Move to Jagran APP

Bihar Lok sabha Election 2019 Phase 5: पांच सीटों पर 58% पड़े वोट, 82 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत EVM में कैद

Bihar Lok sabha Polls 2019 Phase 5 पांचवें चरण का मतदान संपन्‍न हो गया। इस चरण में पांच सीटों के लिए 58 परसेंट वोट पड़े। 82 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत इवीएम में कैद हो गई।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 07:27 AM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 11:36 PM (IST)
Bihar Lok sabha Election 2019 Phase 5: पांच सीटों पर 58% पड़े वोट, 82 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत EVM में कैद
Bihar Lok sabha Election 2019 Phase 5: पांच सीटों पर 58% पड़े वोट, 82 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत EVM में कैद

जागरण टीम, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण खत्‍म हो गया। इस चरण में 57.86 परसेंट वोट पड़े। पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफरपुर, सारण व हाजीपुर में मतदान हुआ। इन पांच सीटों पर मतदान खत्‍म होने के साथ ही कुल 82 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत इवीएम में कैद हो गयी। इस चरण में सबसे ज्‍यादा मुजफ्फरपुर में 61.30 परसेंट और सबसे कम मधुबनी में 55.50 परसेंट मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

prime article banner

इनकी किस्‍मत ईवीएम में कैद
पांचवें चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय, रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस, भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायाण यादव के बेटे अशोक कुमार यादव, पूर्व मुख्‍यमंत्री केदार पांडेय के पोते शाश्‍वत केदार समेत 82 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत इवीएम में कैद हो गई है। इनके अलावा 
जदयू के सुनील कुमार पिंटू, राजद के अर्जुन राय, भाजपा के अशोक यादव, राजद के बद्री पूर्वे, कांग्रेस के बागी शकील अहमद, भाजपा के अजय निषाद, वीआइपी से राजभूषण चौधरी, भाजपा के राजीव प्रताप रुडी, राजद के शिवचंद्र राम आदि की भी किस्‍मत ईवीएम में कैद हो गई। 23 मई को पता चलेगी कि किनकी किस्‍मत चमकी और कौन मायूस हुआ।  

वोट प्रतिशत में इजाफा
उधर निर्वाचन आयोग के अनुसार पांचवें चरण में सीतामढ़ी में 56.90, मधुबनी में 55.50, मुजफ्फरपुर में 61.30, सारण में 58 तथा हाजीपुर में 57.72 परसेंट वोटिंग हुई। पिछले साल इन सीटों पर क्रमश:  56.87, 51.77, 60.86, 54.94 तथा 54.03 लोगों ने वोट डाले थे।  

सारण में युवक ने तोड़ी ईवीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारण के बूथ संख्या 131 पर मतदान करने आए एक युवक ने पहले जमकर हंगामा किया और फिर अचानक ईवीएम को उठाया और जमीन पर पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ईवीएम तोड़ने के बाद अधिकारियों ने ईवीएम को बदल दिया। तब जाकर वहां मतदान शुरू हुआ।

 Bihar Lok sabha Election 2019 Phase 5 Live Updates:

06.15 PM: पांचवें चरण के समापन के बाद पांच सीटों पर कुल 57.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सीतामढ़ी में 56.90%, मधुबनी में 55.50%, मुजफ्फरपुर में 61.30%, सारण में 58.00% तथा हाजीपुर में 57.72% मत डाले गए।

05.15 PM: शाम पांच बजे तक पांच सीटों पर कुल 52 प्रतिशत मतदान डाले गए थे। सीतामढ़ी में 53.40%, मधुबनी में 52.00%, मुजफ्फरपुर में 56.38%, सारण में 51.00%, हाजीपुर में 52.00% मत डाले गए थे। 

04.12 PM: अपराह्न चार बजे तक पांच सीटों पर कुल 48.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीतामढ़ी में 47.00%, मधुबनी में 48.75%, मुजफ्फरपुर में 48.65%, सारण में 47.00% तथा हाजीपुर में 51.00% मत डाले गए थे।

