Move to Jagran APP

UP Shikshak Bharti: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहायक अध्यापकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Teachers Recruitment in UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने पांच लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 68 जिलों में इसकी शुरुआत की।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 09:51 AM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 06:12 PM (IST)
UP Shikshak Bharti: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहायक अध्यापकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वाराणसी, बरेली, बांदा, गोरखपुर, शाहजहांपुर,सिद्धार्थनगर के सफल अभ्यर्थियों से बात भी करेंगे

लखनऊ, जेएनएन।UP Shikshak Bharti News: लम्बे समय तक कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने के बाद भी अधर में लटके सहायक अध्यापकों का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने पांच लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 68 जिलों में इसकी शुरुआत की। 

loksabha election banner

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने पांच लाभार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के 68 जिलों में इसकी शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि हमने 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। प्रथम चरण में 31,277 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिस शुचितापूर्ण व पारदर्शी तरीके से यह कार्य किया गया, यह अपने आप में एक उपलब्धि है। मैं बेसिक शिक्षा विभाग को प्रदेश के 31,277 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देता हूं और सभी के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। योग्यता और क्षमता की कहीं पर उपेक्षा नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह अवसर नवनियुक्त शिक्षकों की योग्यता और क्षमता को सम्मान देने का है। इनके अनुभव का लाभ बेसिक शिक्षा परिषद ले सके, इसे भी जानने का एक अवसर है। मुझे प्रसन्नता है कि हमने 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। प्रथम चरण में 31,277 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिस शुचितापूर्ण व पारदर्शी तरीके से यह कार्य किया गया, यह अपने आप में एक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि आप सभी को नियुक्ति पत्र मिलने की बधाई। आप लोग बेहद पुनीत कार्य में शामिल हो रहे हैं। मैं बेसिक शिक्षा परिवार में नवनियुक्त शिक्षकों के आगमन पर सबका अभिनंदन करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। पिछले साढ़े तीन वर्ष के दौरान प्रदेश में बेसिक शिक्षा क्षेत्र में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं बेसिक शिक्षा परिषद की यूनिफॉर्म पहने बच्चे देखता हूं, तो खुशी होती है कि अब वह अच्छे जूते, युनिफॉर्म पहन पा रहे हैं। अब वह ठंड से नहीं ठिठुरेंगे, इनके शरीर पर भी स्वेटर होगा। यह व्यवस्था बेसिक शिक्षा परिषद के माध्यम से हमारी सरकार ने की है।प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के लगभग 1.60 लाख विद्यालयों में ज्यादातर बच्चे बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह आच्छादित हो चुके हैं। यहां बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय बनने के साथ अच्छी फ्लोरिंग और फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है। अगर हम टेक्नोलॉजी से बचेंगे तो विकास की मुख्यधारा से पीछे छूट जाएंगे। हमें अपने आपको विकास की मुख्यधारा से वंचित नहीं होने देना है। टेक्नोलॉजी बच्चों के जीवन में परिवर्तन का एक व्यापक आधार बन सकती है।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय आज पब्लिक या कॉन्वेंट स्कूल का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। कई विद्यालयों में स्मार्टक्लास, लाइब्रेरी और सोलर पैनल से जोड़कर विद्युत कनेक्शन से भी आच्छादित किया गया है। अगले 100 दिनों में इन विद्यालयों में शुद्ध पाइप पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। हमने बेसिक शिक्षा के स्कूलों के लिए 'ऑपरेशन कायाकल्प' चलाया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका प्रयास प्रदेश में शिक्षा की नींव को बेहद मजबूती देने का होना चाहिए। आप सभी लोग सरकार की तरफ से मिले इस मौके का पूरा लाभ लेकर महकमे को नई ऊंचाईं दें। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश के 68 जिलों में लाभार्थियों के साथ केंद्र सरकार के मंत्रीगण, हमारी सरकार के मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधि इस महान अवसर के साक्षी बनें हैं। सरकार का प्रयास इस मुश्किल समय में भी अपना श्रेष्ठ करने का है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री तथा अधिकारी भी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने चयन प्रक्रिया को कम समय में ही पूरा करने के काम को चुनौती के रूप में लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने में मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। यह इनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जो मेहनत करते हैं उन्हे सफलता मिलती है। आप जैसे युवाओं के हाथ में बागडोर मिलने से बेसिक शिक्षा में बड़ा परिवर्तन होगा, ऐसा मुझे तथा सरकार को भरोसा है। 

उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र तैयार करने में आरक्षण के सभी नियमों का पालन हुआ है। पिछली सरकारों ने गलत तरीका अपनाया था। अब यूपी में कोई जातिवाद तथा भेदभाव नहीं है। सभी को वरीयता तथा योग्यता के हिसाब से काम मिल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग को अभी भी काफी लम्बी लड़ाई लडऩी है। अभी भी यहां पर काफी शिक्षकों की जरूरत है।

बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग की मियाद दो दिन तय की थी। अधिकांश जिलों में पहले ही दिन बड़ी संख्या में अनंतिम सूची के अभ्यर्थी पहुंचे, शेष ने दूसरे दिन काउंसिलिंग कराई। परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि काउंसिलिंग पूरी हो गई है। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31661 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हुई। परिषद ने सोमवार को 31277 अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी की थी। सभी जिलों में बुधवार व गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें अभ्यर्थियों के सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण मूल अभिलेखों का भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन रिकार्ड से मिलान कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.