Move to Jagran APP

उग्र किसान लूटपाट पर उतरे, वेरका प्‍लांट में नहीं होने दी दूध की सप्‍लाई, सब्जियों के भाव चढ़े

पंजाब में किसान उग्र हो गए हैं और वे लूट पर उतर अाए हैं। मोहाली में किसानों ने देर रात वेरका मिल्‍क प्‍लांट का घेराव कर दिया। उन्‍होंने दूध सप्‍लाई की गाडिय़ों पर कब्‍जा कर लिया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 04 Jun 2018 12:44 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jun 2018 06:38 PM (IST)
उग्र किसान लूटपाट पर उतरे, वेरका प्‍लांट में नहीं होने दी दूध की सप्‍लाई, सब्जियों के भाव चढ़े
उग्र किसान लूटपाट पर उतरे, वेरका प्‍लांट में नहीं होने दी दूध की सप्‍लाई, सब्जियों के भाव चढ़े

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में किसानों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। राज्‍य में किसानों ने अाक्रामक रुख अपना लिया है। किसानों ने दूध कर सप्‍लाई रोकने को रविवार देर रात मोहाली में वेरका दुग्‍ध प्‍लांट को घेर लिया। उन्‍होंने दूध सप्‍लाई देने वाली 50 से अधिक गाडि़यों पर कब्‍जा कर लिया। वेरका प्‍लांट पर भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसान किसान भी मेन गेट के आगे जमे हुए हैं।

loksabha election banner

वेरका मिल्‍क प्‍लांट के बाहर जमे किसान, दूध सप्‍लाई करने वाली गाडि़यों को रोका

दूसरी ओर, पूरे राज्‍य में दूध और सब्जियों को लेकर संकट गहराता जा रहा है। सब्जियों के दाम तो तीन से चार गुना बढ़ गए हैं। आंदोलनकारी किसान सब्जियों और दूध बेचने जा रहे किसानाें के साथ लूट पर उतर अाए हैं। इसके साथ अांदोलनकारियाें न कई जगह दूध सड़कों पर बहा दिया। कुछ जगह किसानाें ने दूध और सब्जियों मुफ्त मेें बांटे।

मोहाली में वेरका मिल्‍क प्‍लांट का घेराव कर रहे किसानों को रोकते पुलिसकर्मी।

राज्‍य मेें सब्जियों के दाम चार गुना तक बढ़े, दूध की हाे रही है कालाबाजारी

किसानों की 10 जून तक चलने वाली हड़ताल से पंजाब में दूध व सब्जियों का संकट गहरा गया है। इस वजह से सब्जियों के दाम भी चार गुना बढ़ गए हैं। दूध की कमी के चलते इसकी कालाबाजारी जोरों पर है।रविवार को  राज्यभर में किसान संगठनों की दादागीरी जारी रही। उन्होंने किसानों को दूध व सब्जियां नहीं बेचने दीं। सड़क पर दूध व सब्जियां उड़लेने का सिलसिला चलता रहा। श्री मुक्तसर साहिब में तो अपने खेतों से शहर में सब्जी बेचने जा रहे किसानों को प्रदर्शनकारियों ने अगवा कर लिया, ताकि वह सब्जी न बेच पाएं। उन्हें करीब दो घंटे बाद छोड़ा गया। कुछ लोगों की तो सब्जी नहर में बहा दी गई।

मोहाली में वेरका मिल्‍क प्‍लांट के मेन गेट पर जमे आंदोलनकारी किसान।

मोहाली में देर रात करीब 11;30 बजे भारी संख्‍या में किसान और किसान संगठनों के लोग वेरका मिल्‍क प्‍लांट पहुंच गए। उन्‍हाेंने दूध सप्‍लाई करने वाली 50 से अ‍धिक गाडि़यों पर कब्‍जा कर लिया और प्‍लांट से दूध की सप्‍लाई बंद करने के लिए प्‍लांट का घेराव कर लिया। किसान प्‍लांट के मेन गेट पर जम गए। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है और माहौल तनाव पूर्ण है।

