Move to Jagran APP

जानें चुनाव पर शिकंजे में कैसे फंसे सनी देयोल, खर्च खाते में चुनाव आयोग ने डाली इतनी रकम एक्‍स्‍ट्रा

चुनाव खर्च पर चुनाव आयोग के शिकंजे में फंसे भाजपा सांसद की मुश्किल अभी कम नहीं हुई है। दरअसल सनी अपने चुनाव खर्च में अतिरिक्‍त 42 लाख रुपये जोड़े जाने से मुश्किल में पड़े हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 01:15 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 08:51 PM (IST)
जानें चुनाव पर शिकंजे में कैसे फंसे सनी देयोल, खर्च खाते में चुनाव आयोग ने डाली इतनी रकम एक्‍स्‍ट्रा
जानें चुनाव पर शिकंजे में कैसे फंसे सनी देयोल, खर्च खाते में चुनाव आयोग ने डाली इतनी रकम एक्‍स्‍ट्रा

चंडीगढ़, जेएनएन। गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देयाेल पर चुनाव खर्च के मामले में चुनाव आयोग का शिकंजा यूं ही नहीं कस गया। दरअसल उन्‍होंने अपना चुनाव खर्च तो करीब 36 लाख रुपये बताया था, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसमें  अतिरिक्‍त (एक्‍स्‍ट्रा) 42 लाख रुपये जोड़ दिये। इस तरह उनका चुनाव खर्च करीब 78 लाख रुपये हो गया और सनी देयाेल के लिए मुश्किल पैदा हो गई। सनी के अलावा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान और फिरोजपुर से सांसद सुखबीर सिंह बादल के चुनाव खर्च में भी अतिरिक्‍त रकम जोड़ी गई है। इसके बावजूद उनका चुनाव खर्च तय सीमा 70 लाख रुपये से कम है।

loksabha election banner

भाजपा के तीनों उम्मीदवारों ने विरोधियों से ज्यादा किया खर्च
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष और फिरोजपुर से सांसद सुखबीर सिंह बादल के खर्च में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पौने नौ लाख रुपये का और खर्च शामिल किया। सुखबीर ने अपनी खर्च रिपोर्ट में 50,14,586 लाख रुपये का खर्च दिखाया है, लेकिन निर्वाचन अधिकारी ने 8,93,619 लाख रुपये और शामिल किए हैं। सुखबीर बादल इससे सहमत नहीं हैं, लेकिन उनको इसे साबित करने के लिए कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

सुखबीर और हरसिमरत ने कांग्रेसी उम्मीदवारों से कम किया खर्च
बता दें कि फिल्म स्टार सनी देयोल जब से गुरदासपुर के सांसद बने हैं विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में निर्धारित सीमा से अधिक खर्च के मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। गुरदासपुर के जिला स्तरीय चुनाव निगरान कमेटी की जांच में सामने आया कि उन्होंने साढ़े आठ लाख रुपये अधिक खर्च किए हैं। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेजी। इसके साथ ही उनकी लोकसभा की सदस्‍यता खारिज करने की मांग की जाने लगी हैं। चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी रहे सुुनील जाखड़ ने कहा कि सनी देयोल की संसद सदस्‍यता रद की जानी चाहिए।

सनी देयोल ने 36,13,221 रुपये खर्च दिखाया है, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे 78,51,592 लाख रुपये खर्चा माना है। गुरदासपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने उनके चुनाव खर्च में 42 लाख रुपये से अधिक की रकम जोड़ दी। पंजाब से सुखबीर सिंह बादल और सनी दयोल ही ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खर्च में आयोग ने अधिक खर्च जोड़ा है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार लोकसभा का उम्मीदवार 70 लाख रुपये खर्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें: अद्भुत है यह प्रेम कहानी, जानें कैसे डेनमार्क की बाला बन गई पंजाबी युवक की 'हीरो'

लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के लिए 70 लाख रुपये खर्च की सीमा चुनाव आयोग ने निर्धारित की है। सनी ने अपने चुनाव प्रचार में इससे आठ लाख 51 हजार रुपये अधिक खर्च किए हैं। प्राथमिक रिपोर्ट में सामने आया था कि उन्होंने निर्धारित सीमा से 18 लाख रुपये अधिक खर्च किए। जिला चुनाव अधिकारी की ओर से सनी को नोटिस भेजकर पक्ष रखने के लिए कहा गया था। जवाब में उनके वकील ने कई खर्चों पर सवाल उठाए थे। बाद में जिला स्तरीय जांच कमेटी ने बारीकी से दोबारा चुनाव खर्च का मिलान किया।


