Move to Jagran APP

कोरोना से नौ की मौत, 129 संक्रमित

। कोरोना वायरस ने रविवार को नौ लोगों की जिदगियां निगल लीं। वहीं 129 नए संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए हैं। सितंबर माह में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ा है और मृत्यु दर भी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 12:51 AM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 12:51 AM (IST)
कोरोना से नौ की मौत, 129 संक्रमित
कोरोना से नौ की मौत, 129 संक्रमित

नितिन धीमान, अमृतसर

loksabha election banner

कोरोना वायरस ने रविवार को नौ लोगों की जिदगियां निगल लीं। वहीं 129 नए संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए हैं। सितंबर माह में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ा है और मृत्यु दर भी।

इन 20 दिनों में 4128 नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। यह बड़ा आंकड़ा है, क्योंकि पिछले छह माह में जिले में 8041 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए, जिनमें से सितंबर माह के बीस दिनों में ही 51.3 प्रतिशत नए मरीज मिले हैं। इससे साफ है कि सितंबर माह में कोरोना बुरी तरह सितम ढा रहा है और आगामी दिनों में भी यह क्रम बरकरार रहेगा। वहीं संक्रमितों की मौत के मामले भी सितंबर में ही बढ़े। 20 दिनों में 140 लोगों की जान भी इसी अवधि में गई, जो अब तक हुईं 309 मौतों का तकरीबन 45 फीसद है।

रविवार को रिपोर्ट हुए 129 मरीजों में सिविल सर्जन कार्यालय का एक सहायक क्लर्क भी शामिल है।

इनकी हुई मौत

- कोट मित्त सिंह तरनतारन रोड निवासी 55 वर्षीय महिला

- ड्रीम सिटी निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग

- गली धन्ना पांडी बाजार कसेरियां निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग।

- चाटीविड गेट निवासी 28 वर्षीय शख्स

- कश्मीर एवेन्यू निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग

- नारायणगढ़ छेहरटा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग

- गोबिद नगर निवासी 67 वर्षीय महिला

- कश्मीर एवेन्यू निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग

- डीएमसी लुधियाना में उपचार के दौरान अमृतसर निवासी शख्स की मौत

- फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी 65 वर्षीय महिला -31 अगस्त तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4042 था, जबकि मृतकों की संख्या 165 कम्युनिटी से मिले - 67

कांटेक्ट से - 62

सितंबर में कोरोना का सितम तिथि पॉजिटिव मरीज मौतें 1 सितंबर — 107 7 2 सितंबर — 93 5 3 सितंबर — 168 5 4 सितंबर — 141 8 5 सितंबर — 79 4 6 सितंबर — 197 4 7 सितंबर — 169 5 8 सितंबर — 230 7 9 सितंबर — 347 5 10 सितंबर — 225 16 सर्वाधिक 11 सितंबर — 179 5 12 सितंबर — 292 9 13 सितंबर — 200 7 14 सितंबर — 204 8 15 सितंबर 305 7 16 सितंबर — 258 12 17 सितंबर — 181 1 18 सितंबर — 400 सर्वाधिक 5 19 सितंबर — 224 11 20 सितंबर — 129 9 अब तक टेस्ट हुए — 1 लाख 24 हजार 407 पॉजिटिव मरीज —8170

एक्टिव केस — 1730 ऑक्सीजन सपोट पर रखे गए कोरोना मरीज - 94 वेंटिलेटर पर 9

आइसीयू में — 71


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.