Move to Jagran APP

यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- राज्य के लिए वरदान बनी डबल इंजन की सरकार

यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ खुशहाल पूर्वांचल के लिए जमीन तैयार की है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 09:55 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 09:55 PM (IST)
यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- राज्य के लिए वरदान बनी डबल इंजन की सरकार
यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- राज्य के लिए वरदान बनी डबल इंजन की सरकार

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि डबल इंजन सरकार प्रदेश के लिए वरदान बनी है। जो काम दशकों से अटके थे, वे अब गति पकड़ रहे है। पूर्ववर्ती सरकारें जहां आंकड़ेबाजी में उलझी रहीं, वहीं प्रदेश व केंद्र सरकार अब कदमताल मिलाते हुए स्वास्थ्य और रोजगार समेत सभी दिशाओं में मजबूत प्लेटफार्म तैयार कर रही हैं।

loksabha election banner

यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को देवरिया क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिकता के आधार पर एम्स की सौगात दी तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिशाप बने इंसेफ्लाइटिस व काला ज्वर के नियत्रंण का संकल्प लिया, जिसमें बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ खुशहाल पूर्वांचल के लिए जमीन तैयार की है।

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े कदम : उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने मछलीशहर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए भाजपा संगठन व सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किये गए, जो अब भी पूरी निरंतरता के साथ जारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के समयबद्ध व दृढ़ फैसलों के कारण देश इस महामारी से लड़ाई में एक बेहतर स्थिति में पहुंचा है।

वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल : प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने वर्चुअल माध्यम से जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल' नारे को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायत तथा शिक्षक व स्नातक विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को सतत संवाद का मंत्र दिया। अन्य सम्मेलनों में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, मुकुट बिहारी वर्मा, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश राणा, अशोक कटारिया, कपिल देव अग्रवाल, संदीप सिंह, डॉ.गिर्राज सिंह धर्मेश, डॉ.नीलकंठ तिवारी, अतुल गर्ग, चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, आनन्द स्वरूप शुक्ला, महेश गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, गोविन्द नारायण शुक्ला, सांसद एसपी सिंह बघेल, विजय पाल सिंह तोमर, सुब्रत पाठक, पंकज चौधरी, राजेंद्र अग्रवाल, कौशल किशोर, राजकुमार चाहर, अशोक बाजपेयी व संजय सेठ ने भी सम्मेलनों को संबोधित किया।

44 वर्चुअल सम्मेलन शनिवार : विधानसभा क्षेत्रवार कार्यकर्ताओं के वर्चुअल सम्मेलन की श्रंखला में शनिवार को 44 सम्मेलनों में भाजपा के वरिष्ठ नेता डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बरेली के नवाबगंज, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अम्बेडकर नगर के कटेहरी, डॉ.दिनेश शर्मा रायबरेली सदर व संगठन महामंत्री सुनील बंसल उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.