Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण बदहाल थे किसान

सीएम योगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी ग्राम पंचायतों में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) खोलना है। वर्तमान में 352 एफपीओ चल रहे हैं। इनके जरिये कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 09:44 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 09:44 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण बदहाल थे किसान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण बदहाल थे किसान

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी ग्राम पंचायतों में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) खोलना है। पहले चरण में प्रदेश के सभी 823 विकास खंडों में, दूसरे चरण में आठ हजार से अधिक न्याय पंचायतों में और तीसरे चरण में सभी 60 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में एफपीओ खोले जाएंगे। वर्तमान में 352 एफपीओ चल रहे हैं। इनके जरिये कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित प्रगतिशील किसानों के सम्मेलन में कहा कि पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण किसान बदहाल थे। किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे। खेती से किनारा कर रहे थे। दो साल में हम प्रदेश में काफी हद तक बदलाव लाने में सफल रहे। बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत आलू किसानों को राहत दी। रिकार्ड मात्रा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान, गेहूं की खरीद कर 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पैसा भेजा गया। किसान मानधन योजना के तहत अब तक करीब 1.83 करोड़ किसानों के खाते में 11594.18 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।

योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में गन्ना किसानों का भुगतान रुका था, मिलें बंद हो रहीं थीं और बेची जा रही थीं। हमने रिकॉर्ड 82 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया। नई चीनी मिलें खोली। आज 116 के बजाय 121 चीनी मिलें चल रही हैं।

अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान और गेंहू की रिकार्ड खरीद हुई। गन्ना किसानों को रिकार्ड भुगतान हुआ। दो साल से लगातार प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में देश में नंबर एक बना हुआ है। प्रदेश की कृषि विकास दर 11.5 फीसद की रिकॉर्ड दर पर है। कार्यक्रम में मंत्री सुरेश राणा, राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद कौशल किशोर, हरीश द्विवेदी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

देश के किसान व सीमा पर जवान को करना होगा मजबूत : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन और किसानों की आय बढ़ी है। भारत का दिल गांव में बसा है। जब तक गांव के लोग मजबूत नही होंगे, तब तक देश समृद्ध नही हो सकता है। हमें देश के किसान और सीमा पर जवान को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने यूपी की तस्वीर व तकदीर बदलने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि यूपी की जमीन उपजाऊ है और यहां पर्याप्त जल संसाधन है। इसके बावजूद किसानों को प्राकृतिक आपदा जैसे अतिवृष्टि, बाढ़, सूखा आदि झेलना पड़ता है। ऐसी समस्या से निपटने के लिए कृषि के आयाम बदलने होंगे। किसानों को मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, दुग्ध उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण आदि पर ध्यान देना होगा। उत्पादक संगठनों को ग्राम स्तर पर मजबूत कर हम दुनिया में अपनी कृषि का बाजार बना सकते हैं। इससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

छह नई परियोजनाओं का शिलान्यास

इस मौके लोकसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने अमरोहा के कृषि विज्ञान केंद्र के साथ ही हरदोई एवं बाराबंकी के पांच किसान कल्याण केंद्रों का शिलान्यास भी किया।

इन्हें मिला सम्मान

कृषक उत्पादक संगठनों में ममता वाजपेयी, नम्रता पांडेय, अभिषेक पांडेय, राजेश साहू, राजकुमार राय, राजेश पाठक, राज प्रताप सिंह, विकास पुरी, वेदव्यास सिंह, अरुण कुमार और रामबहोरे पाठक को स्वीकृति पत्र व डमी चेक दिया गया। साथ ही सम्राट सिंह, मनोज कुमार, सुबोध कांत मिश्र, शशिकांत पांडेय, डॉ. कामिनी सिंह, हेमंत द्विवेदी, कैलाश कुमार, बलराज सिंह और राम द्विवेदी को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.