Move to Jagran APP

लोगों ने मुखर की पानी, स्ट्रीट लाइट व सफाई की समस्या

। दैनिक जागरण की ओर से वार्ड 33 में जागरण आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 12:39 AM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 06:07 AM (IST)
लोगों ने मुखर की पानी, स्ट्रीट लाइट व सफाई की समस्या
लोगों ने मुखर की पानी, स्ट्रीट लाइट व सफाई की समस्या

अमनदीप सिंह, अमृतसर

loksabha election banner

दैनिक जागरण की ओर से वार्ड 33 में जागरण आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को इलाका पत्ती बेनीवाल गांव सुल्तानविंड में करवाए गए कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुरजीत कौर के पति बलदेव सिंह संधू, अकाली दल से चुनाव लड़ने वाली दलबीर कौर के पति मुख्तियार सिंह खालसा, नगर निगम से सेनेटरी इंस्पेक्टर चंदन पुरी ने वार्ड 33 के लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में लोगों ने पेयजल, सफाई व्यवस्था, सड़कों का अधूरा निर्माण, स्ट्रीट लाइट, वार्ड में डिपो की जरूरत, खुले मीटर बक्से, लटकती बिजली की तारों जैसी समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को रूबरू करवाया। कार्यक्रम में डॉ. सुपेंद्र सिंह ढिल्लों, कुलवंत सिंह, लखबीर सिंह, सतवंत सिंह, सुखपाल सिंह, सरवन सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रमजीत सिंह, विरसा सिंह, जगतार सिंह, बाबा रसाल सिंह, कुलदीप सिंह, डॉक्टर जोगिदर सिंह, पदम शर्मा आदि विशेषरूप से पहुंचे। फोटो 62

उजागर नगर में लाइट बंद

बीके लाहोरिया ने बताया कि आर्यन पब्लिक स्कूल की सड़क को ठीक करवाया जाए। लिक रोड होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। उजागर नगर में लाइटें होने के बावजूद भी अक्सर स्ट्रीट लाइटें बंद ही रहती हैं फोटो 63

लटकती बिजली की तारों से लोग परेशान

कश्मीर सिंह ने बताया कि वार्ड में बिजली मुलाजिम लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे। वार्ड में कई जगहों पर तारें लटकी हुई हैं। मीटर बक्से खुले हैं, जो हादसों को न्योता दे रहे हैं। पार्षद लोगों की समस्या का हल करवाएं। फोटो 64

हरकृष्ण कॉलोनी में पूरे हो विकास के काम

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हरकृष्ण कॉलोनी में चल रहे विकास कार्य अभी भी अधूरे हैं। जिसमें पानी की पाइपों की समस्या का समाधान होना बहुत जरूरी है, जो लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। अधूरे काम को जल्द पूरा किया जाए फोटो 65

खालसा कॉलोनी में पानी नहीं

कुलदीप सिंह ने बताया कि खालसा कॉलोनी में पानी की व्यवस्था नहीं है। सीवरेज डाला जा चुका है, पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है। बावजूद इसके उनके क्षेत्र में लोग पानी को तरस रहे हैं। क्षेत्र के कुछ हिस्सों की स्ट्रीट लाइट भी बंद रहती हैं। फोटो 66

स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं

डॉ. जोगिदर सिंह ने बताया कि वार्ड में विकास के काम जरूर हुए हैं। सड़कें तो अच्छी बना दी गई हैं, लेकिन अधूरी सड़कों को जल्द पूरा किया जाए। पक्की सड़क होने के कारण तेज गति वाहन आते हैं, इन सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएं। फोटो 67

लिक रोड पर सफाई व्यवस्था नहीं

सुखपाल सिंह ने कहा कि लिक रोड को बहुत अच्छा बना दिया गया है, लेकिन इस रोड पर सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नगर निगम कर्मी हफ्ते में दो बार यह रोड साफ करते हैं। 5 महीने से लगे कूड़े के ड्रम की लिफ्टिंग आज तक नहीं हुई है। कूड़े के पास अक्सर बदबू फैली रहती है। फोटो 68

