Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इसी वर्ष शुरू होगी गोरखपुर एम्स की ओपीडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में कहा कि हम गोरखपुर में इसी वर्ष जुलाई 2018 में एम्स की ओपीडी शुरू कराने का काम करेंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 29 Jan 2018 02:35 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jan 2018 06:24 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इसी वर्ष शुरू होगी गोरखपुर एम्स की ओपीडी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इसी वर्ष शुरू होगी गोरखपुर एम्स की ओपीडी

गोरखपुर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मस्थली गोरखपुर को आज करोड़ों की सौगात देने के साथ ही एक नायाब तोहफा भी दिया। उन्होंने कहा कि हम गोरखपुर में इसी वर्ष जुलाई 2018 में एम्स की ओपीडी शुरू कराने का काम करेंगे।

loksabha election banner

महेसरा पुल पर आयोजित महेसरा पुल के लोकार्पण और मोहरीपुर-जंगल नंदलाल सिंह- रामपुर चक, शेरपुर- सिहोरवा संपर्क मार्ग के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 से यहां की जनता इस सेतु के क्षतिग्रस्त होने से काफी परेशान थी। 2009 में नया सेतु स्वीकृत हुआ पर काम नही हुआ। 2003 से पिछली प्रदेश सरकारों के नकारेपन की वजह से यहां काम नही हुआ। 

उन्होंने कहा कि भारत के विकास में यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 564 करोड़ के राजमार्ग बनवाना शुरू किया है। 3014 करोड़ की लागत से राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है। इससे विकास की नई गाथा लिखने की तैयारी हो रही है। पिछले दस महीने में यूपी में विकास कार्य के होने का अनुभव आपने किया होगा। जिस जिले में मैं जा रहा हूं वहां 700 से 800 करोड़ का काम शुरू करवा रहा हूं। 

प्रदेश के हर जनपद मुख्यालय को हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। भाजपा सरकार आने से पहले हमें गोरखपुर में जनता की समस्या को लेकर आंदोलन करना पड़ता था। हमारी सरकार ने आते ही कहा कि माफिया और अपराधी के लिए प्रदेश में जगह नही है। यदि पिछली सरकार ने भी इस पर काम किया होता तो प्रदेश बदहाल नही होता। हमारी सरकार जनहित से जुड़े किसी काम को करने से पीछे नही हटेगी। गोरखपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र में चल रही योजना का लोकार्पण और शिलान्यास आज और कल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था की दुनिया में आज भारत सबसे तेजी से उभर रहा है।

पुलिस और शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों के लिए काम कर रही है। विकास की सभी योजना इनको ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है। आने वाले दिनों में पुलिस और शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है। बिना किसी भेदभाव के योग्य लोगों को नौकरी मिलेगी। किसी अधिकारी ने अगर भर्ती में बेईमानी की कोशिश की तो जेल भेजने के साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जायेगी।

मुख्यमंत्री जंगल कौड़िया ब्लाक परिसर में पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपति यादव की प्रतिमा का आनावरण व 150 करोड़ की परियोजना क शिलान्यास/लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें जाति के नाम पर जनता को लड़ाकर विकास के रुपये अपने ऊपर खर्च कर रहीं थी। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब पूरा धन जनता के विकास में खर्च हो रहा है।

स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख जंगल कौड़िया बृजेश यादव की मांग पर मुख्यमंत्री ने ब्लाक मुख्यालय पर महंत अवेद्यनाथ के नाम पर डिग्री कॉलेज, खेलकूद के लिए स्टेडियम और पूर्व प्रमुख रामपति यादव के नाम पर आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा की। डीएम को उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम प्रधान से बात कर जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही प्रस्ताव शासन को भेजें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.