Move to Jagran APP

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का आरोप, भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने में नाकाम

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष की बात नहीं सुनना चाहती है। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विषय से अलग हटकर बोलते हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 02:16 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 02:16 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का आरोप, भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने में नाकाम
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का आरोप, भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने में नाकाम

लखनऊ, जेएनएन। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने में नाकाम साबित हुई है। यही कारण है कि विधानमंडल सत्र बुलाते हैं और बीच में ही उसे खत्म भाग जाते हैं। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान योगी सरकार द्वारा दोनों सदनों में चालू वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट को असंविधानिक करार देते हुए सपा नेता ने कहा कि सिर्फ चार दिन का सत्र, लेकिन प्रश्नकाल में ही बजट पास करा लिया गया। 

loksabha election banner

बुधवार को सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष की बात नहीं सुनना चाहती है। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विषय से अलग हटकर बोलते हैं। कहा कि 2017 में 23 दिन सदन चला, 2018 में 25 दिन और 2019 में सिर्फ 23 दिन सत्र चला। इसमें गांधी जयंती का विशेष सत्र भी शामिल है।

रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सीएए और एनआरसी पर विरोध-प्रदर्शन हुए तो दमनकारी नीति अपनाई गई। हमने सीएए पर शांतिपूर्ण धरना दिया। जो दंगे हुए वह भाजपा, आरएसएस और सरकार की देन है। हमारा विश्वास अहिंसा, समानता, धर्म निरपेक्षता में है। जामिया यूनिवर्सिटी में दंगे का विडियो आया है जिसमें आरएसएस के लोग पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं। इन्होंने कहा कि यदि अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो धरना प्रदर्शन, आंदोलन और सत्याग्रह कर के अपनी बात पहुंचाएंगे। जामिया, एएमयू, नदवा को छोड़ दें तो देश के अन्य शिक्षण संस्थानों के जितने छात्र सीएए के खिलाफ उतरे उनमें 99 फीसद हिंदू थे। कहा कि जब देश की आजादी के लिए संघर्ष हुआ तो अंग्रेजों ने भी संपत्ति से रिकवरी नहीं की थी, लेकिन यह सरकार अंग्रेजों से बढ़कर है।

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिए सीएए और एनआरसी को लेकर देश को बर्बाद करने का काम किया है। भाजपा गांधी की बात करती और धर्म निरपेक्षता का गला घोंटती है। मैंने विधानसभा में कहा था की आपका आचरण भगवा वस्त्र और मुख्यमंत्री पद को अपमानित कर रहा है। हमारी संस्कृति रही की जो शरण में आए उसकी रक्षा करें। हम गांधी, लोहिया, जय प्रकाश, आचार्य नरेंद्र देव की राह पर चलने वाले लोग हैं। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हो सब सामने आ जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था खस्ताहाल है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अयोग ने भी दुनिया में महिलाओं साथ अपराध के मामलों में भारत को पांचवें और यूपी को पहले नंबर पर बताया है। कहा कि भाजपा राज में महंगाई चरम पर है। रोज पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। अब नए साल पर रेलवे का किराया बढ़ा दिया है। धान और गेहूं की खरीद नहीं हुई है। अभी तक गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.