Move to Jagran APP

देसी शराब का कारोबार करने वाले 13 गिरफ्तार, 13 फरार और 26 एफआइआर

जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस ने अमृतसर व तरनतारन में तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 11:52 PM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 11:52 PM (IST)
देसी शराब का कारोबार करने वाले 13 गिरफ्तार, 13 फरार और 26 एफआइआर
देसी शराब का कारोबार करने वाले 13 गिरफ्तार, 13 फरार और 26 एफआइआर

जागरण संवाददाता, अमृतसर/तरनतारन : जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस ने अमृतसर व तरनतारन में तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। दोनों जिलों में मंगलवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। अमृतसर जिला पुलिस ने देसी शराब का कारोबार करने के आरोप में बीते 24 घंटे में 13 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाहन बरामद की है। वहीं पुलिस दबिश की सूचना लीक होने पर 13 आरोपित घटना स्थलों से फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए लोग सभी छोटे स्तर के ही तस्कर हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ और भी दबिश करवाई जा रही है।

loksabha election banner

इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने कोट खालसा निवासी मोती राम से 49 बोतल शराब, मोती राम से 42 बोतल शराब, गेट हकीमा थाने की पुलिस ने नींवा पासा में रहने वाले शेखर सिंह से 92 बोतल शराब, डी डिवीजन पुलिस ने गेट खजाना निवासी सुशील कुमार से पांच बोतल शराब बरामद कर काबू किया है। ब्यास पुलिस ने लिद्दड़ गांव निवासी निशान सिंह से दस बोतल शराब पकड़ी है। उम्रपुर निवासी कवलजीत सिंह को 10 बोतल शराब, मजीठा निवासी गुरभेज सिंह से बीस बोतल शराब, सतनम सिंह से दस बोतल शराब, भिडर निवासी सुखविदर सिंह से चार सौ किलो लाहन, गुरमेज सिंह से आठ बोतल, साहिब सिंह से नौ बोतल शराब, खहरा निवासी जसपाल सिंह को दस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह हुए फरार

परगट सिंह पचास किलो लाहन छोड़कर फरार हो गया। दीनोवाली का सतपाल सिंह 70 बोतल शराब और सौ किलो लाहन, नरिदर सिंह बीस बोतल शराब, मुरादपुर निवासी बीस बोतल लाहन, पंडोरी निवासी हरबंस सिंह 25 किलो लाहन, सुखवंत सिंह 18 बोतल शराब, जसपाल सिंह 18 बोतल शराब छोड़कर फरार हो गया। नारोवाल निवासी रंजीत सिंह 50 बोतल लाहन, कुलदीप सिंह 50 बोतल लाहन, मान सिंह आठ बोतल शराब, कोटली सक्का का गुरसेवक सिंह 40 बोतल फेंक कर भाग निकला। आईजी ने ली मीटिग

जहरीली शराब से मौतों के मामले में बार्डर रेंज के आईजी सुरिदर पाल सिंह परमार की अगुवाई में आज अमृतसर में बटाला के एसएसपी रछपाल सिंह, एसएसपी अमृतसर देहाती ध्रुव दहिया और तरनतारन के एसएसपी निबले थ्रूमन के साथ बैठक ली। मीटिग में एसपी गौरव तूड़ा, डीएसपी गुरिदर पाल सिंह नागरा के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। तस्करों पर नकेल करने करने के लिए खास हिदायतें जारी की गई।

तरनतारन में अवैध शराब के 21 तस्करों के ठिकानों पर छापामारी, कैंटर से 400 लीटर एल्कोहल समेत दो गिरफ्तार, चार फरार अवैध शराब के 21 तस्करों के ठिकानों पर छापामारी

चार लाख, 11 हजार, 130 एमएल अवैध शराब बरामद 4एएसआर412 तरनतारन : जहरीले जाम से जिले में बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद पुलिस द्वारा तीसरे दिन भी शराब तस्करों खिलाफ छापामारी की गई। छापामारी दौरान कुल 23 तस्करों को काबू किया गया। इनके कब्जे से 400 लीटर एल्कोहल वाला कैंटर बरामद किया गया। जबकि चार लाख, 11 हजार, 130 एमएल अवैध शराब, 46 हजार, 900 किलो लाहन, शराब की तीन भट्ठियां बरामद की गई।

एसएसपी ध्रुमन एच निंबले ने बताया कि सूचना मिली कि गांव पंडोरी गोला में अवैध शराब तैयार करने लिए एल्कोहल मंगवाई गई है। सूचना के आधार पर पीओ स्टाफ के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने नाका लगाकर कैंटर नंबर पीबी 11 पीएफ 8757 को रोका। तलाशी दौरान कैंटर से 400 लीटर एल्कोहल बरामद की गई। मौके पर गांव ढोटियां निवासी सुखदयाल सिंह व कैंटर चालक प्रताप सिंह निवासी जीरकपुर को काबू कर लिया गया। मौके पर सुखविंदर सिंह शिंदर, सतनाम सिंह सत्ता, हरप्रताप सिंह सोनी निवासी तुड़ फरार हो गए।

इसी तरह गांव चीमा कलां निवासी मुखत्यार सिंह के घर में छापामारी करके डेढ लाख एमएल अवैध शराब, 400 किलो लाहन बरामद की गई। इसी तरह रवि कुमार, गुरमीत सिंह मीता, दलीप सिंह दीपू को 20 हजार, 250 एमएल अवैध शराब समेत काबू किया गया। नागोके निवासी राम किशन को 18750, पंडोरी सिधवां निवासी गुरप्रीत सिंह को 37500, शकरी निवासी नरिदर सिंह को 11250, चरन सिंह को 15 हजार, गांव देऊ निवासी मंगा सिंह को 18750, कदगिल निवासी दिलबाग सिंह, सतनाम सिंह को 46500, वल्टोहा निवासी नरिदर सिंह, हरदीप सिंह, सुखदेव सिंह को 75 हजार एमएल अवैध शराब, दो चालू भट्ठियां और टेंपू समेत काबू किया गया। इसी तरह फतेहाबाद निवासी गुरनाम सिंह व बलदेव सिंह को 22680 एमएल, चीमा कलां निवासी रविंदरपाल सिंह को 11250 एमएल शराब, 1200 किलो लाहन, मुगलाणी निवासी हरभजन कौर को 11250, सभरा निवासी विरसा सिंह को 11250, गुरमेज सिंह निवासी गांव भंगाला को 6 हजार एमएल अवैध शराब समेत काबू किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.