मुक्तसर में सब्जी बेचने जा रहे किसानों को किया अगवा, दो घंटे बाद छोड़ा, सब्जी नहर में बहाई

राज्य में कई स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी में मुफ्त में दूध बांटा गया। होशियारपुर में प्रदर्शनकारी किसानों व दूध विक्रेताओं में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। यहां प्रदर्शनकारियों ने सब्जी की गाडिय़ों को शहर में नहीं घुसने दिया। हरियाना गांव में किसानों ने मुफ्त में सब्जियां बांटीं। फाजिल्का में कुछ युवकों ने गांव से घर के लिए दूध व सब्जियां लेकर आ रहे लोगों से दूध व सब्जियां छीन लीं।

मोहाली में वेरका मिल्‍क प्‍लांट में तैनात पुलिस बल।

कई जिलों में पुलिस की मौजूदगी में मुफ्त बांटा दूध, कुछ जगह शहर में नहीं घुसने दी गाडिय़ां, सड़कों पर उड़ेला

बरनाला में लुधियाना-बरनाला हाईवे पर गांव वजीदके में किसानों ने गांवों से शहर दूध लेकर जा रहे डेयरी मालिकों से मारपीट की और उनका दूध सड़क पर बहा दिया। लुधियाना के श्री माछीवाड़ा साहिब में भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ने हड़ताल के तीसरे दिन चंडीगढ़-लुधियाना मार्ग पर स्थित कोहाड़ा चौक में सुबह पांच बजे से लेकर आठ बजे तक धरना दिया और केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एक प्राइवेट कंपनी की दूध सप्लाई करने वाली गाड़ी को  रोका और 50 किलों के दूध के पैकेट आते-जाते लोगों में बांट दिए। अमृतसर, पटियाला व लुधियाना में सब्जियों के दाम दो से तीन गुना वृद्धि हुई जालंधर में शनिवार के मुकाबले थोड़ी राहत रही। डेयरियों में कई जगह दूध सप्लाई बाधित रही।

शाहकोट थाने के समक्ष सड़कों पर दूध उड़ेलते किसान।

मानसा में रिलायंस का ट्रक लूटा, 15 पर केस, अबोहर में ट्रक छुड़वाए

मानसा जिले के सरदूलगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने रिलायंस कंपनी का फल व सब्जी से भरा ट्रक लूट लिया। ट्रक में छह से सात लाख रुपये की कीमत की फल-सब्जियां लदी थीं। किसान जबरदस्ती ट्रक को गुरुद्वारा सरोवर साहिब ले गए और वहां सामान उतारकर लोगों में बांट दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के बयान पर 15 लोगों पर लूट का मामला दर्ज किया है। वहीं, अबोहर में दो दिन से किसान संगठनों की ओर से गांव रामसरां में रोके गए फलों व सब्जियों के ट्रक छुड़वाए गए।

दूध नहीं बेचेंगे तो हमारे बच्चे भूखे मर जाएंगे

बइिंडा में रविवार को प्रदर्शनकारियों और दूध विक्रेताओं के बीच एसएसपी की मौजूदगी में टकराव होते-होते टल गया। उन्होंने किसान संगठनों के विरोध की घोषणा कर दी और धरना लगा दिया। दूध उत्पादकों ने कहा कि उन्होंने बैंक से कर्ज लिया है। अगर दूध नहीं बेचेंगे तो भूखे मर जाएंगे। दोधी यूनियन रामपुरा फूल के सदस्यों ने पुलिस थाने और फूल रोड स्थित पुल पर धरना लगाया।

बठिंडा में किसानों द्वारा दूध बेचने के विरोध में दुधियों ने इस तरह अपने वाहन खड़े कर जाम लगा दिया।


गोली चलने वाले दो लोगों पर केस

लुधियाना के दोराहा में शनिवार देर रात दूध गिराने को लेकर एक शख्स ने किसानों पर गोली चला दी थी। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपित गुरदीप सिंह व उसके दोस्त सुरिंदर सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.