Move to Jagran APP

Haryana Baroda Bypoll Result 2020: चुनाव हारने के बाद पहली बार सामने आयी योगेश्वर दत्त की प्रतिक्रिया

योगेश्वर दत्त ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा हलका भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। एक साल बाद उन्होंने दूसरी बार बरोदा से अपनी किस्मत आजमाई। इस बार वे भाजपा-जजपा गठबंधन के उम्मीदवार रहे।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 08:15 PM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 08:15 PM (IST)
Haryana Baroda Bypoll Result 2020: चुनाव हारने के बाद पहली बार सामने आयी योगेश्वर दत्त की प्रतिक्रिया
भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त

गोहाना(सोनीपत), जागरण संवाददाता। Haryana Baroda Bypoll Result 2020: बरोदा हलका के उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहे भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है। हम में कुछ तो कमी जरूर रहेगी होगी जो लोगों ने हमें स्वीकार नहीं किया। दत्त ने कहा कि वे बेशक चुनाव हार गए हैं लेकिन बरोदा के लोगों की सेवा और विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

loksabha election banner

योगेश्वर दत्त ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा हलका भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। एक साल बाद उन्होंने दूसरी बार बरोदा से अपनी किस्मत आजमाई। इस बार वे भाजपा-जजपा गठबंधन के उम्मीदवार रहे। उपचुनाव में भी योगेश्वर हार गए और दूसरे स्थान पर रहे। दत्त ने कहा कि वे बरोदा के लोगों की सेवा करते रहेंगे और विकास के लिए भी पूरी कोशिश करेंगे। दत्त ने मतगणना से पहले फेसबुक पेज पर लिखा था कि खेल मेरी जिंदगी है, सिर्फ कोई लम्हा नहीं, जुनून अगर साथ है तो हम तन्हा नहीं...।

उपचुनाव में हार के बाद दत्त ने फिर टिप्पणी की कि मैं आज जो भी हूं, खेल की बदौलत हूं। मैं जब तक जिंदा रहूंगा, खेल मेरी जिंदगी का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने हार के कारणों पर विचार जरूर किया जाएगा।

बरोदा उपचुनाव : किसे कितने वोट मिले

इंदुराज नरवाल उर्फ भालू, कांग्रेस - 60636

योगेश्वद दत्त, भाजपा - 50070

राजकुमार सैनी, लोसुपा - 5611

जोगेंद्र सिंह मलिकस, इनेलो - 5003

इंदर सिंह, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी - 288

सुमित चौधरी, पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) - 92

सोनू चोपड़ा, भारतीय जनराज पार्टी - 32

कमलजीत, निर्दलीय - 46

गुलशन, निर्दलीय - 27

प्रवीण कुमार, निर्दलीय - 48

रामफल शर्मा, निर्दलीय - 73

शक्ति सिंह हुड्डा, निर्दलीय - 158

संत धर्मवीर चौटीवाला, निर्दलीय - 328

सरोज बाला, निर्दलीय - 153

नोटा - 469

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.