Move to Jagran APP

सनी बोले-अंबरसर दे भरावो, वोटां मोदी नू पावो

सिने स्टार और भाजपा-शिअद के गुरदासपुर सीट से प्रत्याशी सनी देयोल ने अमृतसर में रोड शो किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 12:34 AM (IST)Updated: Fri, 17 May 2019 06:29 AM (IST)
सनी बोले-अंबरसर दे भरावो, वोटां मोदी नू पावो
सनी बोले-अंबरसर दे भरावो, वोटां मोदी नू पावो

विपिन कुमार राणा, अमृतसर

loksabha election banner

सिने स्टार और भाजपा-शिअद के गुरदासपुर सीट से प्रत्याशी सनी देयोल ने अमृतसर में रोड शो किया। अपने अंदाज में ही 'अढ़ाई किलो का हाथ दिखाते हुए' उन्होंने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। अमृतसर लोकसभा सीट पर भाजपा-शिअद प्रत्याशी हरदीप सिंह पुरी के पक्ष में रोड शो करने आए सनी देयोल को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा। प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक के नेतृत्व में भंडारी पुल से लेकर गोल हट्टी चौक तक का कुछ कदमों का फांसला उन्होंने 50 मिनट में तय किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, सिरोपों व पुष्पों के हार व गुर्ज देकर लोगों व भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया।

भाजपा ने रोड शो के लिए दो बजे का समय दिया था। ढाई बजे पार्टी दिग्गजों सहित वर्करों का तांता भंडारी पुल पर लगना शुरू हो गया। भाजपाई झंडे और 'मैं भी चौकीदार', 'फिर एक बार, मोदी सरकार' की टीशर्ट पहने भाजपा वर्कर सनी के इंतजार में जुट गए। लंबे इंतजार के बाद 3:40 पर सनी आए। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उनकी गाड़ी के आसपास उमड़ पड़ी। नीली पगड़ी पहने पहुंचे सनी ने सिखी का संदेश देने का प्रयास किया। कड़े सुरक्षा के घेरे में उन्हें ओपन गाड़ी में चढ़ाया गया। पूरे रास्ते पुष्पवर्षा होती रही। ढोल ताशों की छाप पर 'आ गया सन्नी, छा गया सन्नी व मोदी मोदी' के जयघोष गुंजायमान रहे। प्रशंसकों की मांग पर सनी ने दो बार 'अढ़ाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है तो वह उठता नहीं उठ जाता है' का डायलॉग बोला। जब दोबारा उनके हाथ माइक लगा तो बोले-'अंबरसरियों की हाल ए.. अंबरसर दे भराओ, वोटां मोदी नू पाओ'। रोड शो भंडारी पुल से शुरू होकर जलियांवाला बाग के बाहर खत्म होना था, पर सनी की बठिडा के लिए फ्लाई लेट होने की वजह से वह गोल हट्टी चौक में ही इसे खत्म कर चले गए।

हंस ने गाया- पप्पू किते रौंदा होवेगा..

सनी देयोल के आने से पहले राज गायक हंसराज हंस ने मोदी के लिए लोगों से वोट मांगे। 'कितों सिल्ली सिल्ली आउंदी ए हवा, पप्पू किते रौंदा होवेगा' और 'दिल मोदी-मोदी हो गया' गीत गाते हुए लोगों की खूब तालियां बटौरी।

पुरी ने अभिनंदन किया और चले गए

सनी के रोड शो में भाजपा प्रत्याशी हरदीप पुरी 15 मिनट ही रहे। उन्होंने सनी का स्वागत किया और भंडारी पुल से हाल बाजार में दाखिल होने तक उनके साथ लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पुरी के आगे भी कार्यक्रम तय होने की वजह से वह यह कहकर रोड शो से चले गए कि 'आप सभी प्रत्याशी हो। मैंने आगे कार्यक्रमों का समय दिया हुआ है और किसी प्रोग्राम में लेट पहुंचना मेरी आदत में शुमार नहीं है।' हालांकि प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक व राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, पर वह ओपन गाड़ी से उतर चले गए।

जोशी समर्थकों की अभिमन्यु से हुईब हस

सनी देयोल ने बंठिडा रोड शो के लिए निकलना था। उनका एयरपोर्ट पर उनके चॉपर के टेकआफ करने का समय हो रहा था। उन्हें रोड शो खत्म करने की जल्दी थी, पर भीड़ की वजह से गाड़ियां गति ही नहीं पकड़ पा रही थीं। नतीजा गोल हट्टी चौक के पास उन्हें सूचना आई कि चार्टर देरी की वजह से उड़ान की परमीशन रद हो सकती है, जिसके बाद सनी रोड शो बीच में ही छोड़कर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। रोड शो के स्वागत में कैरो मार्कीट के पास बड़ी संख्या में खड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी समर्थक यह देखते हुए बिफर उठे और उनकी कैप्टन अभिमन्यु से बहस भी हुई। वर्करों का कहना था कि वह तीन घंटे से इंतजार कर रहे थे।

रोड शो में हाजिर रहे गणमान्य

रोड शो में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, लोकसभा चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, संगठन मंत्री दिनेश कुमार, भाजपा के रा‌र्ष्टीय सचिव तरुण चुग, पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, भाजपा प्रधान आनंद शर्मा, शिअद प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का, पूर्व मेयर बख्शीराम अरोड़ा, तलबीर सिंह गिल, पप्पू महाजन, सरबजीत सिंह शंटी, पार्षद जरनैल सिंह ढोट, अमन ऐरी, कुमार अमित, भाजयुमो प्रधान सन्नी शर्मा, गौतम अरोड़ा, भाग्य सहगल, अमरजीत कौर, विधु पुरी, संजीव खोसला, गौरव गिल के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.