Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: ममता बनर्जी ने कहा काले धन से वोट खरीदने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के जरिए सफेद किए गए काले धन से वोट खरीदने का आरोप लगाया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 09:21 AM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 09:21 AM (IST)
Lok Sabha  Election 2019: ममता बनर्जी ने कहा काले धन से वोट खरीदने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी
Lok Sabha Election 2019: ममता बनर्जी ने कहा काले धन से वोट खरीदने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी

जागरण संवाददाता, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के जरिए सफेद किए गए काले धन से वोट खरीदने का आरोप लगाया है। श्रीरामपुर में ममता ने कहा-'भगवा पार्टी वोट पाने के लिए बंगाल में बंदूक और बदमाशों का आयात कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

loksabha election banner

उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा-'मोदी बाबू, आप काले धन को सफेद करने के लिए जनता पर जबरन नोटबंदी थोप सकते हैं और उस काले धन को चुनाव के दौरान वोट खरीदने में खर्च कर सकते हैं लेकिन आप बंगाल के मतदाताओं को कभी नहीं खरीद पाएंगे। चुनाव बाद आपका सत्ता से हटना तय है। हमारी सरकार साबित कर देगी कि नोटबंदी एक बड़ा घोटाला है।' ममता ने आगे कहा-'भाजपा के गुंडे हथियारों के साथ जुलूस निकालकर आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने मोदी सरकार पर चुनाव से पहले कुछ लोगों को शराब का लाइसेंस देने का भी आरोप लगाया।

ममता ने आगे कहा-'मैं भी हिंदू परिवार की बेटी हूं लेकिन मेरे परिजनों व शिक्षकों ने मुझे सभी धर्मो का सम्मान करने की शिक्षा दी है। धर्म के नाम पर बंगाल में सियासत नहीं चलेगी। पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने सिर्फ धर्म के नाम पर सियासत की है। मोदीराज में जहां एक ओर आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, वहीं पुलिस, पत्रकार व समाजसेवियों की हत्याएं हुईं। एनआरसी के नाम पर मोदी बंगाली हिंदुओं को देश से बाहर निकालने की रणनीति तैयार कर रहे हैं लेकिन मेरे जीते जी उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।

जनधन योजना को बताया मोदी सरकार का बड़ा घोटाला

जनधन योजना को मोदी सरकार का बड़ा घोटाला करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी गरीबों का हक मारकर अमीरों को और अमीर बनाने में लगे रहे, ताकि उनके मार्फत नोटबंदी के दौरान एकत्र किए गए कालेधन को विदेशों में भेज सकें। मतदान पुलिस और केंद्रीय बल नहीं करते, बल्कि जनता ही सही-गलत का निर्णय करेगी। 

गदा और तलवार से नहीं डरतीं : ममता

वहीं कृष्णानगर में पार्टी प्रत्याशी महुआ मैत्र के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-'जान-बूझकर राज्य में सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं ताकि मोदी व उनके नेता-मंत्री यहां खौफ की सियासत कर सके। गदा और तलवार लेकर अगर मोदी सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी तो यह उनकी गलतफहमी है।'

ब‌र्द्धमान में रोड शो कर दीदी ने दिखाई ताकत

ब‌र्द्धमान-दुर्गापुर संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार डॉ. ममताज संघमिता के समर्थन में मुख्यमंत्री ने रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने हिस्सा लिया। चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के खेलमंत्री अरूप विश्वास भी मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.