुप 31 100 फुटी रोड : करनैल ¨सह

-ग्रुप 32 कपूर नगर : तमन्ना मेहता

——————————————————————— अमृतसर रूरल 1 के 5 ग्रुप

-ग्रुप रइया : जसकीरत ¨सह

-ग्रुप जंडियाला : ज¨तदर ¨सह

-ग्रुप ब्यास : संतोख ¨सह

-ग्रुप उदोनंगल : गुर¨बदर ¨सह

-ग्रुप टांगरा खलचिया : ब्रदर ट्रेडर्स

————————————————————————— अमृतसर रुरल 2 के 4 ग्रुप...

-ग्रुप राजासांसी : मनप्रीत कौर

-ग्रुप अजनाला : रछपाल ¨सह गिल

-ग्रुप मजीठा : मनकीरत ¨सह

-ग्रुप कथूनंगल : गुरमीत ¨सह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.