Move to Jagran APP

इंतजार खत्म! अब भोपाल में भी दौड़ेगी मेट्रो, सीएम शिवराज सिंह ने किया भूमिपूजन

शिवराज सिंह चौहान ने आज एम्स भोपाल के पास 8 मेट्रो रेलवे स्टेशनों का भूमि-पूजन किया | कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल थे। कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। कुल 426 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Fri, 19 Nov 2021 05:23 PM (IST)Updated: Sat, 20 Nov 2021 07:30 AM (IST)
इंतजार खत्म! अब भोपाल में भी दौड़ेगी मेट्रो, सीएम शिवराज सिंह ने किया भूमिपूजन
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

भोपाल, एजेंसी।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एम्स भोपाल के पास 8 मेट्रो रेलवे स्टेशनों का भूमि-पूजन किया | कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे। कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया है कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के प्रायोरिटी कॉरीडोर के 8 मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिये अंतरराष्ट्रीय निविदाएं बुलाई गई थीं। कुल 426 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से 8 मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे।

loksabha election banner

प्रायोरिटी कॉरीडोर की वायाडक्ट का कार्य लगभग 70 फीसद पूरा हो गया है। भोपाल मेट्रो रेल परियोजना में सुभाष नगर मेट्रो डिपो की डिजाइन बनाई जा चुकी है। जनवरी-2022 से इसका कार्य प्रारंभ हो जायेगा। भोपाल में एम्स से करोंद चौराहा तथा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक लगभग 30 किलोमीटर के 2 मेट्रो कॉरीडोर का निर्माण किया जा रहा है।

विश्व-स्तरीय होंगे मेट्रो स्टेशन

Koo App

अद्भुत शहर है भोपाल। स्वच्छ भोपाल, हरित भोपाल, ऐतिहासिक भोपाल, हाईटेक भोपाल और अब मेट्रो सिटी भोपाल भी बनने जा रहा है। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया। #MPKiMetro https://www.facebook.com/ChouhanShivraj/posts/4516030705148027

View attached media content - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 19 Nov 2021

सभी 8 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन विश्व-स्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे। ऊर्जा संरक्षण के लिये सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइट एवं सोलर पैनल की व्यवस्था होगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन के साथ स्काई वॉक के माध्यम से जोड़ा जायेगा। इस मेट्रो स्टेशन का नाम भी रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन होगा। सभी स्टेशनों पर मॉल की तरह सेंट्रल एयर कॉनकोर्स होगा, जिसमें एटीएम, खाद्य आउटलेट, कैफे, मोबाइल रिचार्ज आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी।

सभी स्टेशनों पर शहर के अन्य आवागमन के साधनों के साथ सहयोजन की प्लानिंग की गई है। सभी स्टेशनों पर अत्याधुनिक ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम होगा। सुरक्षा के लिये पूर्णकालिक सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर एवं अन्य सुरक्षा के आधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे। स्टेशन क्षेत्र का हरित विकास करने के साथ ही प्रभावित वृक्षों की प्रतिपूर्ति के लिये 4 गुना पौधों का अग्रिम रोपण किया गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिये वाटर हॉर्वेस्टिंग की जायेगी।

Koo App

मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन #MPkiMetro https://youtu.be/ANKrDIWfyvU

View attached media content - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 19 Nov 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.