Move to Jagran APP

प्रशांत व पवन के खिलाफ नीतीश के बयान पर गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- अब JDU में भगदड़ तय

नीतीश कुमार ने सीएए व एनआरसी पर स्‍टैंड फिर साफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने प्रशांत किशोर व पवन वर्मा को लेकर जो कहा है उससे बिहार में सियासत गर्म हो गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 11:52 AM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 10:41 PM (IST)
प्रशांत व पवन के खिलाफ नीतीश के बयान पर गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- अब JDU में भगदड़ तय
प्रशांत व पवन के खिलाफ नीतीश के बयान पर गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- अब JDU में भगदड़ तय

पटना [जेएनएन]। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) व राष्‍ट्रीय महासचिव पवन वर्मा (Pawan Verma) के खिलाफ मुख्‍यमंत्री (CM) व पार्टी अध्‍यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने दोनों के हालिया पार्टी विरोधी बयानों के संबंध में कहा है कि जिन्‍हें जहां जाना है, चले जाएं। उनके इस बयान पर बिहार में राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस (Congress) व राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने कहा है कि जेडीयू में आंतरिक लोकतंत्र नहीं रहा, अब उसमें भगदड़ मचेगी।

loksabha election banner

विदित हो कि प्रशांत किशोर व पवन वर्मा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) व राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (NRC) को लेकर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं। जेडीयू ने सीएए का संसद (Parliament) में समर्थन किया था, लेकिन प्रशांत किशोर इसके विरोध में हैं। इस बीच पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन (Alliance) के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया। बुधवार को जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्‍ठ नारायण सिंह ने  प्रशांत किशोर व पवन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे। इसके बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। फिर तो राजनीति गरमानी ही है।

नीतीश के बयान पर शुरू हुआ वार-पलटवार का दौर

नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी व कांग्रेस ने तंज कसे हैं। आरजेडी नेता मृत्‍युंजय तिवारी ने कहा है कि जेडीयू अब बीजेपी की बी टीम बन गई है। आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जेडीयू में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं रही। अब आरजेडी में भगदड़ मचनी तय है। कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि जेडीयू तो बीजेपी के लिए लंबे समय से काम कर रहा है। प्रशांत किशोर व पवन वर्मा पर कर्रवाई हुई तो जेडीयू में भगदड़ मचनी तय है।

उधर, जेडीयू ने भी महागठबंधन पर पलटवार किया है। जेडीयू की ओर से राजीव रंजन ने कहा कि भगदड़ तो आरजेडी में मचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.