दोबारा जांच के बाद नौ लाख 76 हजार किए खारिज

बताया जा रहा है कि खर्चों के मिलान के लिए कमेटी ने सनी के साथ बैठक भी की थी। इस बैठक में दो ऑब्जर्वरों के अलावा जिला चुनाव अधिकारी और दो नोडल अफसर भी शामिल थे। कमेटी ने जांच के बाद खर्च में शामिल नौ लाख 76 हजार रुपये खारिज कर दिए।

सनी की सदस्यता रद करे आयोग : सुनील जाखड़

जिलास्तरीय कमेटी की जांच में साढ़े आठ लाख रुपये चुनाव में अधिक खर्च करने की बात सामने आते ही विरोधियों ने फिर से सनी की सदस्यता रद करने की मांग की है। गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर जाखड़ का कहना है कि चुनाव आयोग को सनी की सदस्यता रद कर आयोग के नियमों की पवित्रता कायम रहनी चाहिए।      

यह भी पढ़ें: 3-4 महीने से मोबाइल फोन सिम इस्तेमाल नहीं किया तो होगा बड़ा नुकसान, रहें ऐसे सतर्क

राज्‍यभर में उम्‍मीदवारों के रिपोर्ट के अनुसार, राज्‍य में भाजपा के तीनों उम्मीदवारों ने अपने विरोधियों की अपेक्षा अधिक खर्च किया है। इसी तरह कांग्रेस के आठ उम्मीदवारों ने अपने विरोधियों से अधिक खर्च किया है। आप के उम्मीदवार भगवंत मान ने कम खर्चा किया है।    

किसने कितना किया खर्च

श्री आनंदपुर साहिब

- मनीष तिवारी, कांग्रेस 24,89,125

-प्रेम सिंह चंदूमाजरा, शिअद 52,85,412

-बिक्रम सिंह सोढी, पीडीए 32,35,711

-नरिंदर सिंह शेरगिल, आप 20,30,652

-बीर दविंदर सिंह, शिअद टकसाली 8,80,298

संगरूर

-भगवंत मान, आप 43,84,268

-केवल सिंह ढिल्लों, कांग्रेस 64,46,816

-परमिंदर सिंह ढींडसा, शिअद 4444056

-सिमरनजीत सिंह मान, अकाली दल अमृतसर 41,58,361

गुरदासपुर

-सनी देयोल, भाजपा 78,51,592

-सुनील जाखड़, कांग्रेस 61,36,058

-पीटर मसीह आप 808041

लुधियाना

-रवनीत सिंह बिट्टू ने 56,60,870 रुपए खर्चा किया

-सिमरजीत सिंह बैंस, पीडीए 31,58,365

-महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, शिअद 40,96,774

-तेजपाल सिंह सिद्धू, आप 5,79,134

अमृतसर

-हरदीप सिंह पुरी, भाजपा 52,64,085

-गुरजीत सिंह औजला, कांग्रेस 48,50,310

-कुलदीप सिंह धालीवाल, आप 6,76,979

होशियारपुर

-सोम प्रकाश, आप 60,35.356

-डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, कांग्रेस 56,48,439

-ख़ुशी राम, बसपा 28,22,227

-रवजोत सिंह, आप 5304480

बठिंडा

-हरसिमरत कौर बादल, शिअद 63,45,678

-अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, कांग्रेस 64,02,058

-बलजिंदर कौर, आप 37,14,532

-सुखपाल सिंह खैहरा, पीडीए 38,28,520

श्री फतेहगढ़ साहिब

-डॉ अमर सिंह, कांग्रेस 61,76,802

-दरबारा सिंह गुरु, शिअद 62,28,546

फरीदकोट

-साधू सिंह, आप 24,38,802

-गुलजार सिंह राणिके, शिअद 56,45,520

-मोहम्मद सदीक, कांग्रेस 6707396

यह भी पढ़ें: सियासत से दूर तपस्‍या में लीन हुए नवजोत सिंह सिद्धू, जानें क्‍या कर रहे हैं माता वैष्‍णो देवी में

पटियाला

-परनीत कौर, कांग्रेस 64,39,236

-सुरजीत सिंह रखड़ा, शिअद 5703520

-डॉ. धर्मवीर गांधी, पीडीए 60,97,719

फिरोजपुर

-सुखबीर सिंह बादल, शिअद 59,08,206

-शेर सिंह घुबाया, कांग्रेस 6001451

-हंस राज गोल्डन, पीडीए 18,16,428

-हरजिंदर सिंह, आप 10,44,783

जालंधर

-चौधरी संतोख सिंह, कांग्रेस 6890738

-चरनजीत सिंह अटवाल, 5007343

-जस्टिस जोरा सिंह, 20,37,95

-बलविंदर कुमार, बसपा 31,11,108

श्री खडूर साहिब

-जसबीर सिंह डिंपा, 63,32,314

-जागीर कौर, शिअद 67,85,813

-बीबी परमजीत कौर खालड़ा, पीडीए 46,39,267

-मनजिंदर सिंह सिद्धू, आप 12,38,724

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.