03.40 PM: पांचवें चरण के साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 339 तथा 340 पर भी पुनर्मतदान कराया गया।   

03.20PM:
अपराह्न तीन बजे तक पांच सीटों पर कुल 44.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीतामढ़ी में 44.60%, मधुबनी में 42.65%, मुजफ्फरपुर में 44.71%, सारण में 46% तथा हाजीपुर में 43.60% मत डाले गए थे।

03.05PM: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सोनपुर सबलपुर में कुछ दबंगों ने कमजोर वर्ग के वोटरों को वोट देने से रोक दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी वहां पहुंच गया, बावजूद डर के मारे वोटर लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे। बाद में मामला शांत हुआ।

02.10PM: दो बजे तक कुल 40.24 % मतदान हुआ था। इसमें सीतामढ़ी में 42.50 %, सारण में 44 %, मधुबनी में 36.25 %, हाजीपुर में 40.02 % तथा मुजफ्फरपुर में 38.42 % मतदान हुआ था।

01.10PM: अपराह्न एक बजे तक छिटपुट घटनाओं के बीच कुल 32.24% मतदान हुआ था। सीतामढ़ी में 32%, मधुबनी में 29.50%, मुजफ्फरपुर में 34.04%, सारण में 36% और हाजीपुर में कुल 30% मतदान हुआ था।

12.25PM: दोपहर 12 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 26.19% रहा था। सीतामढ़ी में 25%, मधुबनी में 25.85%, मुजफ्फपुर में 26.28%, सारण में 29% और हाजीपुर में 25% प्रतिशत वोट पड़ा। 

11.30AM: 11 बजे तक मतदान प्रतिशत कुल 20.98% रहा। सीतामढ़ी में 21%, मधुबनी में 18.25%, मुजफ्फरपुर में 22.50%, सारण और हाजीपुर में 21% मतदान हुआ था। 

10.05AM: सुबह 10 बजे तक कुल 15.02 % मतदान हुआ था। सीतामढ़ी में 15 %, सारण में 17 %, मधुबनी में 13 %, हाजीपुर में 16 % तथा मुजफ्फरपुर में 14.10 % तक मतदान हुआ था।

09.15AM: बिहार में पांचवें चरण का चुनाव, सुबह 9 बजे तक कुल 8.95 % मतदान हुआ था। सीतामढ़ी में 7.2%, मधुबनी में 9.2%, सारण में 13%, हाजीपुर में 9% और मुजफ्फरपुर में 6.35% मतदान हुआ। 

08.05AM: पांचवें चरण के पहले घंटे में कुल 3.85 % मतदान हुआ था। सीतामढ़ी में 5 %, मधुबनी में 2.5 %, सारण में 4.25 %, हाजीपुर में 4 %, और मुजफ्फरपुर में 8 बजे तक 3.5 % मतदान हुआ था।

07.10AM: हाजीपुर विस क्षेत्र में नित्यानंद राय ने वोट किया था। उन्‍होंने कर्णपुरा गांव में 260 बूथ संख्या पर किया मतदान। उजियारपुर से एनडीए के प्रत्याशी हैं नित्यानंद राय।

चुनाव आयोग ने की थी पूरी तैयारी

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार मतदान से जुड़े कर्मचारी, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य की पुलिस की मतदान वाले जिलों में प्रतिनियुक्ति की गयी थी।

उन्होंने बताया कि पांचवें दौर के मतदान के लिए 8899 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें सीतामढ़ी में 1776, मधुबनी में 1837, मुजफ्फरपुर में 1748, सारण में 1711 एवं हाजीपुर में 1827 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक हुआ। 

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए 65,000 कार्मियों के साथ 4349 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की थी। कुल 400 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।। वैशाली और सारण के दियारा इलाके में घुड़सवार और नाव से गश्त की गयी। वहीं मतदान के दौरान लगभग 12,000 गाडिय़ों का प्रयोग किया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.