Move to Jagran APP

लालू ने सुलझाई राजद की उलझी गांठ, रघुवंश को पढ़ाया शांति का पाठ

Lalu Prasad Yadav बिहार राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह से छिड़ी रार के बीच राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को रांची में मुलाकात की।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 01:31 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 07:42 PM (IST)
लालू ने सुलझाई राजद की उलझी गांठ, रघुवंश को पढ़ाया शांति का पाठ
लालू ने सुलझाई राजद की उलझी गांठ, रघुवंश को पढ़ाया शांति का पाठ

रांची, जासं। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने रांची के रिम्स में मुलाकात की। राजद में चल रही उठापटक और बिहार राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह से छिड़ी रार की चहुंओर चर्चा के बीच सुप्रीमो के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे रघुवंश सिंह ने कहा कि अपने नेता की तबीयत का हाल जानने आया हूं। इससे पहले लालू प्रसाद यादव की पहल पर बीते दिन आरजेडी में डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए रघुवंश और जगदानंद ने अपनी-अपनी नाराजगी छोड़कर बंद कमरे में एक-दूसरे से मुलाकात की थी। शनिवार को रघुवंश प्रसाद के साथ बांका के कटोरिया विधायक स्‍वीटी हेंब्रम और बिस्‍कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने भी मुलाकात की।

loksabha election banner

लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझसे मिलकर लालू प्रसाद काफी प्रसन्‍न हुए। मैंने उन्‍हें बताया कि बिहार में सभी गठबंधन एकजुट है। कहा कि लालू प्रसाद ने बजट को कारगर नहीं बताया है। इस बजट में आर्थिक मंदी से मुकाबले के लिए कोई रणनीति नहीं बनाई गई है जो निराशाजनक है। किसानों को लॉलीपॉप दिखाया गया है।

सरकार ने कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे मगर किसान आत्महत्या कर रहा है। रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बजट मध्यमवर्ग पर बोझ बढ़ाएगा। रघुवंश प्रसाद ने बजट को डंडिमार और चौपट कहा। कहा कि सरकार एलआइसी बेचेगी, एयर इंडिया बेचेगी, बीएसएनएल को बेचने की तैयारी की जा रही है। देश की संस्थाएं बेचते-बेचते देश को भी एक दिन बेच देगी। सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये का आरबीआइ का फंड खर्च कर दिया है।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रघुवंश सिंह ने कहा कि चुनाव में बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। जगदानंद पर कहा कि उनसे कोई मतभेद नहीं है। बजट पर कहा कि आर्थिक मंदी हो गई है। सभी मुल्कों से अपने देश जीडीपी का रेट घट गया। पड़ोस के मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार सभी से हमारा जीडीपी ग्रोथ नीचे चला गया।

उन्होंने कहा कि मंदी में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सिर्फ आंकड़ों की हेराफेरी की जा रही है। बेरोजगारी बढ़ गई है। मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ कर दिया। देश की आर्थिक हालत चौपट है। वहीं देश के लोगों को मोदी सरकार ने सीएए और एनआरसी में उलझा दिया है। रघुवंश प्रसाद ने कहा कि तानाशाही रवैया अख्तियार किए हुए हैं। जनता इन्‍हें एक मील पीछे हटा देगी।

लालू ने कटोरिया विधायक को 2020 नीतीश फिनिश का दिया नारा

बांका के कटोरिया की विधायक स्वीटी हेंब्रम ने लालू यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की। उन्‍होंने विश्वास जताया कि लालू यादव जल्‍द जेल से बाहर निकलेंगे। कहा कि बिहार की जनता टकटकी भरी निगाह से लालू यादव के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही है। उन्‍होंने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की तर्ज पर सरकार बनाने का दावा किया।

स्वीटी हेंब्रम ने लालू यादव के दिए नारे "2020 नीतीश फिनिश" पर कहा कि सुशासन बाबू को लोगों ने देख लिया है। बिहार की जनता समझदार है वह सब जानती है। आने वाले चुनाव में जनता जवाब देगी। इधर, पार्टी ने स्वीटी हेंब्रम को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचारक के रूप में नियुक्त किया है। स्वीटी हेंब्रम दिल्ली विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार करेंगी।

बिस्कोमान चेयरमैन सुनील कुमार सिंह मिले लालू यादव से

बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद का स्वास्थ्य जैसा पहले था आज भी वैसा ही है। उन्होंने बजट पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी मैंने बजट का अध्ययन नहीं किया है। उन्होंने देश में खाद्यान्‍न की बढ़ती कीमत पर कहा कि जल्द हम लोग झारखंड-बिहार में इसको लेकर प्लान तैयार करेंगे। लोगों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्याज की मूल्य वृद्धि से निपटने के लिए ₹35 किलो प्याज बेचना प्रारंभ कर दिया था, लेकिन चुनाव को लेकर आचार संहिता उल्लंघन के कारण इसे रोकना पड़ा। कहा कि अरहर की दाल अगर ₹100 हुई तो उसे ₹70 में बिस्कोमान बेचने का काम करेगी।

लालू प्रसाद की इंसुलिन की मात्रा बढ़ी

लालू प्रसाद के डॉक्टर डीके झा ने शनिवार को बताया कि उनकी तबियत स्थिर है। दवाईयां चल रही हैं। दैनिक आधार पर फैसला नहीं होता है। शूगर लेवल स्टेबल है। लालू प्रसाद की इंसुलिन की जरूरत बढ़ी है। इंसुलिन 84-85 से बढ़कर 85-90 चल रहा है। पिछले एक साल में 5-8 प्रतिशत बढ़ा है। बीपी स्टेज थ्री में है। वे अभी बीपी की दवा खा रहे हैं। लालू प्रसाद अभी शुद्ध शाकाहारी भोजन ले रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.