Move to Jagran APP

एक साल बाद Twitter India पर फिर छाया योगी राज का प्रयागराज कुंभ -2019 Gorakhpur News

Twitter India पर बुधवार सुबह से ही 2019 में योगी सरकार द्वारा आयोजित किया गया प्रयागराज कुंभ हैश टैग ,MemoriesOfPrayagKumbh के साथ ट्रेंड करने लगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 04 Mar 2020 02:45 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2020 10:03 PM (IST)
एक साल बाद Twitter India पर फिर छाया योगी राज का प्रयागराज कुंभ -2019 Gorakhpur News
एक साल बाद Twitter India पर फिर छाया योगी राज का प्रयागराज कुंभ -2019 Gorakhpur News

प्रदीप श्रीवास्‍तव, गोरखपुर। ट्विटर इंडिया पर बुधवार सुबह से ही 2019 में योगी सरकार द्वारा आयोजित किया गया प्रयागराज कुंभ हैश टैग #MemoriesOfPrayagKumbh के साथ ट्रेंड करने लगा। यूजर्स प्रयागराज कुंभ से जुड़ी अपनी तस्वीरों को ट्वीट कर रहे थे। दोपहर 1 बजे तक ट्विटर इंडिया पर हजारों लोग कुंभ की तस्वीरें पोस्ट कर चुके थे जिन्हें तेजी से रिट्वीट किया जा रहा था जिसके कारण कुछ ही देर में हैश टैग #MemoriesOfPrayagKumbh टॉप ट्रेंड में पहुंच गया। एक साल बाद फिर प्रयागराज कुंभ चर्चा का विषय बन गया है।

loksabha election banner

24 करोड़ लोग हुए थे शामिल

मानवता की अमूर्त धरोहर,विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन कुम्भ को ही माना जाता है जिसका साक्षी बनने के लिए 15 जनवरी से 04 मार्च के बीच पूरी दुनिया प्रयागराज संगमनगरी के पावन तट पर उमड़ पड़ी थी। इस धार्मिक आयोजन में 24 करोड़ 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा,यमुना और पवित्र सलिला सरस्वती में पुण्य की डुबकी लगाई थी जिसकी यादों को लोगों ने आपने पास संजोकर रखा था। आज उन्हीं यादों को ताजा करते हुए ट्विटर इंडिया के माध्यम से शेयर किया जा रहा है। जिससे पूरा इंडिया जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। यूजर्स प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन एवं कुंभ को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए भी नज़र आये।

विश्व कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा प्रयागराज कुंभ- 2019

प्रयागराज कुंभ- 2019 दिव्य, भव्य और सुरक्षित होने के साथ कई बड़े कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। पहली बार इतना शानदार प्रबंधन, सेवा-सत्कार से लेकर संगीत तक के क्षेत्र में कई बड़े रिकार्ड बनाये गए थे। एक तरफ़ जहां विश्व की सबसे बड़ी टेंट सिटी बसाई गई थी वहीं दूसरी ओर पूरी प्रयागनगरी दूधिया रोशनी के उजास में दमकती रहती थी। प्रयागराज कुंभ- 2019 दुनिया का सबसे स्वच्छ कुंभ बनकर उभरा था। कुंभ मेला-2019 में हजारों की संख्या में 8 घंटे तक लगातार छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने पेंट माई वाल के तहत अपने हाथों की रंग-बिरंगे छाप से 'जय गंगे' थीम की पेंटिंग बनाई थी जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला था। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर 510 शटल बसों को एक साथ चलवा कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया था। 2019 के प्रयागराज कुंभ में सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक भी शामिल हुए थे। ऐसे तमाम कारण हैं जिस कारण से प्रयागराज कुंभ- 2019 को अब तक का सबसे दिव्य,भव्य और सुरक्षित कुंभ माना जाता है जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.