Move to Jagran APP

हिमाचल उपचुनाव में खिला कमल, धर्मशाला से विशाल नैहरिया और पच्‍छाद से रीना कश्‍यप जीते

Himachal By Election Results धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी विशाल नैहरिया और पच्‍छाद में रीना कश्‍यप जीत गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 07:56 AM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 05:21 PM (IST)
हिमाचल उपचुनाव में खिला कमल, धर्मशाला से विशाल नैहरिया और पच्‍छाद से रीना कश्‍यप जीते
हिमाचल उपचुनाव में खिला कमल, धर्मशाला से विशाल नैहरिया और पच्‍छाद से रीना कश्‍यप जीते

धर्मशाला/राजगढ़, जेएनएन। हिमाचल उपचुनाव में दोनों सीटों पर दोबारा कमल खिल गया है। धर्मशाला और पच्‍छाद दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों ने जीत दर्ज कर ली है। धर्मशाला में विशाल नैहरिया 6758मत से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए हैं। वहीं, पच्‍छाद में भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्‍यप ने 2742 मतों से जीत दर्ज की। आठवें चरण की मतगणना के दौरान रीना ने 2742 मतों की बढ़त बना ली, जो नौवें चरण में भी कायम रही।

loksabha election banner

मुख्‍यमंत्री ने दी बधाई, विशाल ने जताया आभार

दोनों हलकों में जीत दर्ज करने के बाद मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा दिवाली से पहले यह बहुत बड़ा तोहफा है। उन्‍होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी। सीएम ने दोनों हलकों के चुनाव प्रभारियों व अन्‍य टीम का धन्‍यवाद किया। उधर, विशाल नैहरिया ने भी जीत के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया। सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्‍य नेताओं का भी धन्‍यवाद किया।

अनुराग ने की प्रदेश व केंद्र सरकार की तारीफ

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भाजपा की विकासवादी नीतियों के फलस्वरूप धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव में पार्टी की जीत हुई है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। धर्मशाला में विशाल नैहरिया व पच्छाद में रीना कश्यप को जनसमर्थन हासिल करने पर हार्दिक बधाई। पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जीत का श्रेय प्रदेश नेतृत्‍व व पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है। साथ ही दोनों युवा नेताओं को बधाई दी।

सात चरण तक मुकाबला कड़ा प्रतीत हो रहा था। सातवें चरण में जीआर मुसाफिर को 2474, रीना कश्यप 1969 और दयाल प्‍यारी को 1401 वोट पड़े। भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्यप की लीड 1690 वोट तक पहुंच गई। छठे राउंड तक कांग्रेस के जीआर मुसाफिर 15121, भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्यप 17316, दयाल प्‍यारी को 8093 वोट मिले। रीना कश्यप 2195 मत से आगे चल रही थीं। चौथे चरण में जीआर मुसाफिर के मुकाबले रीना कश्‍यप ने 3063 मतों की लीड हासिल कर ली। पांचवें चरण में जीआर मुसाफिर को 12525, रीना कश्यप को 15072, दयाल प्‍यारी को 5665 वोट पड़े। इस चरण में भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्यप 2547 मत से आगे रहीं। 

धर्मशाला में नाैवें राउंड में विशाल नैहरिया को 23397 और राकेश चौधरी को 16772 वोट पड़े हैं। इस तरह 6673 मतों से विशाल ने बढ़त बनाई। बैलेट पेपर के वोट जुड़ने के बाद विशाल 6758 मत से जीत दर्ज कर गए। सातवें राउंड में भी राकेश चौधरी ने भाजपा के विशाल नैहरिया के सामने चुनौती पेश की। इस राउंड में विजय इंद्र कर्ण कांग्रेस को 6846, विशाल नैहरिया को 17222, पुनीश पाधा आज़ाद को 2219 व राकेश चौधरी को 12877 वोट पड़े। विशाल नैहरिया की लीड कम होकर 4345 पहुंच गई।

छठे राउंड में राकेश चौधरी को चार हजार से अधिक वोट पड़े और विशाल नैहरिया की लीड़ घटकर 4572 पहुंच गई। पांचवें राउंड में 7106 मतों से आगे हो गए। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी तीसरे नंबर पर खिसक गए। आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी दूसरे नंबर पर आ गए। पांचवें चरण में विजय इंद्र कर्ण को 5607 और राकेश चौधरी को 6573 मत पड़े।

धर्मशाला में चौथे राउंड में विशाल नैहरिया 6734 मतों से आगे बढ़ गए। चौथे राउंड में विजय इंद्र कर्ण कांग्रेस 4868, विशाल नैहरिया भाजपा 11602, निशा कटोच आज़ाद 181, पुनीश पाधा 1866, मनोहर धीमान आज़ाद 234, राकेश चौधरी आज़ाद 3608, सुभाष शुक्ला आज़ाद को 118 वोट पड़े।

तीसरे राउंड में विशाल नैहरिया ने 4517 वोट की बढ़त बना ली। विशाल को 8761, कांग्रेस प्रत्‍याशी 4244 और आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी को 1633 वोट मिले। दूसरे राउंड में विशाल नैहरिया ने 3007 मतों की बढ़त बना ली।

भाजपा प्रत्याशी 1543 वोट से आगे हैं। पहले राउंड में विशाल कांग्रेस प्रत्‍याशी विजय इंद्र कर्ण से 1200 वोट से आगे हैं। विशाल नैहरिया को 2730, कांग्रेस प्रत्‍याशी 1543 व आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी 282 वोट मिले। पहले राउंड में 4735 मतों की गणना हुई।

राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। सर्विस वोट की मतणगना पूरी हो गई, साढ़े आठ बजे के करीब ईवीएम खुल गईं। धर्मशाला प्रयास भवन में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर और अंदर हर आने-जाने वालों सहित मतगणना भी पूरी तरह से सीसीटीवी के दायरे में था। उधर, जिला सिरमौर के पच्‍छाद विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के लिए राजगढ़ कॉलेज में स्‍ट्रांग रूम में मतगणना शुरू हुई। दोनों हलकों के प्रत्‍याशी मतगणना केंद्र पर पहुंच गए। पच्‍छाद में 568 पोस्टल बैलेट हैं व भारतीय सेना के 264 बैलेट पेपर की गणना के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई।

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस व एक निर्दलीय के बीच माना जा रहा था। उपचुनाव के लिए कुल 65.38 फीसद मतदान हुआ था। दूसरी तरफ परिणाम आने से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने चुनाव परिणाम से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर उपचुनाव को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। उनका आरोप है कि सुधीर शर्मा ने कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा के पक्ष में मतदान की बात मतदाताओं से की है। कांग्रेस में इन दोनों ही नेताओं की आपसी लड़ाई भी जगजाहिर रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.