Move to Jagran APP

गोबिंद सिंह लोंगोवाल फिर बने SGPC अध्यक्ष, रजिंदर सिंह मेहता सीनियर उपाध्यक्ष

गोबिंद सिंह लोंगोवाल दोबारा शिरामणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बन गए हैं। राजिंदर सिंह मेहता को वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष चुना गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 27 Nov 2019 10:26 AM (IST)Updated: Wed, 27 Nov 2019 02:25 PM (IST)
गोबिंद सिंह लोंगोवाल फिर बने SGPC अध्यक्ष, रजिंदर सिंह मेहता सीनियर उपाध्यक्ष
गोबिंद सिंह लोंगोवाल फिर बने SGPC अध्यक्ष, रजिंदर सिंह मेहता सीनियर उपाध्यक्ष

अमृतसर, जेएनएन। गाेबिंद सिंह लोंगोवाल को दोबारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का अध्‍यक्ष चुना गया है। यहां एसजीपीसी के जनरल इजलास (आमसभा) में उनको दोबारा प्रधान चुने जाने का ऐलान किया गया। राजिंदर सिंह मेहता को वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष (सीनियर वाइस प्रेसीडेंट) चुना गया।

loksabha election banner

यहां बुधवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आम सभा की बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। गोविंद सिंह लोंगोवाल को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने उनके नाम का प्रस्‍ताव रखा और आमसभा ने इसका समर्थन किया। इस तरह से लोगोंवाल सर्वसम्मति से एसजीपीसी के प्रधान चुन लिए गए।

एसजीपीसी की आमसभा की बैठक का नजारा।

इसके साथ ही राजिंदर सिंह मेहता एसजीपीसी का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया। गुरबख्श सिंह जूनियर उपाध्यक्ष और हरजिंदर सिंह धामी महासचिव चुने गए। अंतरिम कमेटी सदस्यों के रूप में भूपेंद्र सिंह हरियाणा, जगसीर सिंह डबवाली, गुरपाल सिंह गोरा बटाला, शेर सिंह मंडवाला, परमजीत कौर , जसमेर सिंह अमरजीत सिंह भलाईपुर, सुरजीत सिंह कंग राजस्थान, इंद्रमोहन सिंह लखमीरवाला, मगबिंदर सिंह खापरखेड़ा, कुलदीप कौर तोहरा को चुना गया।

इससे पहले मंगलवार को एसजीपीसी की आमसभा की बैठक को लेकर पहले शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व महासचिव दलजीत सिंह चीमा ने तेजा सिंह समुंदरी हाल में पार्टी से संबंधित एसजीपीसी सदस्यों से राय ली। सदस्यों ने अध्यक्ष सहित सभी पदों पर चयन करने के अधिकार सुखबीर को सौंप दियाा था।

चीमा ने कहा था कि शिअद पारदर्शिता के साथ ही हर सदस्य की राय लेकर पदाधिकारियों का चयन करता है। नियमों के अनुसार पार्टी प्रधान को पदाधिकारियों के चयन के लिए पूरे अधिकार सौंपे जाते हैं। बैठक में सुखबीर व चीमा के अलावा एसजीपीसी के मौजूदा अध्यक्ष गोंबिंद सिंह लोंगोवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर व बीबी जागीर कौर ने विचार रखे। इस अवसर पर दयाल सिंह कोलियावाली, भाई मंजीत सिंह, भाई राम सिंह, अरविंदर पाल सिंह पखोके, रघुजीत सिंह विर्क, गुरप्रीत सिंह झब्बर, गुरिंदर सिंह गोरा, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, सचिव अवतार सिंह आदि मौजूद थे।

 तीन शताब्दियां मनाने का मिलेगा अवसर : सुखबीर

सुखबीर बादल ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए हाउस की प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तीन शताब्दियां नवंबर में आएंगी। भगत नामदेव जी का 750वां जन्म शताब्दी आठ नवंबर, बंदी छोड़ दिवस 14 नवंबर व एसजीपीसी की शताब्दी 15 नवंबर को मनाने का ऐलान हो चुका है। अगले एसजीपीसी अध्यक्ष को तीनों शताब्दियां मनाने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: सादे कपड़ों में तैनात थीं महिला पुलिस अफसर, फब्तियां कसने पहुंचे 45 मनचले धरे

इतना खर्च तो लोग शादी में कर देते हैैं : चीमा

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश  पर्व पर अनावश्यक खर्चों के सवाल पर दलजीत चीमा ने कहा कि लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। संगत को सभी जानकारी दे दी गई है। जितना खर्च शताब्दी मनाने के लिए किया है उतना तो लोग एक विवाह में खर्च कर देते हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: पति ने पत्‍नी को तीन बार भेजा सिंगापुर, वापस लौटी तो खिसक गई पैरों तले जमीन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.