Move to Jagran APP

Rajasthan By Election 2019: कांग्रेस व भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

Rajasthan by election 2019. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

By Sachin MishraEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 02:49 PM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 03:59 PM (IST)
Rajasthan By Election 2019: कांग्रेस व भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
Rajasthan By Election 2019: कांग्रेस व भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

loksabha election banner

स्टार प्रचारकों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन, तरूण कुमार, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व महासचिव मोहन प्रकाश, प्रदेश के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह, चंद्रभान, हेमाराम चौधरी, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सीएम गहलोत पर आरोप लगाने वाले रामेश्वर डूडी, गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल, विश्वेंद्रसिंह, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, खानमंत्री प्रमोद जैन, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, खाघ मंत्री रमेश मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शिक्षामंत्री गोविंद सिंह, श्रम मंत्री टीकाराम जुली, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद, खेल मंत्री अशोक चांदना, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ नेता परसराम मोरिदया, नरेंद्र बुढ़ानिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सांसद गोपल सिंह, रेहाना रियाज, राकेश पारीख और अभिमंयू पुनिया को शामिल किया गया है। 

राजस्थान में जाट बहुल दो सीटों के उपचुनाव के प्रचार में सनी देओल आएंगे 

राजस्थान में विधानसभा की दो सीटों मण्डावा और खींवसर में प्रचार के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में तमाम बड़े नेताओं के साथ ही अभिनेता और सांसद सनी देओल का भी नाम है।

राजस्थान के लोकसभा चुनाव में सनी देओल बाडमेर, जोधपुर सहित कुछ सीटों पर प्रचार के लिए आए थे और युवाओं के उनके प्रति जबर्दस्त क्रेज देखा गया था। उन्होने यहां रोड शो किए थे और लोगों की भारी भीड़ उन शोज में देखने को मिली थी।

अब चूंकि वे पार्टी के सांसद हो चुके हैं, ऐसे में भाजपा उन्हें इस बार विधानसभा उपचुनाव में भी प्रचार के लिए ला रही है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, वे दोनों ही सीटें जाट बहुल मतदाताओ की सीटें हैं। ऐसे में सनी देओल को प्रचार के लिए बुलाने का यह भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में अन्य बड़े  नामों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं।

योगी आदित्यनाथ के प्रति राजस्थान में बड़ा क्रेज देखा जाता है और विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में उनकी सभी सभाएं बहुत सफल रही थी। सूची में मोदी कैबिनेट में शामिल आधा दर्जन से भी अधिक मंत्रियों के साथ ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के व कई आला नेताओं के नाम शामिल हैं।

सूची में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल राजनाथ सिंह, प्रकाश जावडेकर, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल व कैलाश चौधरी का नाम शामिल है। इनमे प्रकाश जावडेकर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में राजस्थान के प्रभारी रह चुके हैं। वहीं, प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारियों में शामिल सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव के साथ ही प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश का नाम शामिल है।

इनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां प्रचार के लिए आएंगे। इनके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, कैलाश मेघवाल, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, रामकुमार वर्मा, नरेंद्र खीचड़, सुमेधानंद सरस्वती का नाम शामिल है।

वहीं, पहली बार विधायक रामलाल शर्मा, निर्मल कुमावत और जोगेश्वर गर्ग को भी इस सूची में जगह मिली है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी के साथ ही हाल ही में भाजपा में शामिल हुए गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का नाम भी शामिल है।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.