Move to Jagran APP

मनोहर ने चार और Independent MLAs को किया Adjust, बोर्ड एवं निगमों के Chairman नियुक्त

विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के चुनाव से ठीक एक दिन पहले हरियाणा की भाजपा-जेजेपी सरकार ने चार निर्दलीय विधायकों को Adjust कर दिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 25 Nov 2019 07:54 PM (IST)Updated: Tue, 26 Nov 2019 08:44 AM (IST)
मनोहर ने चार और Independent MLAs को किया Adjust, बोर्ड एवं निगमों के Chairman नियुक्त
मनोहर ने चार और Independent MLAs को किया Adjust, बोर्ड एवं निगमों के Chairman नियुक्त

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के चुनाव से ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने चार निर्दलीय विधायकों को Adjust कर दिया। रानियां से निर्दलीय चुनाव जीते रणजीत सिंह चौटाला को सरकार पहले ही बिजली मंत्री बना चुकी है। अब पृथला के निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान, पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर को बोर्ड एवं निगमों का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। 

loksabha election banner

हरियाणा विधानसभा में इस बार सात निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैैं और सभी ने सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रखा है। इनमें से पांच निर्दलीय विधायक Adjust हो गए, जबकि दो निर्दलीय विधायक सोहना से राकेश दौलताबाद तथा महम से बलराज कुंडू बाकी बचे हैैं। जिन चार विधायकों को बोर्ड एवं निगमों की चेयरमैनी सौंपी गई है, उनकी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद से दावेदारी खत्म हो गई है।

विधानसभा में मंगलवार को अब भाजपा के किसी विधायक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। अति पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले नलवा के विधायक रणबीर गंगवा की डिप्टी स्पीकर के पद पर दावेदारी बढ़ गई है। इंद्री से चुनाव जीते रामकुमार कश्यप भी अति पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैैं।

बहरहाल, भाजपा ने पृथला के आजाद विधायक नयनपाल रावत को हरियाणा राज्य भंडारण निगम (वेयर हाउसिंग कारपोरेशन) का चेयरमैन नियुक्त किया है। पहले इस पद पर श्रीनिवास गोयल कार्यरत थे। दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया। यह पद खाली चल रहा था।

पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन को हरियाणा पर्यटन निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पहले इस पद पर जगदीश चोपड़ा कार्यरत थे। नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर को हरियाणा वन विकास निगम का चेयरमैन बनाया गया है। पहले इस पद पर जवाहर सैनी कार्यरत थे, जिन्हें भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अरविंद यादव व धर्मपाल शर्मा के साथ संगठनात्मक पदों से हटा दिया गया था।

दौलताबाद व कुंडू की डिप्टी स्पीकर के पद पर दावेदारी बरकरार

हरियाणा के दो निर्दलीय विधायक सोहना से राकेश दौलताबाद व महम से बलराज कुंडू की अब डिप्टी स्पीकर के पद पर दावेदारी खत्म नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार दोनों निर्दलीय विधायकों का प्रयास रहेगा कि विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के पद पर उनकी नियुक्ति हो सके।

तीन दर्जन से अधिक बनाए जा सकते हैैं चेयरमैन

हरियाणा सरकार पिछले दिनों तीन दर्जन से अधिक बोर्ड एवं निगमों के चेयरमैनों के इस्तीफे ले चुकी है। उन्हें अगले आदेश तक काम करने को कहा गया है। अब सरकार ने चूंकि नई नियुक्तियां शुरू कर दी हैं, इसलिए कुछ और विधायकों को बोर्ड एवं निगमों का चेयरमैन नियुक्त किया जा सकता है।

अब सीएमओ में नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ

हरियाणा के बोर्ड एवं निगमों में चेयरमैनों की नियुक्ति के साथ ही अब मुख्यमंत्री कार्यालय में भी नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी और मीडिया स्टाफ की नियुक्तियां नहीं होने से काम काफी प्रभावित हो रहा है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह सीएमओ में भी नियुक्तियां शुरू हो जाएंगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.