Move to Jagran APP

गिरिराज की माफी पॉलिटिक्‍स के निशाने पर फिर CM नीतीश, JDU की मांग- PM मोदी लगाम लगाएं

बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं। बिहार में बाढ़ को लेकर उनके ताजा ट्वीट पर फिर सियासत गर्म है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 02:00 PM (IST)Updated: Mon, 07 Oct 2019 08:10 PM (IST)
गिरिराज की माफी पॉलिटिक्‍स के निशाने पर फिर CM नीतीश, JDU की मांग- PM मोदी लगाम लगाएं
गिरिराज की माफी पॉलिटिक्‍स के निशाने पर फिर CM नीतीश, JDU की मांग- PM मोदी लगाम लगाएं

पटना [जेएनएन]। बिहार में बाढ़, खासकर पटना में जलजमाव (Warerlogging) को लेकर सियासत गर्म है। इस मुद्दे पर सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भी तलवारें खिंच गईं हैं। इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री व बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (BJP)  सासंद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरते बयान से हुई। गिरिराज सिंह ने रविवार को फिर नया बयान दिया है। उन्‍होंने दुर्गापूजा मेला में बाढ़ व जलजमाव के कारण हो रही परेशानी के लिए क्षमा मांगी है।

loksabha election banner

उधर, गिरिराज के बयान पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी (KC Tyagi) ने ऐसे बड़बोले नेताओं के बयन पर रोक लगाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से की है।

गिरिराज सिंह ने किया ये ट्वीट

अपने ट्वीट (Tweet) में गिरिराज सिंह ने लिखा है कि दुर्गापूजा (Durga Puja) का मेला शुरू हो गया है। उन्‍होंने एनडीए की तरफ से उन सभी लोगों से क्षमा मांगी है, जिनके यहां बाढ़ के कारण पूजा, पंडाल एवं मेला का आयोजन नही हो पाया है। गिरिराज के इस ट्वीट को उनके पहले के ट्वीट का विस्‍तार माना जा रहा है, जिसमें उन्‍होंने स्थिति के लिए सीधे तौर पर राज्‍य सरकार को जिम्‍मेदार माना था। ट्वीट में उन्‍होंने एनडीए की तरफ से माफी मांगी है। एनडीए में जेडीयू भी है।

सीएम नीतीश को ठहरा चुके जिम्‍मेदार

उन्‍होंने पहले के ट्वीट में पटना में जल-जमाव के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) को जिम्‍मेदार ठहाराया था। बाद में एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि बिहार में बीजेपी व जेडीयू दोनों की सरकार है, इसीलिए जवाबदेही दोनों की है। एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने सरकार पर नामामी का ठीकरा फोड़ते हुए उससे जनता से माफी मांगने की बात कही थी। उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में आरोप लगाया था कि सरकारी अधिकारी बीजेपी नेताओं के फाेन नहीं उठाते।

बयानों व ट्वीट से आया भूचाल

गिरिराज सिंह के बयानों व ट्वीट से बिहार एनडीए में भूचाल आया हुआ है, लेकिन वे थमते नहीं दिख रहे। उनका ताज ट्वीट इसी की एक कड़ी है।

केसी त्‍यागी ने पीएम मोदी व अमित शाह से की ये मांग

गिरिराज के बयानों का जेडीयू ने विरोध किया है। उनके ताजा ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ऐसे बड़बोले नेताओं के बयनों पर रोक लगाएं, जिनकी वजह से एनडीए की छवि खराब हो रही है। इसके एक दिन पहले भी केसी त्‍यागी ने कहा था कि कुछ बीजेपी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष से भी तीखे हमले कर रहे हैं। बिहार में जेडीयू के प्रवक्‍ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा है कि गिरिरज सिंह 'बोल बच्‍चन' टाइप नेता हैं, जिनकी बातों को कोई नोटिस नहीं लेता।

जेडीयू नेताओं के निशाने पर गिरिराज

गिरिराज सिंह के बयान पर और भी कई जेडीयू नेताओं ने बड़े बयान देते रहे हैं। जेडीयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने कहा कि गिरिराज को विवादित बयान देने की आदत है। वे लोकसभा चुनाव के समय नीतीश कुमार के पैर पकड़ रहे थे और आज ट्वीट कर हमले कर रहे हैं। जेडीयू नेता व मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने कहा कि जो गिरिराज सिंह केवल चर्चा में बने रहने के लिए बयानबाजी करते हैं। वे बताएं कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है? जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गिरिराज सिंह को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उनकी हैसियत दिखाते हुए 'डिरेल' (Derail) बताया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.