Move to Jagran APP

CM मनोहरलाल ने पेश किया 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड, कहा- बेरोजगार विपक्ष कर रहा अनर्गल बातें

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने अपनी सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उनके साथ डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भी मौजूद थे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 05:43 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 09:10 PM (IST)
CM मनोहरलाल ने पेश किया 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड, कहा- बेरोजगार विपक्ष कर रहा अनर्गल बातें
CM मनोहरलाल ने पेश किया 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड, कहा- बेरोजगार विपक्ष कर रहा अनर्गल बातें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने आज भाजपा-जजपा सरकार (BJP-JJP government) के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्‍होंने अपनी सरकार के 100 दिन के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया। उनके साथ उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर मनोहरलाल ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष का सरकार के काम शुरू नहीं करने के जुमले का इस्‍तेमाल  कर रहा है। दरअसल विपक्ष बेरोजगार हो गया है और इसी कारण अनर्गल बातें कर रहा है।

loksabha election banner

डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला व बिजली मंत्री के संग सरकार के कामकाज का दिया ब्‍यौरा

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने यहां पत्रकार सम्‍मेलन में भाजपा-जेजेपी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर कामकाज का विवरण दिया। उन्‍होंने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार को सौ दिन पूरे हो गए हैं और हम राज्‍य को विकास के पथ पर अग्रसर करने का काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते सरकार के 100 दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड देने में कुछ विलंब हुआ।

सीएम मनोहरलान ने कहा कि 100 दिन के अंदर हमने पहले वाली गति से काम किया और कई उल्‍लेखनीय कदम उठाए। विपक्ष का जुमला रहा है कि अब तक सरकार ने काम करना शुरू नहीं किया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए झूठी बातें कर रहा है। वास्‍तव में हरियाणा में विपक्ष बेरोजगार हो गया है।

उन्‍होंने कहा कि अगर कोई दूसरी बार मुख्यमंत्री बनता है तो उसको कामकाज के कारण्‍ जनता का समर्थन मिलता है। हमारे पास हमारे पास साढ़े पांच साल काम करने का रिकार्ड है और इस काम को हमने 100 दिनों में बढ़ाया है। भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा के लोगों के कल्‍याण और विकास के प्रति समर्पित है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे। राज्‍य सरकार का बजट समग्र और सभी वर्ग के हितों को ध्‍यान में रखकर तैयार होगा। बजट में पहली बार स्टॉक होल्डर्स से भी राय ली जा रही है। अब तक बजट को लेकर छह बैठक हो चुकी है। यह पहली बार होगा कि विधानसभा में प्री बजट चर्चा होगी।

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने इस अवसर पर अपनी सरकार के 100 दिनों के काम का ब्‍योरा दिया और इसके साथ ही सरकार के लक्ष्‍य के बारे में भी बताया।

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल द्वारा दिए गए कामकाज का ब्‍यौरा-

1. हर विधायक के लिए क्षेत्र के विकास के लिए पांच करोड़ की घोषणा।

2. गांवों की सीमा में शराब की बिक्री का नहीं करने फैसला। कुल 872 गांवो में नहीं खुलेंगे शराब ठेके।

3. किसान एग्रो बिजनेस में अपने फार्म खोल सकते हैं। अब एग्रो इंडस्ट्री में बिजली सस्ती देंगे।

4. अकुशल श्रमिकों को 75 फीसदी रोजगार का फैसला किया।

5. अदालतोें में हिंदी भाषा के काम के लिए उठाया गया कदम।

6. अनुसूचित जाति के विद्याथियों को स्‍नातकोत्‍तर ( पीजी लेवल) तक आरक्षण का लाभ।

7. राजस्व विभाग के पहले मंगलवार को सभी अधिकारी लोगों के केसों की सुनवाई करेंगे।

8. नई योजनाएं शुरू कींं। जल जीवन मिशन- हर घर में नल योजना 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य।

9. छात्रों को फ्री पुस्तक की सुविधाएं।

10. किसानों के लोए पशु क्रेडिट कार्ड सुविधा।

11. ग्रामीण इलाकों में लाल डोरा के तहत किसानों को उनका मालिकाना हक। पूरे प्रदेश में लागू होगा।

12. किसान को सब्जी मंडी, शुगर मिलों में सस्ता भोजन की सुविधा शुरू की।

13. हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम को लागू किया, 66 बसें शुरू, 33 आनी हैं।

14. खनन क्षेत्र में 'ई रवाना स्कीम' और ई डीलिंग सेवा शुरू की है। खनन में जनवरी में 85 करोड़ का रेवेन्यू आया।

15. करीब 450 वाहनों को अवैध रूप से चलने पर पकड़ा गया।

16. नई अनुकंपा (एक्सग्रेसिया) प्रणाली शुरू की। इसके तहत 52 साल से पहले कर्मचारी की मौत होती है तो परिजन को नौकरी मिलेगी।

17. परिवार का कार्ड बनाने के लिए व्यवस्था शुरू की है। हर परिवार का पहचान कार्ड बनेगा। सरकारी योजनाओं का लाभ इसके जरिये मिलेगा।

18. मुख्यमंत्री परिवार योजना का आज से शुभारंभ, 1.80 हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा, 6 हजार रुपये मिलेंगे। 2-2 हजार के हिसाब से आज सभी खातों में 4 हजार पहुंच जाएंगे, मार्च में तीसरी किश्त।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: मनोहर का ऐलान- उद्योगों में 75 फीसद अकुशल कर्मचारी अब हरियाणा के होंगे, सख्‍ती से करेंगे लागू

यह भी पढ़ें: सात स्‍कूली बच्‍चों ने हरियाणा सरकार से जीती जंग, School building के लिए HC में लड़े नौनिहाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.