जागरण आपके द्वार प्रशंसनीय

ऑल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ. सुपेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा लोगों की समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने का एक बढि़या प्रयास किया गया है। जागरण आपके द्वार कार्यक्रम सच में प्रशंसनीय है। गांव सुल्तानविंड में पिछले दिनों बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई थी। नशे का मुद्दा एक अहम मुद्दा है। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए युवाओं को खेलों के प्रति उजागर करना अति आवश्यक है। उनकी वार्ड में खेल स्टेडियम बनाना जरूरी है, पार्षद इसकी और ध्यान दें। फोटो 69

नहर के पास क्षेत्र का हाल बुरा

बाबा रसाल सिंह ने कहा कि नहर के पास का क्षेत्र पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ है। पिछले दिनों मेयर कर्मजीत सिंह रिटू भी यहां पर सफाई अभियान में शामिल हुए थे। आज लोगों को गंदगी भरे माहौल में नहर के पास सैर करनी पड़ती है। टी प्वाइंट के पास अक्सर हादसे होते हैं। वहां पर पुलिसकर्मी या फिर क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल लाइटों का प्रबंध किया जाए। फोटो 70

कभी भी फोन कर समस्या बताएं

नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर चंदन पुरी ने कहा कि उन्होंने 20 दिन पहले ही क्षेत्र में ज्वाइन किया है। वार्ड में किसी तरह की सफाई संबंधी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। निगम कर्मियों की ड्यूटी 2 बजे तक है। अगर कोई कर्मी अपने समय पर काम नहीं कर रहा है, तो वह उन्हें कभी भी फोन करके समस्या बता सकते हैं।

फोटो 71

टूटी सड़कों को जल्द पूरा किया जाए

अकाली दल पार्टी से चुनाव लड़ने वालीं दलबीर कौर के पति मुख्त्यार सिंह खालसा ने कहा कि अकाली दल सरकार के समय में वह खुद पार्षद थे। अपनी ही सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठे थे। जिसके फल स्वरूप वह गांव सुल्तानविड में सीवरेज सिस्टम का प्रोजेक्ट लेकर आए। 285 करोड़ के प्रोजेक्ट को हलका विधायक के सरकार के साथ मतभेद होने के कारण रोक दिया गया। उसके बाद फिर प्रोजेक्ट लेकर आए जो अभी प्रगति पर है। सुल्तानविड पुल से लेकर दोबुर्जी तक रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है। रोजाना लोग इस रोड पर हादसों का शिकार होते रहते हैं। पार्षद ने लाइटें तो लगवा दीं, लेकिन वे बंद पड़ी हैं। पार्षद टूटी सड़कों को पहल के आधार पर बनाए। निगम का एक कार्यालय वार्ड में भी बनना चाहिए, जहां लोग अपनी समस्या सेनेटरी इंस्पेक्टर को बता सकें। फोटो 72

छह वाट पंडोरा में विकास कार्य शुरू :पार्षद

पार्षद सुरजीत कौर के पति बलदेव संधू ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद छह वाट पंडोरा में विकास कार्य शुरू किया गया था। पिछली सरकार द्वारा सीवरेज के काम पर पाबंदी लगा दी गई थी, जो वह काम फेल हो चुका था। उस सीवरेज सिस्टम को दोबारा से उन्होंने शुरू करवाया। हलका विधायक ने इंद्रवीर सिंह बुलारिया ने इस्तीफा देकर अकाली दल से 285 करोड़ का प्रोजेक्ट पास करवाया था। लेकिन बाद में अकाली दल ने फिर से उस प्रोजेक्ट को ना कर दी। इसके बाद विधायक ने 203 करोड रुपए का प्रोजेक्ट गांव सुल्तानविड के लिए पास करवाया। इसी प्रोजेक्ट के तहत वार्ड में रहते कार्य को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। जिन क्षेत्रों में वाटर सप्लाई नहीं है, वहां कार्य भी इसी प्रोजेक्ट में पूरे किए जाएंगे। वार्ड में एक भी ऐसा इलाका नहीं जहां पर लाइटें ना लगी हो, लेकिन कुछ शरारती तत्वों की ओर से कुंडी लगाते हैं। जिस कारण तारें जल जाती हैं। स्ट्रीट लाइटें बंद हो जाती हैं। जल्द ही सारे क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों को फिर से शुरू किया जाएगा। लुक प्लांट मार्च में शुरू होंगे, तब सड़कों का निर्माण करवा दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.