Move to Jagran APP

Gujarat Politics: गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया 4 स्मार्ट स्कूलों का ई-लोकार्पण

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद में नवावज से 4 अनुपम विद्यालयों (स्मार्ट स्कूलों) का ई-लोकार्पण किया। ये अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे जिसका लाभ निम्‍न व मध्‍यम वर्ग के बच्‍चों को मिलेेगा।

By Arijita SenEdited By: Published: Mon, 05 Sep 2022 05:27 PM (IST)Updated: Mon, 05 Sep 2022 05:27 PM (IST)
Gujarat Politics: गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया 4 स्मार्ट स्कूलों का ई-लोकार्पण
अहमदाबाद में नवावज से 4 अनुपम विद्यालयों (स्मार्ट स्कूलों) का ई-लोकार्पण

गांधीनगर, जागरण संवाददाता। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद में नवावज से 4 अनुपम विद्यालयों (स्मार्ट स्कूलों) का ई-लोकार्पण किया।

loksabha election banner

अहमदाबाद महानगर पालिका (अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन-मनपा-AMC) तथा नगर प्राथमिक शिक्षा समिति (अहमदाबाद) ने 9.54 करोड़ रुपए की लागत से इन 4 अनुपम विद्यालयों का निर्माण किया है।

शाह व पटेल ने इस अवसर पर गांधीनगर विद्यालय संख्या 2, नारणपुरा गुजराती विद्यालय संख्या 6, घाटलोडिया विद्यालय संख्या 2 एवं थलतेज विद्यालय संख्या 2 का लोकार्पण किया। ई-लोकार्पण के बाद शाह, पटेल व कई अन्‍य महानुभावों ने गांधीनगर विद्यालय संख्या 2 पहुंच कर स्मार्ट स्कूल को देखा।

इससे पहले ई-लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बच्चों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप एवं आधुनिक पद्धतिपूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए आरंभ किए गए अनुपम विद्यालय वास्तव में राज्य में स्थापित उच्च शिक्षा विद्यालय का प्रमाण देते हैं।

कुल 22 अनुपम विद्यालयों का कार्य पूर्ण हुआ है, जिनमें से रविवार को 4 का लोकार्पण किया गया है। इनका लाभ महानगर के निम्‍न तथा मध्यम वर्गों के लगभग 3,200 बच्चों को मिलेगा।

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा के शासन से पहले प्राथमिक शिक्षा में ड्रॉपआउट रेशियो 37 प्रतिशत था, जो भाजपा शासन के बाद घट कर 3 प्रतिशत से नीचे आ गया है।

पूर्व में हर 100 में से 67 बच्चे ही स्कूल में एडमिशन लेते थे यानी 40 प्रतिशत बच्चों को ही प्राथमिक शिक्षा मिलती थी, जबकि आज यह प्रतिशत 95 तक पहुंच चुका है।

इस अवसर पर राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन से गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना है।

पटेल ने कहा कि राज्य का प्रत्येक बालक आगामी समय में वैश्विक स्तर पर कदम मिला सके तथा प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सके इसके लिए आज शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व आयाम क्रियान्वित किए गए हैं।

अनुपम विद्यालय (स्मार्ट स्कूल) ऐसा ही एक सोपान है, जो बच्चों को बोझ रहित खेलने-कूंदने के माध्‍यम पढ़ाने में सक्षम विभिन्न डिजिटल प्रोजेक्ट और मॉडल के साथ शिक्षा प्रदान कर सर्वग्राही विकास करने को संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि कुल 20 अनुपम विद्यालय तैयार हो गए हैं और 63 अनुपम विद्यालयों को नवम्बर तक आरंभ करने का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में लगभग 1.5 लाख बच्चों को अनुपम विद्यालयों का लाभ मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है।

कुल 83 अनुपम विद्यालयों के माध्यम से अहमदाबाद एवं गांधीनगर के निर्धन व मध्यम वर्गों के बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाओं के साथ गुणवत्तायुक्त आधारभूत शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का प्रथम विश्व स्तरीय विद्या समीक्षा केन्द्र गुजरात के पास है, जिसके माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में रीयल टाइम ऑनलाइन मॉनिटरिंग द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि की जा सकती है।

इस समीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों व विद्यालयों से संबंधित डेटा, मशीन लर्निंग और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के बिग डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से लगभग 500 करोड़ डेटा सेट्स का मीनिंगफ़ुल एनालिसिस किया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार के शिक्षा क्षेत्र में किए गए सन्निष्ठ प्रयासों के कारण आज निजी विद्यालयों से सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने का रिवर्स ट्रेंड शुरू हुआ है।

Koo App
કેન્દ્રીય ગૃહ-સહકાર મંત્રીશ્રી અમિત શાહ અને મુખ્યમંત્રીશ્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલના હસ્તે આજે અમદાવાદ મહાનગરપાલિકા અને નગર પ્રાથમિક શિક્ષણ સમિતિ દ્વારા ₹9.54 કરોડના ખર્ચે નિર્મિત ચાર અનુપમ (સ્માર્ટ) શાળાઓનું લોકાર્પણ કરવામાં આવ્યું, જેનો ફાયદો ગરીબ-મધ્યમ વર્ગના 3200 જેટલાં બાળકોને મળશે. લોકાર્પણ સમારોહ બાદ કેન્દ્રીય મંત્રીશ્રી, મુખ્યમંત્રીશ્રી તથા મહાનુભાવોએ ગાંધીનગર શાળા નંબર-2 ની મુલાકાત લઈને વિવિધ ડિજિટલ પ્રોજેક્ટ્સ અને મોડલ સાથે બાળકોને અભ્યાસ પૂરો પાડતી સ્માર્ટ શાળા નિહાળી હતી. - CMO Gujarat (@CMOGujarat) 4 Sep 2022

वह कहते हैं कि इस वर्ष अहमदाबाद में 5,900 बच्चों ने निजी स्कूल छोड़ कर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लिया है, जबकि पिछले 8 वर्षों में 41 हजार से अधिक बच्चे निजी स्कूल से सरकारी स्कूलों में आए हैं।

गौरतलब है कि अनुपम विद्यालय (स्मार्ट स्कूलों) स्मार्ट क्लास, मैथ्स एंड साइंस लैब, फ़्यूचर क्लासरूम, 3डी एजुकेशनल चार्ट्स, ज्वॉयफ़ुल लर्निंग क्लास, फैंसी बेंचेस, शू रैक, फ़्यूचर क्लासरूम के लिए लॉकर्स, कलरफ़ुल इनडोरमैट, मल्टीमीडिया व्हाइट बोर्ड, स्पोर्ट्स किट, फ़ायर बॉल, प्ले ग्राउंड इक़्विपमेंट्स, स्मार्ट लाइब्रेरी, वीडियो ऑन डिमांड, प्रज्ञा अभिगम, ज्ञान कुंज, 3डी पेंटिंग्स, स्टेम एंड रोबोटिक लैब, एलईडी टीवी सहित सभी प्रकार की अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाओं से लैस हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.