Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़: सड़कों का जाल बिछाने के लिए गडकरी ने खोला 40 हजार करोड़ का खजाना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, यहां पर सड़कोें का जाल बिछाने व परिवहन सुविधा को और बेहतर करने बीते चार साल में जो काम हुआ वह आज तक नहीं हुआ था।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 09:23 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 09:25 PM (IST)
छत्तीसगढ़: सड़कों का जाल बिछाने के लिए गडकरी ने खोला 40 हजार करोड़ का खजाना
छत्तीसगढ़: सड़कों का जाल बिछाने के लिए गडकरी ने खोला 40 हजार करोड़ का खजाना

भिलाई। चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में सड़कों के लिए 40 हजार करोड़ की नई परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए जो मांगा गया, मैंने दिया। कुछ और बचा है तो वो भी मांग लो डॉक्टर साहब। समारोह में उन्होंने 4,251 करोड़ रुपये की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग और फ्लाईओवर का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया।

loksabha election banner

भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र के चरोदा स्थित दशहरा मैदान में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा शिलान्यास व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। गडकरी इसमें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

Image result for Gadkari in Chhattisgarh

हजारों करोड़ की सौगात देते हुए इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 शहरों में बायपास बनने के बाद यहां की पुरानी भीतरी सड़कों का डामरीकरण, रायगढ़-धर्मजयगढ़ के बीच नई सड़क, सीआरटी की पांच सड़क सहित राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, जगदलपुर और लखनपुर में भी सड़कों का जाल बिछेगा। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू सहित सांसद अभिषेक सिंह व कई विधायक मौजूद रहे।

मंत्री नितिन गड़करी ने आरंग-सरायपाली मार्ग लागत 1472 करोड़, रायपुर-दुर्ग फोरलेन का चौड़ीकरण लागत 48 करोड़ का लोकार्पण किया। वहीं फोरलेन पर चार फ्लाई ओवर, रायपुर टाटीबंध जंक्शन पर फ्लाई ओवर एवं रायपुर दुर्ग के बीच नए बनने वाले बायपास के लिए शिलान्यास किया। इन तीनों योजनाओं की कुल लागत 2719 करोड़ है।

समारोह के दौरान चुनावी रंगत भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उद्बोधन में नजर आई। उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ का अहम स्थान है। यहां पर सड़कोें का जाल बिछाने व परिवहन सुविधा को और बेहतर करने बीते चार साल में जो काम हुआ वह आज तक नहीं हुआ था। 35 हजार करोड़ के काम अब तक हुए हैं। केंद्र की सरकार गांव, गरीब और किसान के हितों को समझती है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.